कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव, 10 बजे से 4 तक होगा मतदान, 21 को होगा मतगणना होगा
भदोही। जिला सत्र न्यायालय परिसर में सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। जो शाम 4 बजे तक चला। मतदान समाप्ति के बाद मत पेटिका को शीलकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया। 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगा ।12 प्रत्याशियों के लिए कुल 1200 मतदाता मतदान में प्रतिभा करेंगे।
बता दें कि जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे तक चला। डिबाए के चुनाव में अध्यक्ष पद के दो ,महासचिव पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो ,कोषा अध्यक्ष के लिए दो और आए व्यय निरीक्षक के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है।
इस प्रकार डिबाए के चुनाव मे विभिन्न पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं । जिला बार चुनाव प्रत्याशियों के लिए 1200 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
जिला सत्र न्यायालय मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी । हर आने जाने वालों की सघन तलाशी करके ही सिर्फ अधिवक्ताओं को मतदान के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था।
Dec 21 2023, 12:13