विधायक औराई ने तीन अधिकारियों पर लगाया धांधली व घोटाले का आरोप , जांच के लिए डीएम को दिया पत्र
भदोही। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने जिले के तीन विभाग के अधिकारियों पर धांधली व घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया। विधायक ने इन अधिकारियों के खिलाफ लोक लेखा समिति में भी बात रखी थी और जिले के प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया है ।
विधायक ने कहा कि जांच सही से नहीं हुआ तो इस मामले को मुख्यमंत्री से भी अवगत कराया जाएगा । जिससे भविष्य में कोई अधिकारी ऐसी गलती ना कर सके और राजस्व को घटा ना लगे। बता दें कि जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीनानाथ भास्कर ने लोक लेखा समिति में जिले के सिंचाई विभाग एवं निबंधन औराई समेत घोसिया में हुए टेंडर एवं राज्यसभा सांसद जया बच्चन के निधि से कराए गए कार्य में बड़ा धाधली का आरोप लगाया।
विधायक ने बताया कि उप निबंधक औराई द्वारा मनमानी तरीके से रुपए लेकर डी एग्रीमेंट किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत और घोटाले का स्वरूप है। जिससे सरकार के राजस्व को काफी चूना लग रहा है । उन्होंने बताया कि कृषि के जमीन पर फर्जी तरीके से कमर्शियल में परिवर्तित किया जा रहा है जो सीधे-सीधे गलत है।
उन्होंने सिंचाई विभाग में हो रहे बीलो टेंडर में बड़ी धाधली का आरोप लगाया और बताया कि जब बीलो टेंडर होता है तो धन बच जाता है जिससे सरकार के खाते में वापस कर देना चाहिए। किंतु बिना शासन के अनुमति के बगैर उक्त धन का किसी और कार्य में लगा दिया जाता है जो पूरी तरह घोटाले का स्वरूप है।
उन्होंने घोसिया समेत राज्यसभा सांसद जया बच्चन के निधि से कराए गए टेंडर में भी फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया और जांच के लिए जिला अधिकारी को पत्र दिया एवं प्रभारी मंत्री को अवगत कराने के साथ ही लोक लेखा समिति की बैठक में भी अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी अधिकारी जांच करें वह पूरी तरह तथस्ट रहे कहीं मिली भगत ना करें अन्यथा सही कार्यवाही नहीं हुई तो उक्त मामले को मुख्यमंत्री से भी अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दिया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में जिले के किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह का कार्य का पुनरावृत्ति ना हो।
Dec 22 2023, 16:12