Ambedkarnagar

Dec 23 2023, 17:56

धूमधाम से मना किसान सम्मान दिवस, उम्दा प्रदर्शन करने वाले किसान हुए सम्मानित

अंबेडकर नगर- चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर करमिसिरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को सम्मानित किया गया।

उद्यान विभाग के मिर्च की खेती में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हजारी लाल, मत्य विभाग से दयाशंकर,अच्छे लाल और कृषि विभाग से राम केवल,पशुपालन विभाग से दयाशंकर को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ दो हजार की धनराशि से नवाजा गया।

सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार सिंह ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में ज्वाइंट एडीओ पवन कुमार प्रजापति, राजकीय बीज भंडार प्रभारी विनीत कुमार वर्मा,बृजेश कुमार यादव,बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि सिंह,ग्राम प्रधान चंद्रमणि द्विवेदी समेत अनेक लोग मौजूद रहे

Ambedkarnagar

Dec 23 2023, 17:55

*तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए अधिवक्ता की दर्दनाक मौत*

अंबेडकर नगर-बेवाना थाने के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वकील की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।वही अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बेवाना थाना अंतर्गत मीरपुर शेखपुर निवासी 58 वर्षीय बब्बन दुबे किसी काम से दोस्तपुर की तरफ जा रहे थे,विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक एवम चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ambedkarnagar

Dec 23 2023, 11:15

*पुलिसिया अभियान से मचा हड़कंप, प्रतिबंधित पशु वध आरोपियों पर हुई कार्रवाई*

अंबेडकर नगर- नवागत एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर पुलिस द्वारा पूरे जिले में चलाए जा रहे गोवध अपराधी सत्यापन अभियान से प्रतिबंधित पशु वध में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में इब्राहिमपुर पुलिस ने गोवध के अपराध में संलिप्त आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक और को टांडा के निर्देशन में इब्राहिमपुर पुलिस की टीम द्वारा पूर्व में प्रतिबंधित पशु वध और पशु क्रूरता के अपराध में संलिप्त आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अकबर अली, मोहम्मद अकमल, गुल नूर, मोहम्मद वलीम, मोहम्मद हदीश, अंबिका प्रसाद, ताज मोहम्मद के विरुद्ध 151, 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Dec 23 2023, 11:14

*अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आया होमगार्ड, गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती*

अंबेडकर नगर- अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आलापुर थाने के निकट होमगार्ड ओमप्रकाश पांडेय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Ambedkarnagar

Dec 22 2023, 09:48

*नेता के साथ तनातनी अधिकारी को पड़ी भारी,देर रात हुआ तबादला*

अंबेडकर नगर ।विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एपी वशिष्ठ का एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद तबादला कर दिया गया।बिजली अधिकारी पर भाजपा जिलाध्यक्ष की नाराजगी भारी पड़ गई। बताया जाता है कि टांडा डिवीजन के अमिया बाभनपुर में भाजपा कार्यकर्ता ने घर पर लोड न होने के बावजूद एक लाख से अधिक का बिल थमा दिए जाने की शिकायत पर भाजपा जिलाध्यक्ष और अधीक्षण अभियंता की वार्ता के दौरान बात बिगड़ गई।

इसके बाद बिजली विभाग की अनियमितता के विरुद्ध भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बूथ अध्यक्ष के घर पहुंच,निरीक्षण करते हुए वीडियो बनाकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को व्हाट्सएप पर भेज शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए कार्यमुक्त कर दिया।इस पूरे घटनाक्रम के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Ambedkarnagar

Dec 22 2023, 09:47

*सांस्कृतिक धार्मिक प्रस्तुतियों को देखकर लोग हुए भाव विभोर*

अंबेडकर नगर अवध में राम कार्यक्रम के तहत खचाखच भरे पंडाल में लोग घंटों सांस्कृतिक धार्मिक प्रस्तुतियों से भाव विभोर होते रहे।भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी आदि ने जलालपुर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दीप जलाकर आरती उतार,कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा मौजूद थे।

सांस्कृतिक संध्या में गायक श्रवण सुल्तानपुरी एवं गायिका अंशु लहरी की प्रस्तुति से पंडाल में जहां एक तरफ भक्ति की रस धारा बह रही थी वहीं दूसरी तरफ श्री राम की जय जयकार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।डायरेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पूर्व पूरे जिले को सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से राममय किया जा रहा है।

उन्होंने इस कार्य में जलालपुर की जनता द्वारा जमकर उत्साह दिखाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र, सहसंयोजक विकाश निषाद,संदीप अग्रहरि,मानिक चंद सोनी, रविकांत जायसवाल,मोहन जायसवाल,अनुभव पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 21 2023, 13:56

ओटीएस का लाभ लेना है तो जल्द करें यह काम... प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधीक्षण अभियंता ने दी जानकारी

अंबेडकरनगर।अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने मीडिया वार्ता कर विद्युत विभाग द्वारा जारी एक मस्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी साथ ही योजना की समाप्ति के पूर्व इसका लाभ उठाने की अपील की।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओ के लिए 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी योजना (ओटीएस) लागू की गयी है।

इस योजना में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप एवं औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार में तथा विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट प्रदान की गयी है। योजना के तीन चरणों में से प्रथम व द्वितीय चरण पूर्ण हो चुका है। इस मण्डल में कुल 320267 उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जाना है।

योजना का तृतीय चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा। योजना में एक बार में पूर्ण भुगतान करने एवं किस्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता को www.uppcl.org वेबसाइट पर अथवा विभागीय कैश काउन्टर पर पंजीकरण कराना होगा।ओटीएस योजना 31 दिसम्बर को समाप्त हो जायेगी और इसका आगे विस्तार किए जाने की संभावना है।

वर्तमान में प्रभावी ओ.टी. एस योजना के तृतीय चरण में विद्युत चोरी के प्रकरणों में मूलधन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, 31 दिसम्बर को ओ.टी.एस योजना समाप्त हो जायेगी इसके उपरान्त जो पुरानी पद्धति थी, उसके अनुसार बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन कर, आर. सी निर्गत कर, नियम संगत कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूली की जायेगी।

Ambedkarnagar

Dec 21 2023, 12:10

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत,पूर्व जिलाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि*

अंबेडकर नगर। पूर्व जिलाध्यक्ष और अयोध्या जिला प्रभारी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी समेत दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी में गौरा कमाल ग्राम पंचायत पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के भव्य स्वागत के साथ-साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मौजूद

लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने की पहल की प्रशंसा के साथ साथ समाज के निचले पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए भाजपा के संकल्प को दोहराया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए दबे कुचले वंचित तबके की उन्नति को लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस दौरान एडीओ बृजेश तिवारी,अशोक उपाध्याय,ग्राम प्रधान लालू यादव,अभिषेक यादव,सोनू वर्मा,अनुज सोनकर,अनुभव पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 20 2023, 11:35

*युवती की आत्महत्या के मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,आरोपी गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चांदपुर का है जहां बीते सोमवार को एक युवती ने फांसी लगा ली थी।मृतका के पिता ने मंगलवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री को थाना क्षेत्र के गोपालपुर का निवासी धीरेंद्र बार-बार फोन कर परेशान करता था। युवक द्वारा परेशान किए जाने से आजिज़ आकर पुत्री ने परिजनों की अनुपस्थिति में गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सनसनीखेज इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने भी घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया।इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आईपीसी 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Dec 20 2023, 11:34

*पुलिस मुठभेड़ में फरार वांछित गिरफ्तार,पैर में लगी गोली*

अंबेडकरनगर।अंबेडकरनगर में पुलिस और फरार चल रहे गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ में गौ तस्कर पर में गोली लगने से घायल हुआ जिसे गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

पुलिस के दावे के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे के पास काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित गौतस्कर मोहम्मद अहमद को घेराबंदी के दौरान पुलिस ने रोका। गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया है।

गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।