कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव, 10 बजे से 4 तक होगा मतदान, 21 को होगा मतगणना होगा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला सत्र न्यायालय परिसर में सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। जो शाम 4 बजे तक चला। मतदान समाप्ति के बाद मत पेटिका को शीलकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया। 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगा ।12 प्रत्याशियों के लिए कुल 1200 मतदाता मतदान में प्रतिभा करेंगे।

बता दें कि जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे तक चला। डिबाए के चुनाव में अध्यक्ष पद के दो ,महासचिव पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो ,कोषा अध्यक्ष के लिए दो और आए व्यय निरीक्षक के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है।

इस प्रकार डिबाए के चुनाव मे विभिन्न पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं । जिला बार चुनाव प्रत्याशियों के लिए 1200 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

जिला सत्र न्यायालय मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी । हर आने जाने वालों की सघन तलाशी करके ही सिर्फ अधिवक्ताओं को मतदान के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था।

अस्पतालों में तैयारी कर दी गई पूरी , आमजन को घबराने की जरूरत नहीं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने दावा किया कि जिला अस्पताल, एमबीएस समेत सभी सीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगे हैं। उन्हें चालू कराया करा दिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर कोई आदेश अभी नहीं आया है।

लेकिन अस्पतालों में व्यवस्था व चिकित्सकों को मुस्तैद रहने को कहा कि बीमारी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। बस भोजन, बीमार होने पर दवा आदि को लेने का काम करें। चेताया कि झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में कदापि न पड़े।

कहा कि दो दिन पहले उल्लेखनीय है कि इन दिनों फैल बीमारी में मरीजों का फेफड़ा जाम हो रहा है। जिससे उन्हें सास लेने में दिक्कत होती है। सीने में मवाद व पानी भरने से बचने की आंशका बनी रहती है।

जनपद में नहीं उपलब्ध कोविड का टीका

नितेश श्रीवास्तव

भदो। महामारी के न‌ए स्वरुप की जानकारी के बाद केंद्र सरकार गंभीर है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस समय कोविड का टीका मौजूद नहीं है।

दावा किया कि जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। सरकार की ओर से आदेश मिलने पर टीका लगाने अभियान चलाया जाएगा।

उधर गैर प्रांतों से आने वालों की अभी तक जांच नहीं की जा रही है। इतना नहीं, लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही मास्क में बहुत ही कम लोग नजर आ रहे हैं। मास्क लगाने के साथ ही दो गज दूरी बनाए रखने से संक्रमण नहीं होने की संभावना बनी रहती है। इस बाबत जागरूक किया जा रहा है।

नगर में 92 स्थान पर जल रहे अलाव

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सर्द हवा से बढ़ी गलन व ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जिले में कुल 92 चयनित स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

अलाव के पास पहुंच रहे लोग ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं। तहसील प्रशासन द्वारा पांच ज्ञानपुर की ओर से 13 व औराई तहसील द्वारा पांच स्थान पर अलाव जल रहे हैं।

पांच नगर पालिका गोपीगंज में पांच, नगर पालिका भदोही में बीस , नगर पंचायत घोसिया में 25 , नगर पंचायत न‌ई बाजार में सात , सुरियावां में चार, खमरिया में तीन व ज्ञानपुर नगर में पांच समेत कुल 92 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

*सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलवाने की मांग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बर्फीली हवा संग गलन से रात्रि में घर से बाहर निकले लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। अंधरो होते ही गलन इतना बढ़ जा रहा है कि लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो जा रहें हैं। ऐसे में वाहन स्टैंड, रेलवे स्टेशन व तहसील के पास अलाव न जलने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वाहन के इंतजार में लोग कांपने को विवश हैं।

*टाॅपेटन अपराधी को बिजली चोरी में दो साल कारावास*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । अपर विशेष न्यायाधीश शैलोज चंद्रा की अदालत ने बिजली के तार चोरी करने के मुकदमें में टापटेन अपराधी को दो साल कारावास और 30 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन के मुताबिक अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने दुर्गागंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 मई 2013 की रात में अभोली उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर की 700 मीटर तार काट लिया गया।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें राजकुमार बिंद, राजेश कुमार बिंद, धीरज सिंह और राकेश कुमार का नाम सामने आया। विवेचना के बाद आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। अभियुक्त के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि वह गरीब है। घर में कमाने वाला कोई नहीं है, कम से कम सजा दी जाए। अभियोजन के अधिवक्ता अजीत सिंह ने तर्क दिया कि सार्वजनिक संपति को काटकर कई दिनों तक आपूर्ति बाधित कर दिया। इससे हजारों लोगों को परेशान होना पड़ा।

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। कई जिलों में 66 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तीन आरोपियों को दोषमुक्त किया गया जबकि राजेश कुमार उर्फ खेतई बिंद को दोषी मानते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई गई।

*बढ़े सब्जी के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सब्जी के दाम में लगी आग से रसोई का बजट फिर डगमगा गया है। बेतहासा बढ़ती मंहगाई में घर का खर्च कैसे चले वहीं चिंता गृहणियों को सताए जा रहा है।

करीब एक माह पूर्व सब्जियों का दाम थोड़ा कम हुआ हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन गत दिनों बारिश होने कारण एक बार फिर सब्जी मूल्यों में उछाल आ गया है। सब्जी के दाम में लगी आग से हर रसाई का बजट बिगड़ गया है।

सब्जी मंडी व बाजार में खरीदारी करने गए लोग सब्जियों का भाव सुनते ही जेब में हाथ डालने को विवश हो जाते हैं। ऐसे में मन मारकर सब्जियों लेना लोगों की आदत बन गई है। ठंड को सब्जियों का मौसम कहा जाता है लेकिन इस‌ वर्ष तो सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।

इन दिनों सब्जी के दूकानों पर नया आलू 18 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। इसके साथ ही प्याज 50 रुपया, लहसुन 100 रुपए, शिमला मिर्च 80, गाजर 40 से 50 रुपये, मटर 30 से 40 रुपया ‌, टमाटर 25 से 30 रुपया , बैंगन 25 से 30 रुपया , पालक 20 से 25 रुपया ,मूली दस से पंद्रह रुपया प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।

सब्जी के दाम में इजाफा होने से आम आदमी के रसोई का खर्च कैसे चले यहीं चिंता लोगों को सताए जा रही है।

एसपी कार्यालय के पास ही बनेगा साइबर थाना

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी के लोगों को प्रेदश सरकार ने एक और तोहफा देने का काम किया है। जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय के पास साइबर क्राइम थाने का निर्माण कराया जाएगा। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आगामी वर्ष में इसके चालू होने की पूरे उम्मीदें हैं। उधर विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा नौ थानों में भी उक्त सुविधा देने का काम किया जाएगा।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सरकार की ओर से थाना निर्माण को लेकर प्रप्रोजल मांगा गया था। जिस पर पुलिस कार्यालय सरपतहां के पास जमीन को चिन्हित करके उसे शासन को भेजने का काम किया था।‌

हालांकि इस दिशा में धन न आने की बात कही। बताया कि सूबे के 75 जनपदों को मिली सौगात में कालीन नगरी का भी नाम है। ऐसे में आगामी दिनों में धन आने के बाद थाना भवन का निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बताया कि इसके अलावा जनपद के नौ थानों में भी साइबर कार्यालय खोला जाएगा ताकि लोगों को अनावश्यक भागदौड़ न करनी पड़े।

62 रोगियों का चल रहा उपचार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 64 कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज चल रहा है। समय से इस बीमारी का उपचार नहीं हुआ तो विकलांग होने का खतरा बढ़ जाता है। कुष्ठ रोगियों का समस्त सीएचसी - पीएचसी पर उपचार चल रहा है।

कुष्ठरोग परामर्शदाता डॉ विनोद मिश्रा ने बताया कि जिले की कुल आबादी करीब 18 लाख 66 हजार 887 है। इसमें 64 कुष्ठ रोगी है जिनका इलाज चल रहा है। कुष्ठ रोग का समय से उपचार न हुआ हो मरीज विकलांग हो सकते हैं।

कुष्ठरोग से पीड़ित आदमी की बीमारी संक्रामक है या नहीं यह जीवाणु की जांच के बाद पता चलता है। विकृति या कुरुपता देखकर पता चलना संभव नहीं होता। संवेदनहीन हाथ - पैर व शरीर के अंगों की उचित देखभाल रखने पर शारीरिक विकृति व विकलांगता से बचा जा सकता है।

*पांच लाख पौधों की नर्सरी तैयार करेगा वन विभाग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी के हरी - भरा करने के लिए वन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभाग की 18 नर्सरियों में पांच लाख पौधों की नर्सरी तैयार कर रहा है। इसके लिए काले पाॅलिथीन में नर्सरियों का गमला तैयार हो रहा है। इस साल जनपद में करीब 12 लाख 75 हजार पौधारोपण किया गया था।

 इसमें साढ़े तीन लाख पौधे वन विभाग की ओर से रोपित किए गए। आगामी सत्र में भी बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इससे कालीन नगरी को हरा-भरा किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

वन विभाग के तीनों रेंज ज्ञानपुर, औराई , भदोही की 18 नर्सरियों में पांच लाख पौधे तैयार किए जाएंगे। इसके लिए काॅली पाॅलिथीन में मिट्टी डालकर तैयार किया जा रहा है। नर्सरी तैयार होने के बाद मानसून सत्र में पौधरोपण किया जाता है। बारिश में लगाए पौधों की देखरेख विभाग द्वारा साल भर की जाती है।