देवघर के सारवां में कुत्तों के झुंड ने 7 लोगों को काटा, सदर हॉस्पिटल रेफर!
Ranchi | 14-Apr-2023
देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. कुत्तों के झुंड ने सात लोगों को काटा. इससे घायल गादी की मीना देवी ( 75 वर्ष ) और 10 वर्षीय छोटू कुमार, प्रकाश यादव (30 वर्ष), विवेक यादव (32 वर्ष), बबलू यादव (45 वर्ष) के अलावा तिलंबाटांड में विशाल मांझी (11वर्ष ), बस स्टैंड में दीपक ठाकुर की बेटी (10 वर्ष) और पिंटू रवानी (25 वर्ष) को सदर अस्पताल, देवघर रेफर कर दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल तीन लोगों का इलाज सीएचसी में किया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एंटी डॉग टीम द्वारा बड़े- बड़े कुत्ते शहरी क्षेत्र से गांवों में लाकर छोड़ दिये जाते हैं. ग्रामीणों ने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए कुत्तों से रक्षा की मांग की है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर टीम बादल के सरोज झा, वीरेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों के इलाज कराने में सहयोग किया..चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के केरा मेला में शामिल होने पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को हथियारबंद नकाबपोश अपराधी खोजने लगा. मामले की नजाकत को देखते हुए डॉ गागराई मेले से निकल गये. बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हथियारबंद नकाबपोश अपराधी डॉ विजय सिंह गागराई को खोजते हुए उनकी गाड़ी तक पहुंचा. गाड़ी फुलवारी मैदान में खड़ा कर ड्राइवर मुखलाल हेंब्रम बैठा था. इसी बीच अपराधियों ने ड्राइवर के कानपट्टी पर बंदूक सटाते हुए डॉ गागराई के बारे में पूछा. वहीं, मोबाइल फोन बंद रख कर इंतजार करने को कहा. मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर मुखलाल हेंब्रम ने मेले से जाने की बात कहते हुए मोबाइल बंद कर दिया. इसी बीच डॉ गागराई को अपराधियों के मंसूबों की भनक लग गयी. तत्काल बाइक से एक सहयोगी के साथ भागकर बांझीकुसुम स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया. कुछ देर बाद ड्राइवर भी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दिया. तत्काल इसकी जानकारी बड़े भाई विधायक दशरथ गागराई को दिया और चक्रधरपुर थाना पहुंचे. इधर, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल की जा रही है.
Dec 18 2023, 15:30