एसपी कार्यालय के पास ही बनेगा साइबर थाना
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी के लोगों को प्रेदश सरकार ने एक और तोहफा देने का काम किया है। जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय के पास साइबर क्राइम थाने का निर्माण कराया जाएगा। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आगामी वर्ष में इसके चालू होने की पूरे उम्मीदें हैं। उधर विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा नौ थानों में भी उक्त सुविधा देने का काम किया जाएगा।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सरकार की ओर से थाना निर्माण को लेकर प्रप्रोजल मांगा गया था। जिस पर पुलिस कार्यालय सरपतहां के पास जमीन को चिन्हित करके उसे शासन को भेजने का काम किया था।
हालांकि इस दिशा में धन न आने की बात कही। बताया कि सूबे के 75 जनपदों को मिली सौगात में कालीन नगरी का भी नाम है। ऐसे में आगामी दिनों में धन आने के बाद थाना भवन का निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बताया कि इसके अलावा जनपद के नौ थानों में भी साइबर कार्यालय खोला जाएगा ताकि लोगों को अनावश्यक भागदौड़ न करनी पड़े।
Dec 18 2023, 20:09