12 धूर जमीन विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
![]()
बेगूसराय : में बारह धुर जमीन के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की पड़ोसी दबंगों ने पिटाई कर दी। इस घटना में पड़ोसी दबंग के ही रहने वाले रिश्तेदारों ने मां-पिता और बेटे की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की है। इस पिटाई में तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सदर अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गावं वार्ड नंबर 11 की है।
घायल की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव वार्ड नंबर 11 के रहने वाले चंद्रभूषण झा, बेटे अंशु कुमार झा और अंशु कुमार झा की मां के रूप मे हुई है।
इस मामले मे घायल अंशु कुमार झा ने बताया कि आम दिनों की तरह वह अपने काम पर चले गए थे। तभी उनकी बेटी ने उनको फोन कर बताया कि पड़ोस के रहने वाले उनके चाचा दादी की पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद वह काम छोड़ कर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें सड़क पर ही घेर लिया गया और उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।
अंशु कुमार झा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदारों से 12 धुर जमीन को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है।
इस घटना के बाद बछबारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि जमीनी बाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट








Dec 21 2023, 18:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k