गुमला कोर्ट परिसर की बढ़ायी गयी सुरक्षा, लगा सीसीटीवी कैमरा |
गुमला न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी लगाने के बाद उसकी निगरानी सीसीआर रूम से की जा रही है. वहीं, कोर्ट परिसर में पुलिस बल की भी संख्या बढ़ा दी गयी है. जिससे कोर्ट परिसर के काम में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. इसको लेकर एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने न्यायालय परिसर एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवास की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर एवं आवास का निरीक्षण किये. इस दौरान न्यायालय परिसर के चारों तरफ सुरक्षात्मक पहलू को देखने पर कुछ कमियां पायी, जिसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि एसपी द्वारा कोर्ट की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा जगह-जगह लगाया गया है. जिसका कंट्रोल सीसीआर (कंपोजिट कंटोल रूम) से किया जा रहा है. यहां से 24 घंटे सतत निगरानी कोर्ट परिसर में रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त कोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गयी. जिससे कोर्ट अब पहले से अधिक सुरक्षात्मक माहौल में कार्य कर सकेगी.
Dec 18 2023, 16:21