जनपद में नहीं उपलब्ध कोविड का टीका
नितेश श्रीवास्तव
भदो। महामारी के नए स्वरुप की जानकारी के बाद केंद्र सरकार गंभीर है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस समय कोविड का टीका मौजूद नहीं है।
दावा किया कि जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। सरकार की ओर से आदेश मिलने पर टीका लगाने अभियान चलाया जाएगा।
उधर गैर प्रांतों से आने वालों की अभी तक जांच नहीं की जा रही है। इतना नहीं, लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही मास्क में बहुत ही कम लोग नजर आ रहे हैं। मास्क लगाने के साथ ही दो गज दूरी बनाए रखने से संक्रमण नहीं होने की संभावना बनी रहती है। इस बाबत जागरूक किया जा रहा है।
Dec 20 2023, 17:38