*पंचायत भवन, विद्यालय में लाखों की चोरी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- औराई ब्लॉक के गरौली गांव के पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ फेर दिया। देर रात एक ही गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी हुई है, जो चर्चा का विषय बन गया है। औराई क्षेत्र में स्कूलों में दर्जनों चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी विद्यालय के चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।
प्राथमिक विद्यालय में रखा सामान, जिसमें टीवी, सोलर पैनल, एमडीएम का बर्तन, दो गैस सिलिंडर, ब्लूटूथ, दो स्पीकर, चार्जर, लाइब्रेरी की किताब, रजिस्टर, पंखा आदि उठा ले गए। उसी कैंपस में बने पंचायत भवन में घुसकर चोरों ने वाईफाई बाक्स, पंखा, नरेगा व सचिवालय रजिस्टर आदि उड़ा ले गए। सुबह स्कूल खुलने पर चोरी की घटना देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक विपेंद्र कुमार और पंचायत सहायक पूजा मौर्या का माथा ठनक गया। उन्होंने कोतवाली औराई में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मदनलाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मौके पर क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार यादव को भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कराया जाएगा।
Dec 20 2023, 17:36