मौसम बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी, चिकित्सालय में भीड़ बढ़ी
![]()
सिहरन बढ़ी, अलाव से मिली राहत
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद में सर्द भरी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है। जिससे राहत मिलता नहीं दिख रहा है। सुबह-शाम चल रही सर्द भरी हवा से गलन में वृद्धि हुई है। इसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है।
बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय में 816 मरीजों की ओपीडी रही। जिससे सबसे अधिक मरीज मौसमी बीमारी से ग्रसित रहे। जिन्हें चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई। कालीन नगरी में इन दिनों सिमरन बढ़ी है दिन भर धूप खिली है। लेकिन गलन के आगे धूप भी फीकी पड़ गई।
शाम होते ही ग्रामीण अंचलों के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा है। ठंड के चलते लोग बाजार का काम अंधेरा होने से पहले खत्मकर घर पर पहुंच रहे हैं। सिमरन भरी ठंड में लोग अलाव के पास सटे रहे। जिससे कुछ हद तक ठंड से राहत मिली , लेकिन पछुआ हवा के कारण लोगों को ज्यादा देर तक राहत मिलता नहीं दिखा।
अचानक से बढ़ी ठंड के कारण लोग बिस्तर में दुबके रहे। बताते चलें कि पछुआ हवा भी तेज से चल रही है। बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में मौसमी मरीजों की भरमार रही। जिससे सर्दी , जुकाम, वायरल बुखार के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।



Dec 21 2023, 15:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k