छतरपुर में वनरक्षी के साथ मारपीट कर अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर लेकर माफिया फरार|
छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग वन क्षेत्र में अवैध उत्खन्न कर पत्थर ट्रैक्टर ले जाने की सूचना पर वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. इस कार्य में जुड़े माफियाओं ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर लेकर भाग गये. इस संबंध में वनरक्षी प्रियदर्शी प्रमोद ने छतरपुर थाना में पांच पत्थर माफिया के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वनरक्षी प्रियदर्शी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि मुरुमदाग में पत्थर माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके बाद वन कर्मियों को लेकर छापामारी करने मुरुमदाग पहुंचा, तो देखा कि कुछ लोगों द्वारा पत्थर उत्खनन कर एक ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा और वन कर्मियों को देखकर चालक और मजदूर ट्रैक्टर छोड़ भाग गये. जिसके बाद उस ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय, छतरपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान पत्थर माफिया मुरुमदाग के शरफुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, शमशेर आलम, अनिल यादव और राकेश द्वारा वन कर्मियों पर जानलेवा हमला कर वनकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जबरन ट्रैक्टर छुड़ा ले भागे. छतरपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पत्थर माफिया अवैध उत्खन्न कर पत्थर की ढुलाई कर रहे हैं. इससे कई पहाड़ नष्ट हो रहे हैं. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Dec 18 2023, 15:08