पूर्व में हुईं चोरी मामले में ज्वेलर्स सहित आधा दर्जन हिरासत में|
Ranchi | 15-Apr-2023
पुलिस ने थाना क्षेत्र में पूर्व में हुएं घर में चोरी मामले में ज्वेलर्स सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विराटनगर मल्हार कोचा में 3-4 दिन पहले घर से गहने एवं अन्य सामान की चोरी हुई थी जिसकी भुक्तभोगी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मौलाना आजाद कालोनी, सदर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर चोरी के गहने खरीदने वालें सोनार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पकड़ा है. सोनार के पास से कई गहने भी जब्त किए गए हैं जिसकी जांच चल रही है कि गहने चोरी की हैं या नहीं. पकड़े गए लोगों का बड़ा गिरोह हो सकता है. मामले में रविवार को पुलिस खुलासा कर सकती हैं..दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में सरैयाहाट प्रखंड के बढैत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया सुरेश मुर्मू बाइक से अपने गांव जालवै लौट रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला हुआ. गोली चलाने की यह घटना हंसडीहा हाई स्कूल के ठीक सामने हुई. पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. सुरेश मुर्मू जवाहर नवोदय विद्यालय से शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तौर पर सेवानिवृत होने के बाद मुखिया का चुनाव लड़े थे और जीतने में सफल रहे थे..मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमडेगा-तामड़ा मुख्य पथ टभाडीह पालामाड़ा पुल के निकट सड़क दुर्घटना में संत मैरिज इंटर कॉलेज के दो छात्र की मौत हो गयी. वहीं, तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये है. जानकारी के अनुसार, कुंजनगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव का पुत्र साजन यादव अपने कार में चार दोस्त कुंजनगर निवासी मुन्ना साहू का पुत्र साहिल साहू, सुदर्शन राम का पुत्र चंद्रकांत राम, अजय साहू का पुत्र विवेक कुमार और जय प्रकाश केरकेट्टा का पुत्र अनीस केरकेट्टा के साथ संत मैरिज स्कूल सामटोली गये थे..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की.
Dec 18 2023, 15:43