ओटीएस का लाभ लेना है तो जल्द करें यह काम... प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधीक्षण अभियंता ने दी जानकारी
अंबेडकरनगर।अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने मीडिया वार्ता कर विद्युत विभाग द्वारा जारी एक मस्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी साथ ही योजना की समाप्ति के पूर्व इसका लाभ उठाने की अपील की।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओ के लिए 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी योजना (ओटीएस) लागू की गयी है।
इस योजना में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप एवं औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार में तथा विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट प्रदान की गयी है। योजना के तीन चरणों में से प्रथम व द्वितीय चरण पूर्ण हो चुका है। इस मण्डल में कुल 320267 उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जाना है।
योजना का तृतीय चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा। योजना में एक बार में पूर्ण भुगतान करने एवं किस्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता को www.uppcl.org वेबसाइट पर अथवा विभागीय कैश काउन्टर पर पंजीकरण कराना होगा।ओटीएस योजना 31 दिसम्बर को समाप्त हो जायेगी और इसका आगे विस्तार किए जाने की संभावना है।
वर्तमान में प्रभावी ओ.टी. एस योजना के तृतीय चरण में विद्युत चोरी के प्रकरणों में मूलधन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, 31 दिसम्बर को ओ.टी.एस योजना समाप्त हो जायेगी इसके उपरान्त जो पुरानी पद्धति थी, उसके अनुसार बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन कर, आर. सी निर्गत कर, नियम संगत कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूली की जायेगी।
Dec 23 2023, 11:15