Bhadohi

Dec 24 2023, 17:49

बढ़ाएं जाएंगे और नौ केंद्र,जिले में 102 परीक्षा केंद्र लगभग तय

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की तस्वीर करीब - करीब साफ हो चुकी है। परिषद के अंतिम सूची में प्रस्तावित 93 केंद्रों में 14 विद्यालयों को केंद्र के लिए प्रस्तावित किया गया है। जिससे केंद्रों की संख्या 93 से बढ़कर 102 हो जाएगी। डीएम की मुहर लगते ही केंद्र फाइनल हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की की ओर से फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 24 नवंबर को 93 केंद्रों की अंनतिम सूची जारी की गई।

जरुरी संसाधनों की कमी के कारण सात राजकीय विद्यालयों को पहले ही सूची से बाहर कर दिया गया। 93 केंद्रों को लेकर विभिन्न विद्यालयों की तरफ से कुल 126 आपत्तियां शिक्षा विभाग के पास आई। जिसमें छात्र - छात्राओं के केंद्रों की दूरी एवं आवंटन का मामला, पूर्व में क‌ई साल तक केंद्र जैसी शिकायतें शामिल रहें। प्रस्तावित केंद्रों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 12 अधिकारियों टीम लगाई गई। टीम ने 41 स्कूलों की जांच कर आख्या भी सौंप दी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय विद्यालयों समेत कुल 14 ऐसे स्कूलों को केंद्र की सूची से हटा दिया गया। जहां जरुरी संसाधनों में कमी पाई गई, जबकि पूर्व के वर्ष में केंद्र बनने वाले करीब 23 विद्यालयों को शामिल किया गया। जिससे कुल नौ केंद्र बढ़कर 93 से 102 कर दिया। जिन केंद्रों पर छात्राओं को समस्या दिखी, उनको नजदीक प्रस्तावित कर दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि जिला स्तरीय समिति के समक्ष 102 केंद्रों की सूची भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी के लिए अनुमोदन के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। बताते चलें कि 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 56 हजार छात्र - छात्राएं शामिल होंगे।

Bhadohi

Dec 24 2023, 12:45

टोल प्लाजा पर खड़ी कार में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, पुत्र की मौत, पिता घायल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा पर खड़ी कार में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार युवक रविराज गांधी 29 वर्ष की मौत हो गई, जबकि उसके पिता स्वर्णजीत सिंह 50 वर्ष निवासी कानपुर घायल हो गए।

घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ट्रक सहित टोलकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के बारे में बताया जाता है कि स्वरुप नगर, कानपुर निवासी स्वर्णजीत सिंह अपने पुत्र रविराज गांधी के साथ अपने ग्लैस्टर एमजी कार से वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन हेतु जा रहे थे।

कार लाला नगर टोल प्लाजा पर पहुंची, जहां फास्टैग रिचार्ज न होने के कारण रवि राज गांधी कार खड़ी कर नीचे उतरकर फास्टैग रिचार्ज कराने लगा। इसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की तरफ आलू लाद कर तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया। कार के बगल खड़ा युवक ट्रक के नीचे आ गया, दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं कार में बैठे स्वर्णजीत सिंह मामूली रूप से जख्मी हो गए। टक्कर से कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद घबराकर भाग रहे ट्रक चालक को टोलकर्मियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में लिया है वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था, पिता का कानपुर में व्यापार करते हैं।

Bhadohi

Dec 23 2023, 17:43

पुलिस एवं आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता, 70 लाख के अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए कल निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में गोपीगंज थाना पुलिस एवं आबकारी की टीम में चेकिंग के दौरान अमवा माफी फ्लाई ओवर के पास कंटेनर में लदे 70 लाख की 804 बेटी अवैध शराब के साथ चार अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है।

तस्कर पंजाब से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक में गोपीगंज थाने में कि कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दिए।

बता दे की पुलिस अधीक्षक निर्देश पर लगातार जनपद पुलिस एवं आबकारी की टीम अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में बीती रात करीब 11:55 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड अमवा माफी फ्लाईओवर के पास एक कंटेनर में 70 लाख की कीमत की 804 पेटी शराब लेकर जा रहे चार अंतर्राज्यीय

तस्करों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं , जो पंजाब से सस्ती दामों पर शराब लेकर बिहार राज्य में बेचने का काम करते थे । जिसे गोपीगंज पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभियुक्त सुनील ,ओम प्रकाश ,दयाराम एवं विनीत कुमार कंटेनर में शराब भरकर बिहार ले जा रहे थे जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ विधि कार्रवाई कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹25000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी कार्य की सराहना किया।गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। और उस गिरोह के सरगना सुनील कुमार हैं। जिनके नेतृत्व में हम सभी लोग पंजाब से सस्ती दामों पर शराब खरीद कर बिहार में अच्छे दामों पर बेचकर उससे मिलने वाले पैसे को आपस में बंटवारा कर लेते थे। और उसे अपने दुनियाबी खर्च पर इस्तेमाल करते थे। आज भी हम सभी लोग शराब बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

Bhadohi

Dec 23 2023, 17:35

क्रिसमस की तैयारियां शुरू, बाजारों में उपहार दुकानों में रही खरीदारों की भीड़,केक व चॉकलेट बच्चों को खूब भा रहे

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- 25 दिसंबर को क्रिसमस सडे मनाने के लिए जिले के नगरीय क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर है। क्रिश्चियन पद्धति के स्कूलों की अधिकता होने से बच्चों में इसके प्रति रुझान भी बढ़ रहा है। इसलिए इसे भुनाने के लिए इससे जुड़े खिलाने, उपहार आदि बाजार में उतार दिए गए हैं। कालीन नगरी के शहरी क्षेत्रों में क्रिसमस डे मनाने के लिए सांता क्लॉज के लाल दाढ़ी युक्त पोशाक रेडीमेट बिक रहे हैं। इसको लेकर बच्चों में खासा आकर्षण बढ़ रहा है। इससे अलावा इससे जुड़े बिक रहे उपहारों को लेकर भी बच्चों में उत्सुकता है। चाकलेट,केक आदि खाद्य सामग्री भी अच्छे दामों में बिक रहे हैं।

पहले जिले में इस तरह से क्रिसमस डे का आकर्षक कम रहता था। लेकिन जब से क्रिश्चियन पद्धति के स्कूलों की तादाद बढ़ी है। ऐसे में लोग बच्चों को इन्हीं स्कूलों में पढ़ाना अपना एक सम्मान समझते हैं। तो बच्चो में भी वहां के संस्कृत रीति रिवाज, परंपरा सीखने में मदद मिलती है। इसलिए उनका आकर्षक भी इस तरफ बढ़ा है। पर्व को लेकर लोगों उत्साह नजर आ रहा है। रविवार और सोमवार को दो दिनों का अवकाश होने पर भी इसका मजा दो गुना हो जाएगा। ऐसे में बच्चों व महिलाओं ने तैयारियों व खरीदारी तेज कर दी है। इस अवसर को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Bhadohi

Dec 23 2023, 17:33

*पुलिस कर्मियों पहली बार गलती का हवाला देकर कोर्ट से मांगी माफी, मिली एक साल की कारावास सजा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साबिहा खातून की अदालत ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों और चोर को एक-एक साल कारावास और दो-दो हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। दो साल पूर्व मेडिकल परीक्षण के दौरान शातिर चोर पुलिस की अभिरक्षा से भदोही के एमबीएस अस्पताल से फरार हो गया था। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया।

अभियोजन के मुताबिक 28 सितंबर 2021 को भदोही कोतवाली के दो आरक्षी शातिर चोर नेहाल उर्फ वीरू का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल लेकर गए। जहां मेडिकल परीक्षण के दौरान मोटरसाइकिल चोर चकमा देकर फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस जवान कांस्टेबल दुर्ग विजय कुमार निवासी भुड़कुड़ा गाजीपुर और कांस्टेबल अरूण उदैनिया निवासी चंद्रनगर उरई जालौन के खिलाफ भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। जहां दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच बहस हुई।

आरक्षियों ने कोर्ट के समक्ष पहली गलती होने पर माफी की मांग भी की। दोनों पक्षों के तर्क एवं बहस सुनने के बाद न्यायाधीश साबिहा खातून ने लापरवाही का दोषी मानते हुए आरक्षियों को एक-एक साल और चोर को भी एक साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि यह अपराध की प्रकृति गंभीर है। ऐसी स्थिति में परीविक्षा का लाभ देना न्याय संगत नहीं है। यह जानकारी सहायक अभियोजन अधिकारी हेमेंद्र कुमार ने दी है।

Bhadohi

Dec 23 2023, 17:32

*बिकने लगी लाई गट्टा व ढुंढा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मकर संक्रांति त्यौहार की तैयारी शुरू हो गई है। दुकानों पर लाई - गट्ठा, चिवड़ा व गुड़ - खाड़ की बिक्री हो रही है। रेडीमेड ढुंढा - ढुंढी, बेसन लड़ूं,तिल- गुड़ व बदामपट्टी बिक रही है। वहीं पतंग उड़ानें व लूटने में बच्चे मशगूल नजर आ रहे हैं। बाजार तिल - गुड़ की खुशबू से गमक रहा है।

गांव में कराहा पर गन्ना का रस पकाकर खाड़ बनाया जा रहा है। त्यौहार को लेकर उत्साह है। भदोही, शहर, ज्ञानपुर नगर, खमरिया,औराई, घोसिया, गोपीगंज, जंगीगंज व महराजगंज समेत हर छोटी- बड़े दुकानों पर भीड़ में भीड़ है। सुबह आठ बजते ही दुकान के बाहर लाई - चिवड़ा का बोरा गिरना शुरू हो जाता है।

Bhadohi

Dec 23 2023, 17:31

*गंदगी से लोगों में आक्रोश*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर में गंदगी की भरमार है। हर तरफ कचरे का अंबार दिखता रहता है।नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा कर रहें। इसको लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि यदि सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो इलाके के लोग विरोध करेंगे।

Bhadohi

Dec 23 2023, 17:30

1914 में टेंट में शुरू हुआ था चर्च, अब हो गया भव्य, प्रार्थना के लिए पूरे जिलों से आते हैं मसीही समाज के लोग

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- गोपीगंज नगर के पड़ाव क्षेत्र में मिशन कंपाउंड में स्थापित चर्च सैकड़ों पुराना है। चर्च का सफर टेंट में शुरू हुआ था। समय बीतने के साथ चर्च का स्वरूप बदलता गया। जिससे प्रार्थना करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई। क्रिसमस के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों के साथ अन्य लोगों का भी जमावड़ा लगा रहता है।

आजादी के पहले गोपीगंज के कंम्पाउंड में तीन ईसाई परिवार के लोग रहते थे। इसाई समुदाय के लोग शुरू में टेंट आदि लगाकर प्रार्थना करते थे व क्रिसमस मनाते रहे। गोपीगंज पड़ाव निवासी सुनील डेनियल ने बताया कि 1914 में मिट्टी की दीवार खड़ी कर चर्च का निर्माण कराया गया। इससे बाद यहां प्रार्थना और अन्य आयोजन भी होने लगा। हर साल क्रिसमस के अवसर पर यहां उत्सव का आयोजन होने के साथ - साथ प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना सभा का भी आयोजन होता है। जहां न सिर्फ जिले के बल्कि प्रयागराज के ईसाई समुदाय के लोग भी आते हैं।‌

सीएन‌एन लखनऊ से संबद्ध गोपीगंज चर्च का नवीनीकरण 2009 में कराया गया। नगर के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ इनायत मसीह व दो अन्य परिवार के लोग समय - समय पर धार्मिक आयोजन किया करते थे। 25 दिसंबर प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर प्रयागराज से ईसाई समुदाय से जुड़े पादरी के सानिध्य में प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

Bhadohi

Dec 22 2023, 18:13

पांच केंद्रों पर आक्सीजन प्लांट , कहीं लगे जाले तो कहीं चलाने के लिए डीजल नहीं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में कोरोना मामलों फिर सामने आने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में लगे आक्सीजन प्लांटों की ओर सभी का ध्यान चला गया है। लेकिन इन दिनों ये शो पीस बने हैं। लापरवाही का आलम यह है कि आधिकारों ने एक सप्ताह पहले माॅक ड्रिल कर जिला आक्सीजन प्लांट की हकीकत जानी थी, वह भी आक्सीजन प्लांट तकनीकी खामियों के कारण खराब है। जिसकी मरम्मत चल रही है।

 कोरोना महामारी के दौर में आक्सीजन की किल्लत के चलते शासन की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन प्लांट लगाए गए। सांसद, विधायक, और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन प्लांट लगाए गए। जिसमें सुरियावां, सीएचसी,भदोही एल- टू,डीघ सीएचसी,औराई सीएचसी और जिला अस्पताल शामिल हैं। 

पर इसमें क‌ई केंद्रों पर मकड़ी के झाले तक लगे रहे, जबकि अधिकारियों का दावा है कि आक्सीजन प्लांट हर दिन एक से दो घंटे तक चलाया जाता है। इसके इतर पड़ताल के जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखी। 

क‌ई सीएचसी पर डीजल के अभाव में आक्सीजन प्लांट हर दिन नहीं चलाया जाता है। एक सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि डीजल की व्यवस्था नहीं है, इसके कारण हर दिन प्लांट स्टार्ट नहीं किया जाता है। 15-20 दिन में एक दिन चलाया जाता है। इसके अलावा सुरियावां सीएचसी खराब हालत में मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार मरम्मत होती ही एक सप्ताह बाद फिर खराब हो जाता है।एक सप्ताह पहले माॅक ड्रिल का प्लांट की स्थिति देखी गई। इसके बाद प्लांट खराब हो गया।

पांच आक्सीजन प्लांट विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए थे। सुरियावां में तकनीकी समस्या थी,उसे भी सही कर लिया गया है। हर दिन आक्सीजन प्लांट चालू किया जाता है।अजीत पाठक,जिला संक्रामक रोग अधिकारी भदोही।

Bhadohi

Dec 22 2023, 17:53

दैनिक जीवन में मोटे अनाजों का उपयोग कर जनमानस रहे निरोग-जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी

भदोही। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अन्न मिलट्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर किसानों को जागरूक करने हेतु विभिन्न सम्बन्धित विभागों-उद्यान विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, द्वारा लगाये गये स्टॉल का जिला पंचायत अध्यक्ष ने अवलोकन कर इन सभी विभागों के स्टॉलों से किसान बन्धुओं को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कृषकों को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों के समग्र विकास के लिए समर्पित है।

उन्होंने प्राकृतिक खेती से होने वाले पर्यावरणीय व मानवीय लाभों पर प्रकाश डाला, साथ ही किसान भाईयों को नगदी फसलों जैसे मसरूम उत्पादन आदि की खेती के लिए सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अभी प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के पीएम किसान सम्मान निधि खाता धारकों के खाते में रबी फसलों की बुवायी हेतु 2000 रुपए की सहायता राशि भेजी गयी है। उन्होंने श्रीअन्न मिलट्स की उपयोगिता के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक किया।

साथ ही स्थानीय उत्पादन संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना किया। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में जैविक/प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए नवाचार तकनीकों पर बल दिया।उप कृषि निदेशक डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि किसान दिवस किसानों की समस्याओं एवं विभागीय जानकारी देता है।

उप कृषि निदेशक द्वारा संचालित योजनाओं कृषि यंत्रीकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, कृषि निवेश, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र कृषक जिनका ई-केवाईसी न हुआ हो, वे कृषक सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर ई-केवाईसी जरूर करा लें।

जिन कृषकों के स्टेट्स में पीएफएमएस रिजेक्टेड वाले कालम के सामने खाते को आधार से लिंक अथवा एनपीसीआई सीडिंग हेतु बैंक से सम्पर्क करना लिखा हो वे कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाते को आधार से लिंक एवं एनपीसीआई पोर्टल पर आधार/खाता की सीडिंग करा लें।

कृषक परीक्षण, राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन एडीएल ऑयल शीड्स योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय तिलहन मेला, कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम दो दिवसीय जनपद स्तरीय श्रीअन्न मिलेट्स मेला का किया गया आयोजन।

किसान मेला में ड्रोन से नैनो रासायनिक उर्वरको का छिड़काव करके किसानों को लाईव दिखाया गया। इसके प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया। इसको देखने के लिए किसानों में हर्षोउल्लास के साथ ड्रोन उर्वरकों का छिड़काव देखने के लिए उत्साहित रहे।