*बढ़े सब्जी के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सब्जी के दाम में लगी आग से रसोई का बजट फिर डगमगा गया है। बेतहासा बढ़ती मंहगाई में घर का खर्च कैसे चले वहीं चिंता गृहणियों को सताए जा रहा है।
करीब एक माह पूर्व सब्जियों का दाम थोड़ा कम हुआ हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन गत दिनों बारिश होने कारण एक बार फिर सब्जी मूल्यों में उछाल आ गया है। सब्जी के दाम में लगी आग से हर रसाई का बजट बिगड़ गया है।
सब्जी मंडी व बाजार में खरीदारी करने गए लोग सब्जियों का भाव सुनते ही जेब में हाथ डालने को विवश हो जाते हैं। ऐसे में मन मारकर सब्जियों लेना लोगों की आदत बन गई है। ठंड को सब्जियों का मौसम कहा जाता है लेकिन इस वर्ष तो सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।
इन दिनों सब्जी के दूकानों पर नया आलू 18 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। इसके साथ ही प्याज 50 रुपया, लहसुन 100 रुपए, शिमला मिर्च 80, गाजर 40 से 50 रुपये, मटर 30 से 40 रुपया , टमाटर 25 से 30 रुपया , बैंगन 25 से 30 रुपया , पालक 20 से 25 रुपया ,मूली दस से पंद्रह रुपया प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।
सब्जी के दाम में इजाफा होने से आम आदमी के रसोई का खर्च कैसे चले यहीं चिंता लोगों को सताए जा रही है।
Dec 19 2023, 13:31