26 दिसंबर को लगेगा जॉब कैंप:100 लोगों को मिलेगा रोजगार, 12 हजार 500 से लेकर 15 हजार 500 तक मिलेगी सैलरी

बेगूसराय में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। रोजगार कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों में काम दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर श्रम संसाधन विभाग द्वारा बेगूसराय जिला नियोजनालय में 26 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा।

सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लगने वाले इस जॉब कैंप में 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेरोजगार भाग ले सकते हैं, जहां कि इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से दिए जाने वाले काम के संबंध में जानकारी लेकर आवेदन और बायोडाटा जमा करेंगे। इस जॉब कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना हर हाल में अनिवार्य है।

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी वेलस्पॉन इंडिया लिमिटेड श द्वारा ट्रेनिंग ऑपरेटर के पोस्ट पर आठवीं पास से लेकर आईटीआई तक के एक सौ बेरोजगारों को चयन कर गुजरात में काम करने का मौका मिलेगा।‌ यह जॉब कैंप 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार के लिए है। चयनित को 12500 से लेकर 15500 वेतन के साथ रहने और खाने की भी सुविधा मिलेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

6 कुख्यात पर इनाम घोषित:पुलिस को जानकारी देने वाले को दिया जाएगा 3 लाख का इनाम, ये नंबर भी जारी

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय जिला के टॉप-10 लिस्ट में शामिल छह कुख्यात वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा किया है। दो साल की वैद्यता के लिए इस पुरस्कार राशि की घोषणा किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कोई भी आम नागरिक या पुलिसकर्मी जो इन फरार अपराधियों के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करेंगे, उन्हें यह पुरस्कार की राशि दी जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। मुख्यालय के नंबर-14432, हमारे नंबर- 9431800011, एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर-7643992468 एवं कंट्रोल रूम नंबर 06243-230200 पर जानकारी दी जा सकती है।

6 कुख्यात पर इनाम घोषित:पुलिस को जानकारी देने वाले को दिया जाएगा 3 लाख का इनाम, ये नंबर भी जारी

बेगूसराय7 घंटे पहले

पुलिस ने इन बदमाशों पर 3 लाख का इनाम रखा है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने इन बदमाशों पर 3 लाख का इनाम रखा है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय जिला के टॉप-10 लिस्ट में शामिल छह कुख्यात वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा किया है। दो साल की वैद्यता के लिए इस पुरस्कार राशि की घोषणा किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कोई भी आम नागरिक या पुलिसकर्मी जो इन फरार अपराधियों के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करेंगे, उन्हें यह पुरस्कार की राशि दी जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। मुख्यालय के नंबर-14432, हमारे नंबर- 9431800011, एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर-7643992468 एवं कंट्रोल रूम नंबर 06243-230200 पर जानकारी दी जा सकती है।

6 बदमाशों पर इनाम घोषित

एसपी ने बताया कि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह निवासी नगीना महतो उर्फ नागो महतो पर हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित छह विभिन्न मामले दर्ज हैं। विमल महतो के पुत्र नगीना महतो उर्फ नागो महतो पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा तीन लाख का इनाम घोषित किया गया है। दूसरे अपराधी मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी पंचायत-दो स्थित हाजीपुर टोला निवासी निवासी शशि ठाकुर पर लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित सात मामले दर्ज हैं। श्याम ठाकुर का पुत्र शशि ठाकुर कुख्यात अंतरजिला अपराधी है। पुलिस मुख्यालय ने इस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं बरौनी थाना के क्षेत्राधिकार एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र स्थित बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी सुधीर सिंह उर्फ लंबुआ भी कुख्यात अपराधी है। इस पर हत्या, लूट, अपहरण एवं गृहभेदन सहित संगीन अपराध के आठ मामले दर्ज हैं। रामनाथ सिंह के पुत्र सुधीर सिंह उर्फ लंबुआ पर मुख्यालय ने तीन लाख का इनाम घोषित किया है। जबकि समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र स्थित पुसहो गांव निवासी महेश महतो उर्फ कामरेड का अपराध क्षेत्र भी बेगूसराय रहा है। लूट, डकैती, रंगदारी सहित सात विभिन्न मामले दर्ज हैं। बढ़ते अपराध और फरार रहने के कारण पुलिस मुख्यालय ने स्व. बंगाली महतो के पुत्र महेश महतो उर्फ कामरेड पर दो लाख का इनाम घोषित किया गया है।

​​​​​​खोदावंदपुर थाना क्षेत्र स्थित चकवा गांव निवासी नीतिश कुमार भी कुख्यात अपराधी है। रामजीवन महतो के पुत्र नीतीश कुमार पर हत्या, डकैती, अवैध शराब कारोबार सहित संगीन अपराध के आठ मामले दर्ज हैं। इस पर मुख्यालय ने दो लाख का इनाम घोषित किया है। जबकि, नावकोठी थाना क्षेत्र के वभनगामा निवासी तीन मामलों के आरोपी लालो महतो के पुत्र गंगा महतो पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। इस पर हत्या एवं विस्फोटक पदार्थ से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ज्वेलरी शॉप में हुए लूट कांड को लेकर एसपी ने पेट्रोलिंग टीम के 3 जवान को किया सस्पेंड, जानकारी देने वालों को 50 हजार इनाम का किया एलान

बेगूसराय : पुलिस ज्वेलरी शॉप रत्न मंदिर ज्वेलर्स में लूट करने वाले अपराधियों की जानकारी देने वालों को 50 हजार का इनाम दिया जायेगा। एसपी योगेंद्र कुमार खुद पूरी कार्रवाई को लीड कर रहे हैं। इस मामले में अपराधियों की पहचान करने का दावा किया गया है। अब तक की जांच से खुलासा हुआ है कि 5 अपराधियों ने मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं एसपी ने पेट्रोलिंग में गड़बड़ी के कारण टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि गुरुवार को अपराधी कस्टमर बनकर रत्न मंदिर ज्वेलर्स में आए थे और दिनदहाड़े 1 करोड़ के गहनों की लूट की थी। इस दौरान लूट का विरोध करने पर दुकान के एक स्टाफ को गोली भी मार दी थी।

SP योगेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। CCTV की जांच में पांच अपराधियों के द्वारा लूट की घटना अंजाम देने की बात सामने आई है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई है। इन लुटेरों के संबंध में सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।

कोई भी व्यक्ति एसपी के मोबाइल नंबर 9431800011, सदर डीएसपी के मोबाइल नंबर 9431800017 और रतनपुर सहायक थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9065523018 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।

एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही के कारण नगर थाना में तैनात टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 24 प्रस्थान में गश्ती की लापरवाही का भी खुलासा हुआ। इसके बाद टाइगर मोबाइल के जवाब रवि कुमार, राजू पासवान और अमरदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे शॉप खुलते ही दो लुटेरे कस्टमर बनकर आए। स्टाफ से ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान दो लुटेरे और दुकान में घुस गए। सभी ने मिलकर लूटपाट शुरू कर दी

इसी दौरान एक स्टाफ ने अलार्म बजा दिया। अलार्म बजाते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। बदमाश बैग लेकर भागने लगे तो पकड़ने की कोशिश करने पर दुकान के कर्मचारी उलाव निवासी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दी। इस दौरान दो राउंड और फायरिंग की गई। फिर दो बाइक पर दो-दो बदमाश बैठकर भागने लगे। भीड़ को डराने के लिए पिस्टल भी तान दी और भाग निकले।

इस लूटकांड से स्वर्ण व्यवसायियों में भारी आक्रोश है। घटना के विरोध आज सभी स्वर्ण व्यवसायी अपने दुकान के चाबी एसपी को सौंपेंगे। बेगूसराय ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी और सचिव अनुराग कुमार सज्जन ने बताया कि आभूषण व्यवसायी के साथ लगातार घटनाएं हो रही है। इसलिए सभी आभूषण दुकानें बंद रहेगी। संघ के सभी सदस्य आज अपने-अपने दुकान की चाबी एसपी को सौंप देंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कश्मीर हादसे में मरे श्रमिक का शव पहुंचा गांव:20 दिसंबर निर्माणाधीन पिलर से गिरने पर हुई थी मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

बेगूसराय : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पुल के निर्माणाधीन पिलर से गिरने के कारण बेगूसराय के रहने वाले श्रमिक मोहम्मद इस्लाम की मौत हो गई थी। शुक्रवार को शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक मोहम्मद इस्लाम छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी मोहम्मद इसराइल का 28 वर्षीय बेटे थे। 

परिजनों ने बताया कि इस्लाम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के रामसू में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पुल के खंभे पर काम कर रहा था।उसी दौरान 20 दिसम्बर को वह नीचे गिर गया। वहां से घायल होने की सूचना दी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान मौत की जानकारी दी गई थी। 

परिजनों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ, सरकार और संबंधित एजेंसी परिवार के भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दे।

ग्रामीणों ने कहा कि हादसे का शिकार हुए इस्लाम का शव संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क मार्ग से एंबुलेंस द्वारा गांव भेज दिया गया है। लेकिन अब आगे मुआवजा की राशि जल्द से जल्द मिलनी चाहिए। मोहम्मद इस्लाम के दो लड़का और एक लड़की हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

घर के सामने लगे स्कॉर्पियो को उड़ा ले गए चोर, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

बेगूसराय : जिले में चोरों ने घर के सामने लगे एक स्कॉर्पियो की चोरी कर ली। हालांकि चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला के पास की है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो मलिक अपनी गाड़ी घर के सामने रात में लगा दिया। चोर आया और आराम से स्कॉर्पियो को चोरी कर चलते बने।

वही इस संबंध में गाड़ी मालिक रितेश सिंह ने बताया है कि बीती रात घर के सामने अपना एक स्कॉर्पियो गाड़ी लगाकर आराम से रात में सोए थे। जब सुबह जागे तो घर के सामने लगे स्कॉर्पियो गाड़ी गायब पाए। आनन फानन में वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा को जांच पड़ताल किए तो उसे सीसीटीवी कैमरे में चोर के द्वारा चोरी कर गाड़ी लेकर जाते देखे। उन्होंने बताया कि कर आराम से आए और स्कॉर्पियो गाड़ी का गेट लॉक खोलकर आराम से लेकर चलते बने।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। इस संबंध में अनाध्यक्ष रामनिवास ने बताया है कि एक घर के सामने लगे स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

संदिग्ध हालत में मिला फाइनेंस कर्मी का शव, परिवाल वाले बोले- लूटपाट के बाद की गई है हत्या

बेगूसराय : में बुधवार की रात सड़क किनारे से एक फाइनेंस कर्मी का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा एवं पीर नगर के बीच स्थित चमरडीहा के समीप की है। मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह के पुत्र अनमोल कुमार के रूप में की गई है।

मृतक के चाचा राजेश कुमार रौशन ने बताया कि अनमोल कुमार बजाज फाइनेंस के पर्सनल लोन डिपार्टमेंट में फील्ड ऑफिसर था। प्रत्येक दिन की तरह बेगूसराय से अपने पल्सर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसने अपने ट्रैक्टर का किस्त देने सहित अन्य कार्यों के लिए 5 लाख रुपए भी बैंक से निकाले थे। पहसारा के समीप पहुंचने पर उसने फोन पर अपनी बहन को बताया था कि बस 5 मिनट में पहुंच रहा हूं। एक घंटा तक भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की तो चमरडीहा के समीप एक पेड़ के नीचे उसकी बाइक लगी हुई थी। अनमोल वहीं मृत पड़ा हुआ था। मौके पर से अनमोल का मोबाइल, गले का चेन एवं लैपटॉप भी गायब है। 

बताया जा रहा है कि फरवरी में ही अनमोल की शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

12 धूर जमीन विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय : में बारह धुर जमीन के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की पड़ोसी दबंगों ने पिटाई कर दी। इस घटना में पड़ोसी दबंग के ही रहने वाले रिश्तेदारों ने मां-पिता और बेटे की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की है। इस पिटाई में तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सदर अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गावं वार्ड नंबर 11 की है।

घायल की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव वार्ड नंबर 11 के रहने वाले चंद्रभूषण झा, बेटे अंशु कुमार झा और अंशु कुमार झा की मां के रूप मे हुई है। 

इस मामले मे घायल अंशु कुमार झा ने बताया कि आम दिनों की तरह वह अपने काम पर चले गए थे। तभी उनकी बेटी ने उनको फोन कर बताया कि पड़ोस के रहने वाले उनके चाचा दादी की पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद वह काम छोड़ कर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें सड़क पर ही घेर लिया गया और उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।

अंशु कुमार झा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदारों से 12 धुर जमीन को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है।

इस घटना के बाद बछबारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि जमीनी बाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर ही बाइक सवार युवक ने तोड़ा दम

बेगूसराय : जिले में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के चमरडीहा के पास की है। मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर के रहने वाले जनार्दन प्रसाद सिंह का पुत्र अनमोल भारती के रूप में हुई है।

अनमोल कुमार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में अनमोल कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के की सूचना परिजनों को लगी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नावकोठी थाना पुलिस को दी। मौके पर नावकोठी थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के 2 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

बेगूसराय : पॉक्सों न्यायालय के स्पेशल न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह ने 2 मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी 2 अभियुक्त को जीवन पर्यत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर निवासी बबलू महतो और राजकुमार महतो उर्फ छोटु महतो को आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा दी है। 

स्पेशल पीपी पोस्को कुमारी मनीषा ने बताया कि न्यायाधीश ने पोस्को की धारा 5(एम),6 मे जीवनपर्यत आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही दोनों अभियुक्तों को 50 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है। 

उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर आरोप था कि इसी साल 8 मार्च को होली के दिन 10 साल और 6 साल की बच्ची के साथ सरकारी विद्यालय में दुराचार किया और दोनों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में काफी तनाव हो गया था। 

पीपी स्पेशल कुमारी मनीषा ने बताया कि कोर्ट में 17 गवाह की गवाही करवाई गई। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश ने डीएलएसए को दोनों पीड़िता को 10-10 लाख रूपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। साथ ही डीएम को आदेश दिया कि पीड़िता को जो भी सरकारी सुविधा हो,उसे दिया जाए। इसके अलावे एसपी को निर्देश दिया है कि पीड़िता को सुरक्षा और संरक्षण दिया जाए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

बेगूसराय : जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए बेटी को फांसी लगाकर ससुराल वालों ने मार डाला। घटना नगर थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी स्थित एनएच 31 के पास की है। मृतका कि पहचान दीपक मिश्रा की पत्नी राखी देवी के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि 6 महीना पहले ही राखी की शादी दीपक के साथ हुई थी। इस दौरान जो बन पड़ा था, सब दिया। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चला उसके बाद बेटी के साथ मारपीट करने लगे। दहेज में बुलेट बाइक मांग रहे थे। पिछले 4 दिन से लगातार मारपीट और गाली-गलौज कर रहे थे।

फोन पर राखी ने सारी बात बताई थी। पति दीपक मिश्रा ने गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। घटना वाले दिन बेटी को जब फोन किया था, उसका नंबर बंद था। उसके ससुर ने बताया कि उसका मोबाइल टूट गया है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते हमलोग उसके ससुराल पहुंचे। जहां बेटी मृत मिली। घटान के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए।

वहीं, मामले की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट