*किड्स ग्लोबल स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष बल*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। किड्स ग्लोबल स्कूल भदोही काजीपुर निजामपुर के बीच स्थित है जो आज के स्कूलों जैसा ही दिखता है लेकिन इसकी विशेषता उनसे अलग बनाती है इस स्कूल की विशेषता ऐसी है कि इसे अन्य स्कूलों से कहीं बेहतर और गुणवत्ता युक्त बनती है इस स्कूल में भारती पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा पर भी विशेष बल दिया जाता है तथा ट्रेंड शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर भारतीय तीज त्योहार और उत्सवों को कैसे और क्यों मनाया जाता है।
इनका क्या महत्व है उसके बारे में भी बच्चों को प्रेक्टिकल करके बताया और सिखाया जाता है जिससे बच्चे बड़े चाव से सीखते हैं तथा अपने व्यवहार और शिक्षा में भी गुणवत्ता युक्त बदलाव लाते हैं बच्चों को प्ले ग्रुप से ही खेल-खेल में शिक्षा का अलख जगाया जाता है बच्चों को सामाजिक व्यवहार का भी तरीका और विकास पर विशेष बल दिया जाता है।
आज इसी कड़ी में टाइम किड्स ग्लोबल स्कूल परिसर में क्रिसमस के पूर्व अवसर पर बच्चों को मनोरंजन के लिए विशेष प्रकार के मेले का आयोजन स्कूल परिसर में ही किया गया था जिसमें सभी बच्चे हर्षो उल्लास के साथ प्रतिभागी बने और तरह-तरह के खेल खेले जिसमें जैकपोट गेम आदि गेम थे
इसी के साथ तरह की खाद्य पदार्थ की दुकान लगी थी जैसे की इडली गोलगप्पा कप केक मोमो आदि
तथा करेंसी की कैसे लेन देन की जाती है उसके बारे में भी बड़े अच्छे ढंग से बचो को समझाया और बताया गया ताकि बच्चे करेंसी की पहचान करके लेनदेन का सही तरीका सीख सके जहां इस क्रम में कार्यक्रम से बच्चों को काफी आनंद आया ।
वहीं करेंसी के लेनदेन के बारे में भी उन्हें अच्छी जानकारी मिली यही कारण है कि टाइम किड्स ग्लोबल स्कूल अल्प समय में अन्य स्कूलों से कहीं बेहतर नजर आता है यही कारण है कि इस स्कूल में भारतीय शिक्षा एवं संस्कारों को आधुनिकता के बीच सामंजस बैठने का तरीका बच्चे सीखने का अवसर मिलता हैं।
Dec 21 2023, 15:46