संदिग्ध हालत में मिला फाइनेंस कर्मी का शव, परिवाल वाले बोले- लूटपाट के बाद की गई है हत्या
बेगूसराय : में बुधवार की रात सड़क किनारे से एक फाइनेंस कर्मी का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा एवं पीर नगर के बीच स्थित चमरडीहा के समीप की है। मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह के पुत्र अनमोल कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के चाचा राजेश कुमार रौशन ने बताया कि अनमोल कुमार बजाज फाइनेंस के पर्सनल लोन डिपार्टमेंट में फील्ड ऑफिसर था। प्रत्येक दिन की तरह बेगूसराय से अपने पल्सर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसने अपने ट्रैक्टर का किस्त देने सहित अन्य कार्यों के लिए 5 लाख रुपए भी बैंक से निकाले थे। पहसारा के समीप पहुंचने पर उसने फोन पर अपनी बहन को बताया था कि बस 5 मिनट में पहुंच रहा हूं। एक घंटा तक भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की तो चमरडीहा के समीप एक पेड़ के नीचे उसकी बाइक लगी हुई थी। अनमोल वहीं मृत पड़ा हुआ था। मौके पर से अनमोल का मोबाइल, गले का चेन एवं लैपटॉप भी गायब है।
बताया जा रहा है कि फरवरी में ही अनमोल की शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट









Dec 22 2023, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k