Ambedkarnagar

Dec 21 2023, 12:10

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत,पूर्व जिलाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि*

अंबेडकर नगर। पूर्व जिलाध्यक्ष और अयोध्या जिला प्रभारी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी समेत दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी में गौरा कमाल ग्राम पंचायत पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के भव्य स्वागत के साथ-साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मौजूद

लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने की पहल की प्रशंसा के साथ साथ समाज के निचले पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए भाजपा के संकल्प को दोहराया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए दबे कुचले वंचित तबके की उन्नति को लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस दौरान एडीओ बृजेश तिवारी,अशोक उपाध्याय,ग्राम प्रधान लालू यादव,अभिषेक यादव,सोनू वर्मा,अनुज सोनकर,अनुभव पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 20 2023, 11:35

*युवती की आत्महत्या के मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,आरोपी गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चांदपुर का है जहां बीते सोमवार को एक युवती ने फांसी लगा ली थी।मृतका के पिता ने मंगलवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री को थाना क्षेत्र के गोपालपुर का निवासी धीरेंद्र बार-बार फोन कर परेशान करता था। युवक द्वारा परेशान किए जाने से आजिज़ आकर पुत्री ने परिजनों की अनुपस्थिति में गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सनसनीखेज इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने भी घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया।इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आईपीसी 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Dec 20 2023, 11:34

*पुलिस मुठभेड़ में फरार वांछित गिरफ्तार,पैर में लगी गोली*

अंबेडकरनगर।अंबेडकरनगर में पुलिस और फरार चल रहे गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ में गौ तस्कर पर में गोली लगने से घायल हुआ जिसे गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

पुलिस के दावे के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे के पास काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित गौतस्कर मोहम्मद अहमद को घेराबंदी के दौरान पुलिस ने रोका। गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया है।

गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

Ambedkarnagar

Dec 20 2023, 11:34

*पखवाड़े के भीतर रिश्वत का तीसरा मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इंस्पेक्टर तथा दीवान निलंबित*

अम्बेडकर नगर।एक पखवाड़े के भीतर तीसरी बार रिश्वत का खेल सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। इस बार हसवर थाने के इंस्पेक्टर द्वारा₹25000 घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।वीडियो के साथ-साथ पीड़ित द्वारा एसपी डॉक्टर कौस्तुभ को दिया गया शिकायती पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।वही नवागत पुलिस अधीक्षक ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है और इंस्पेक्टर तथा दीवान को निलंबित कर एडिशनल एसपी के अधीनस्थ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में हंसवर थाने में तैनात इंस्पेक्टर सैफुल्लाह द्वारा पीड़ित दुकानदार से पैसे लेते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में एक कांस्टेबल भी साथ दिखाई पड़ रहा।वही सोशल मीडिया पर ही सीसीटीवी फुटेज के साथ वायरल शिकायती पत्र में कहा गया है कि मुंडेहरा निवासी कैलाश सोनी की पत्नी के नाम से बैनामें की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।कब्जा हटवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।

पीड़ित का आरोप है कि उसे डरा धमका कर इंस्पेक्टर ने उसे 25 हजार ले लिए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है वही बाकी के 25 हजार रुपए के लिए पीड़ित को ही उल्टा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।वही इस संबंध में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि इंस्पेक्टर सैफुल्लाह और दीवान सुरेश यादव को निलंबित कर दिया गया है, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के अधीनस्थ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Ambedkarnagar

Dec 19 2023, 12:07

*दुराचार की शिकार युवती ने फांसी लगाकर दी जान*

अंबेडकरनगर।दुराचार की शिकार हुई युवती ने आखिरकार फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां की निवासी एक युवती कुछ माह पूर्व दुराचार की शिकार हो गई थी, युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।

चर्चा है कि आरोपी इस समय जेल से बाहर आ गया है, और युवती आरोपी से तंग आकर अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा लिया । मौके पर कोई परिजन घर पर मौजूद नहीं थे।परिजन जब घर पर पहुंचे और दरवाजा को किसी तरह खोलकर देखा तो युवती की मौत हो चुकी थी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जैतपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ambedkarnagar

Dec 19 2023, 12:05

*आगजनी के मुकदमे में न्यायालय ने सुनाई आरोपियों को सजा*

अंबेडकर नगर।न्यायालय ने आगजनी और धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को साथ-साथ वर्ष के कारावास की सजा के साथ-साथ अर्थ दंड भी लगाया है।प्रकरण वर्ष 2018 में बेवाना थाना क्षेत्र के कौरा गांव से जुड़ा हुआ है।

प्रकरण में दर्ज किए गए मुकदमे में वादी इसरार अहमद की तरफ से गांव के ही शफीक खान और उसके पिता कसीर खान पर रंजिशन आगजनी का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि रंजिश के चलते बरामदे में लगाई गई इस आग में काफी सामान जलकर नष्ट हो गया था। तत्समय पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।

इसी मामले में अब अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट ने दोनों आरोपियों को मामले में दोषी करार करते हुए सात - सात वर्ष के कारावास के साथ 11- 11 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है।

Ambedkarnagar

Dec 19 2023, 11:31

*आयेंगे ' अवध में राम ',जिले में जगह जगह होंगे आयोजन,बनी रणनीति*

अंबेडकरनगर।अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले अम्बेडकर नगर को राममय करने के लिए अवध में राम कार्यक्रम श्रृंखला के जरिए सारी नगरी को राममय किया जाएगा।पूरे अंबेडकरनगर जिले में जगह जगह कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में आगामी 21 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।तैयारियों को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,नगर टीम तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम आयोजन करने वाली संस्था के निदेशक सच्चिदानंद ने बताया कि अवध में राम सांस्कृतिक संध्या हम सब की चेतना से जुड़े श्रीराम के आदर्श व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास मात्र है।

हम श्रीराम के दिखाए मार्ग का अनुसरण करके, एक बेहतर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं और इसी अवधारणा के साथ हमने अवध में राम कार्यक्रम की शुरुआत की है।

वहीं तैयारियों को अमली जामा पहनाने की योजना को मूर्त रूप देने पर विमर्श और रणनीति के बीच नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कि.मो.मीडिया प्रभारी विकास निषाद, अरुण मिश्रा,राधेश्याम शुक्ला,रोशन सोनकर,अनुभव पटेल,मोहन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 18 2023, 16:08

*प्रभारी मंत्री के दौरे पर जुटे भाजपाई,बताई समस्याएं*

अंबेडकरनगर।जनपद के दौरे पर सोमवार को आए जिला प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी और भाजपा जिला पदाधिकारी,मोर्चा,प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक बैठक कर संगठन की कार्यों और कार्यक्रमों की समीक्षा कर जन समस्यों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता का आश्वाशन दिया।

बैठक में प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जन समस्याओं की समाधान के साथ ही संगठन की मजबूती के कार्य और कार्यक्रम को पूरी निष्ठा से करते रहना चाहिए। कहा कि भारत विकास संकल्प यात्रा सरकारी योजनाओं के पात्र वंचित परिवारों को उसके गांव में ही लाभ दिए जाने में बहु उपयोगी साबित हो रहा है। कहा कि भाजपा के केंद्र सरकार की 16 जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं का त्वरित रूप से लाभ भारत विकास संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को मिलना भाजपा की जनता के कल्याण के ऐतिहासिक कार्य हैं।

मौजूद पदाधिकारियों ने धानक्रय केंद्रों पर हो रही किसानों को समस्या,गन्ना किसानों को चीनी मिल गेट से किसानों के गन्ना को वापस लौटाने,व्यापारियों को जी एस टी विभाग,बिजली विभाग,खाद्य एवम पुलिस विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।

बैठक में विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,राम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 18 2023, 13:29

*ट्रैक्टर की चपेट में आया युवा,हुई दर्दनाक मौत*

अंबेडकर नगर। एक बार फिर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवा असमय काल के गाल में समा गया। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार अमित मिश्रा,उम्र 31 वर्ष ,पुत्र विपिन मिश्रा निवासी सहजना हमजापुर कहीं जा रहे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव के पास घटित हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर अस्पताल गए,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

Ambedkarnagar

Dec 18 2023, 11:44

*विद्यार्थी परिषद में अतुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत*

अंबेडकरनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में अंबेडकर नगर जनपद की जलालपुर तहसील के अतुल सोनी को अवध प्रांत का प्रांत सह मंत्री बनाया गया है।

नवनियुक्त पदाधिकारी के प्रथम जनपद आगमन पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित कर हर्ष प्रकट किया।

विद्यार्थी परिषद में पूर्व में कई विभागों के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके अतुल सोनी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से गौरवान्वित हूं, साथ ही संगठन के ध्येय वाक्य का पालन करते हुए छात्र हित में कार्य करेंगे।

इसके साथ ही महरुआ के रजनीश पांडेय,बीएनकेबी की छात्रा रवीना यादव, अकबरपुर के हिमांशु सिंह को प्रांत कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

कार्यक्रम में विभाग संयोजक आकाश पाण्डेय, ज़िला संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव, ज़िला संगठन मंत्री अभिनव सिंह,तहसील संयोजक नितिन गुप्ता,अमन वर्मा, आलोक गुप्ता, नगर मंत्री आदित्य मोदनवाल,देवेंद्र सिंह व सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।