*ट्रैक्टर की चपेट में आया युवा,हुई दर्दनाक मौत*

अंबेडकर नगर। एक बार फिर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवा असमय काल के गाल में समा गया। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार अमित मिश्रा,उम्र 31 वर्ष ,पुत्र विपिन मिश्रा निवासी सहजना हमजापुर कहीं जा रहे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव के पास घटित हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर अस्पताल गए,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

*विद्यार्थी परिषद में अतुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत*

अंबेडकरनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में अंबेडकर नगर जनपद की जलालपुर तहसील के अतुल सोनी को अवध प्रांत का प्रांत सह मंत्री बनाया गया है।

नवनियुक्त पदाधिकारी के प्रथम जनपद आगमन पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित कर हर्ष प्रकट किया।

विद्यार्थी परिषद में पूर्व में कई विभागों के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके अतुल सोनी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से गौरवान्वित हूं, साथ ही संगठन के ध्येय वाक्य का पालन करते हुए छात्र हित में कार्य करेंगे।

इसके साथ ही महरुआ के रजनीश पांडेय,बीएनकेबी की छात्रा रवीना यादव, अकबरपुर के हिमांशु सिंह को प्रांत कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

कार्यक्रम में विभाग संयोजक आकाश पाण्डेय, ज़िला संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव, ज़िला संगठन मंत्री अभिनव सिंह,तहसील संयोजक नितिन गुप्ता,अमन वर्मा, आलोक गुप्ता, नगर मंत्री आदित्य मोदनवाल,देवेंद्र सिंह व सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

*बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, लोस चुनाव को लेकर बनी रणनीति*

अंबेडकरनगर।आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य और अपने वोट बैंक को सहेजने में जुटी बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अंबेडकर नगर स्थित पूर्वांचल कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में संगठन और चुनावों पर चर्चा हुई।

अयोध्या और देवीपाटन मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज और पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा के अगले चुनाव को लेकर रणनीति पर विमर्श किया साथ ही संगठन को मजबूत करते हुए जनाधार बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।

 इस दौरान पार्टी हाई कमान से जारी दिशा निर्देशों को भी पदाधिकारियों को बताया गया।

बैठक में रामविलास भास्कर दयाराम राजभर, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनयन निर्दोष,सुरेश कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

राधेश्याम राजभर,रमेश चंद्र, सुरेश निषाद, अकरम इदरीसी, तिलकधारी गौतम, डॉक्टर काशीराम समेत अनेक बसपाई दिग्गज मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष सुनील सावंत ने किया।

**आपसी विवाद में हत्या, मचा हड़कंप*

अम्बेडकरनगर में एक दलित युवक की पड़ोसी गांव के दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। घायल दलित युवक को इलाज के लिए सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मरने से पहले युवक ने पिटाई करने वाले दो लोगों का नाम बताया है।पुलिस ने नामजद किये गए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथाआगे की कार्यवाही कर रही है।

प्रकरण आलापुर थाना क्षेत्र के गाय घाट पिपरी हथिनाराजपुर का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दलित युवक जालंधर कुमार की पड़ोसी गांव के दो लोगो से बीती शाम किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी।

 आपसी विवाद में हुई इस मारपीट में दलित युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए सीएचसी बसखारी ले जाया गया ।इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी।मौत से पूर्व उसने एक वीडियो बयान दर्ज कराया है,जिसमे दो लोगो के नाम बताए हैं।वीडियो बयान में बताए गए दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने भी निरीक्षण किया।वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।मृतक जालंधर कुमार इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी।

*आई एम होप ने कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-समाजसेवियों को किया सम्मानित, बांटे शिक्षा अनुदान*

अंबेडकर नगर- काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था इमाम मेहदी होप एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े दर्जन भर लोगो को सम्मानित करते हुए 46 अनाथ बच्चों को शिक्षा अनुदान प्रदान किया गया। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग आयोजन का हिस्सा बने।

जलालपुर नगर के जाफराबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए जौनपुर के प्रसिद्ध शिया धर्म गुरु मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने शिक्षा की अहमियत बताते हुए लोगों से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश को मजबूत बनाने की बात कही। इससे पूर्व होप फाउंडेशन के संस्थापक अबू तुराब ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव,कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अजीम अंसारी,मोहम्मद सद्दाम समेत दर्जन पर शिक्षा समाज से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि मौलाना सफदर हुसैन समेत अन्य अतिथियों के हाथों 46 अनाथ बच्चों को हमेशा की तरह दो- दो हजार रुपए का शिक्षा अनुदान दिया गया।

नियाज़ तौहीद सिद्दीकी के संचालन और नासिर अली के संयोजन में हुए कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन हाजी कमर हयात, समाजसेवी आशुतोष सिंह, राजकुमार सोनी ने भी संबोधित किया और फाउंडेशन के कार्य और विचारों को सराहा।कार्यक्रम के दौरान मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी,मौलाना जैगम अब्बास,हुसैन मेहंदी, मोहम्मद अब्बास,कासिम साबरी, मोहम्मद औन,मोहम्मद फैज, राजू, असगर अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*विवाहिता को मार-पीटकर घर से निकाला, महिला ने एसपी से सुनाई व्यथा*

# _

अंबेडकर नगर- दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर घर से निकाल दी गई विवाहिता द्वारा एसपी से की गई शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जहांगीरगंज थाने की ककरही किशुनपुर की रहने वाली रंजीता का विवाह आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाने के पखुआडीह के सरजू प्रजापति के साथ बीते 2019 में धूम धाम से हुआ था। आरोप है की कुछ दिनों बाद ही दो लाख रुपए दहेज के साथ टीवी की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।

ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल, मायके ले जाकर छोड़ दिया। मारपीट और उत्पीड़न की शिकार विवाहिता ने एसपी से मिलकर व्यथा सुनाई।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति सरजू,ससुर पलकधारी,सास लीलावती,देवर त्रिवेणी,गंगा के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम,मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*डीएम के सख्त हुए तेवर,कार्यदाई संस्था पर लटकी कार्रवाई की तलवार*

अंबेडकरनगर।पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य की समीक्षा में सख्त हिदायत के बावजूद सुधार न होने पर जिलाधिकारी के तेवर सख्त हो गए अब भवन निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।शासन स्तर पर अवमुक्त हो चुकी धनराशि के बावजूद जिलाधिकारी के निवर्तन पर यह धनराशि अवमुक्त कराए जाने हेतु कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही नहीं की गई।

पीएम ने प्राथमिकता में शुमार कार्य की प्रतिदिन समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए परियोजना प्रबंधक, स्थानीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता समस्त को निर्देश दिए गए कि अब तक की गई कार्यवाही से लिखित रूप से अवगत कराएं।

निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए गए की समस्त पूर्व में की गई कार्रवाई और पत्राचार को सम्मिलित करते हुए कार्य संस्था की लचर प्रणाली के विरुद्ध जिलाधिकारी के स्तर से पत्राचार कराए। कार्यदाई संस्था के कार्य प्रणाली में दो दिन के अंदर यदि सुधार नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।

*नशे के चलते बढ़ी बात,बारात में घराती और बाराती पक्ष में हुई मारपीट*

अंबेडकरनगर।बारात में घराती व बाराती आपस में ही भिड़ गये।जमकर मारपीट के बीच एक घराती युवक का सिर फूट गया। काफी मान मनौवल के बाद किसी तरह दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ और शादी की रस्म पूरी हुई।

मामला मालीपुर थाना अंतर्गत धमरुआ बाजार का है जहां कटका के गांव से बारात आई थी।

मिली जानकारी के अनुसार द्वारपूजा की रस्म पर डीजे का चालक वाहन पीछे करने लगा लेकिन गड्ढे में फंस गया। जिस पर शराब के नशे में चालक घरातियों को बुरा भला कह कर अपमानित करने लगा।वाहन के पास खड़े घराती आयुष ने जब विरोध किया तो मारपीट हुई।

बचाव को जब तक घराती पहुंचते, किसी बाराती ने आयुष के सिर पर वार कर दिया।

घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। काफी मान मनौवल के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और शादी की रस्म पूरी हो सकी।

*अति प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की जगी आस, एसडीएम समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

अंबेडकरनगर।शासन द्वारा प्रत्येक जिले के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल एवं प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मांगे गए प्रस्ताव की कड़ी में नगर भाजपा उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा और सभासदों ने सैकड़ों साल पुराने मठिया मंदिर और शिवाला मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव दिया।

उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह, नगर पालिका ईओ यदुनाथ ने पालिका एवम राजस्व कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्संग भवन,स्नानागार,फर्श, संयुक्त कुर्सियां, सड़क के इंटरलॉकिंग सहित अन्य प्रस्तावित कार्यों का जायजा लिया।एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल तथा नगर पालिका को इस हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

लेखपाल रजनीश वर्मा,नगर पालिका लिपिक आज्ञाराम वर्मा, सभासद रमेश मौर्य,आशीष सोनी, अमित गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

*नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा*

अंबेडकर नगर।नाबालिक लड़की को बाग में पकड़ कर दुष्कर्म किए जाने के मामले में न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए 10-10 वर्ष के कारावास और 25-25 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

प्रकरण अंबेडकर नगर के जलालपुर थाने के एक गांव का है जहां बीते 7 दिसंबर 2022 को नाबालिग लड़की के पिता द्वारा हिमांशु पटेल और शिवांग पटेल के विरुद्ध दी गई तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो तथा एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पैरवी की।

सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य की विवेचना और मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप न्यायालय ने आरोपियों को दोषी ठहराते हुए कारावास और अर्थ दंड की सजा सुनाई है।