*पखवाड़े के भीतर रिश्वत का तीसरा मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इंस्पेक्टर तथा दीवान निलंबित*
अम्बेडकर नगर।एक पखवाड़े के भीतर तीसरी बार रिश्वत का खेल सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। इस बार हसवर थाने के इंस्पेक्टर द्वारा₹25000 घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।वीडियो के साथ-साथ पीड़ित द्वारा एसपी डॉक्टर कौस्तुभ को दिया गया शिकायती पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।वही नवागत पुलिस अधीक्षक ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है और इंस्पेक्टर तथा दीवान को निलंबित कर एडिशनल एसपी के अधीनस्थ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में हंसवर थाने में तैनात इंस्पेक्टर सैफुल्लाह द्वारा पीड़ित दुकानदार से पैसे लेते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में एक कांस्टेबल भी साथ दिखाई पड़ रहा।वही सोशल मीडिया पर ही सीसीटीवी फुटेज के साथ वायरल शिकायती पत्र में कहा गया है कि मुंडेहरा निवासी कैलाश सोनी की पत्नी के नाम से बैनामें की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।कब्जा हटवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
पीड़ित का आरोप है कि उसे डरा धमका कर इंस्पेक्टर ने उसे 25 हजार ले लिए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है वही बाकी के 25 हजार रुपए के लिए पीड़ित को ही उल्टा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।वही इस संबंध में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि इंस्पेक्टर सैफुल्लाह और दीवान सुरेश यादव को निलंबित कर दिया गया है, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के अधीनस्थ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Dec 20 2023, 11:34