डिबाए के अध्यक्ष पद पर सूर्य दत्त पांडे व महासचिव सुजीत सिंह निर्वाचित, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई मतगणना
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला सत्र न्यायालय ज्ञानपुर सरपतहा में आज सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव का मतगणना शुरू हुआ जो देर शाम 6 बजे तक 11 राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सूर्य दत्त पांडे निर्वाचित एवं महासचिव पद के लिए सुजीत सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को चुनाव अधिकारी द्वारा बधाई देने के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया।बता दे की बुधवार 20 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न कराया गया था।
चुनाव में अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे ,जिसके लिए 1200 मतदाताओं में 1075 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था । जिसका आज सुबह 10 बजे से जिला सत्र न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुआ ।
पहले राउंड के मतगणना से ही प्रत्याशियों के समर्थकों में अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर खुशी दिखाई पड़ा। देर शाम 6 बजे 11 राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर मूलचंद यादव को 367 मत, एवं सूर्य दत्त पांडे 697 मत पाकर विजई रहे। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आलोक कुमार द्विवेदी 475 मत पाकर विजई रहे, वही विजेंद्र कुमार सिंह को 459 मत ही मिला।
महासचिव पद के लिए आनंद कुमार शुक्ला 192 मत, दीपक कुमार पांडे 311मत, रामाशंकर यादव 60मत, एवं सुजीत सिंह 448 प्राप्त कर विजई रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार सिंह 470 मत , हरिओम बिन्द 555 मत पाकर विजई रहे एवं आय ब्यय निरीक्षक पद के लिए राममनी शुक्ला 414 मत एवं आशीष कुमार यादव 616 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को चुनाव अधिकारी द्वारा शुभकामनाएं देने के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया।विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने अभी गुलाल के साथ मिठाइयां बाटकर मनाई खुशी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम आज शाम 6:00 बजे घोषित करने के बाद प्रत्याशियों के समर्थक ने जमकर अभी गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बाटकर खुशी का इजहार किया ।
इस दौरान पूरा न्यायालय परिसर खुशी के माहौल में झूमता नजर आया। हर कोई एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई पड़ा।
Dec 21 2023, 20:00