*अगले सप्ताह ठिठुरेगी कालीन नगरी, छूटेगी कपकपी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में हवा की दिशा बदली है। इससे इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। इसका असर आगामी सप्ताह से कालीन नगरी में भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तीन दिनों तक मौसम के बादलयुक्त बने रहने की संभावना जताई है। वहीं न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज करते हुए पारा छह डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं गलन भरी सर्द हवाओं का भी असर बढ़ेगा कालीन नगरी में इन दिनों दिन का तापमान भले ही 23 से 24 डिग्री तक रहा है, लेकिन शाम होते-होते न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंच जा रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके कारण आगामी सप्ताह में भदोही जिले का मौसम शुष्क होगा। दो तीन दिन बाद आसमान में हल्के बादलों का प्रभाव भी देखा जा सकता है। पछुआ हवाएं चलेंगी। इससे गलन और बढ़ेगी।

*पंचायत भवन, विद्यालय में लाखों की चोरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- औराई ब्लॉक के गरौली गांव के पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ फेर दिया। देर रात एक ही गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी हुई है, जो चर्चा का विषय बन गया है। औराई क्षेत्र में स्कूलों में दर्जनों चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी विद्यालय के चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

प्राथमिक विद्यालय में रखा सामान, जिसमें टीवी, सोलर पैनल, एमडीएम का बर्तन, दो गैस सिलिंडर, ब्लूटूथ, दो स्पीकर, चार्जर, लाइब्रेरी की किताब, रजिस्टर, पंखा आदि उठा ले गए। उसी कैंपस में बने पंचायत भवन में घुसकर चोरों ने वाईफाई बाक्स, पंखा, नरेगा व सचिवालय रजिस्टर आदि उड़ा ले गए। सुबह स्कूल खुलने पर चोरी की घटना देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक विपेंद्र कुमार और पंचायत सहायक पूजा मौर्या का माथा ठनक गया। उन्होंने कोतवाली औराई में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मदनलाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मौके पर क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार यादव को भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कराया जाएगा।

*अलमारी में कंबल, अस्पताल के बेड पर ठिठूर रहे मरीज, मरीजों का आरोप, वार्ड ब्वॉय से मांगने पर भी नहीं मिलता कंबल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में पारा 10 डिग्री से भी नीचे गिर गया है। अचानक ठंड बढ़ी है। इसके बाद भी सरकारी चिकित्सालयों में मरीजाें और तीमारदारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में मरीज घर से कंबल मंगा कर काम चला रहे हैं, जबकि अस्पताल का कंबल अब तक सिर्फ आलमारी में डंप पड़ा हुआ है।

अस्पताल में हर दिन एक दर्जन से अधिक भर्ती और डिस्चार्ज होते हैं।महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। वहीं 200-250 मरीज इमरजेंसी में देखे जाते हैं। इसमें जरूरत पड़ने पर कुछ मरीजों को भर्ती भी किया जाता है। चिकित्सालय की इमरजेंसी में 32 बेड हैं, जिनमें फिलहाल एक दर्जन के आसपास मरीज भर्ती हैं। शासन का निर्देश है कि ठंड से बचाव के लिए मरीजों को समुचित व्यवस्थाए उपलब्ध कराई जाए। इसमें अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह की उदासीनता नहीं बरती जानी चाहिए, लेकिन जिला चिकित्सालय में उलटी गंगा बह रही है। इसमें अस्पताल की हकीकत सामने आई।

फिलहाल इमरजेंसी में एक दर्जन मरीज भर्ती हैं। इसमें से कुछ मरीज कंबल ओढ़े तो कुछ बिना कंबल के दिखे। अधिकतर मरीज व तीमारदारों ने घर से कंबल लेकर आने की बात कहीं। मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वार्ड बॉय से चार बार कहिए तो एक बार सुनते हैं। जल्द कंबल भी नहीं देते हैं। जब देंगे भी तो दूसरे मरीज का ओढ़ा कंबल दे देते हैं। संक्रमण के डर से उस कंबल को नहीं लिया जाता। बताया कि अगर किसी अधिकारी का निरीक्षण होता है तो अस्पताल में अचानक सारी व्यवस्था अपडेट कर दी जाती है।जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में 32 बेड हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जितने बेड लगे हैं, उसका दोगुना चादर और कंबल हैं। अस्पताल में चादर व कंबल धुलाई की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था को दी जाती है। बताया जाता है कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार इसमें केवल कोरमपूर्ति करते हैं।

मरीजों का आरोप है कि वार्ड बॉय भी इसमें काफी लापरवाही करते हैं। रात के समय उच्चाधिकारी इमरजेंसी की औचक पड़ताल करें तो हकीकत सामने आ जाएगी।अस्पताल में पर्याप्त संख्या में कंबल हैं। जिस मरीज की आवश्यकता होती है। उसे कंबल दिया जाता है, यदि मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा। अगर किसी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*महिला का अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी गिरफ्तार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने एवं धमकी देने के आरोपी को कोइरौना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। 12 दिसंबर को एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया कि नारेपार के युवक ने स्नान करते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए अवैध धन उगाही की। पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।

एसपी के निर्देश पर वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लग गई। मुखबिर की सूचना पर सीतामढ़ी गेट से आरोपी संतोष कुमार गुप्ता निवासी नारेपार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गीता ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

*170 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे,सीएम सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे जनप्रतिनिधि, अफसर व ग्रामवासी, नवयुगल को दिया आशीर्वाद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के समस्त ब्लाकों पर सीएम सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें कुल 170 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधते हुए एक - दूसरे के हुए। सामूहिक विवाह संपन्न होने पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी द्वारा स्नेह भरा आशीर्वाद दिया। बेटियों को शादी के जोड़े देख पिता भाउक होते रहे। शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल सीएम सामूहिक विवाह में विभागीय स्तर से पूर्व में पंजीयन हो चुका था। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में सभी ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ विकास खंड भदोही में अन्य पिछड़ा वर्ग के तीन व 16 अनूसूचित समेत कुल 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ है।

सुरियावां ब्लाक में अल्पसंख्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के दो व 13 अनुसूचित समेत कुल 16 जोड़ो की शादी हुई। इसी तरह अभोली ब्लाक में पिछड़ा वर्ग आठ व नौ अनुसूचित सहित 17 , ज्ञानपुर ब्लाक परिसर में अन्य पिछड़ा वर्ग पांच व अनुसूचित जाति के 26 व एक अल्पसंख्यक समेत कुल 32 जोड़े एक-दूसरे के हुए। औराई ब्लाक में अनुसूचित 28 , अन्य पिछड़ा वर्ग एक समेत कुल 29 वर -वधु परिणय सूत्र में बंधे। वहीं नगर पालिका परिषद भदोही में दस, नगर पंचायत सुरियावां में तीन, नगर पंचायत घोसिया में दो जोड़ों की शादी हुई। जबकि नगर पंचायत ज्ञानपुर व न‌ई बाजार में एक भी जोड़े की शादी नहीं हुई।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि सीएम सामूहिक विवाह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। हर पिता की चिंता होता है कि बेटी की शादी कैसे करें लेकिन अब सरकार ने हर पिता के कंधे से बेटी की शादी का जिम्मा ले ली है। हर बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने को सीएम सामूहिक विवाह योजना संचालित की गई है। सुरियावां ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने परिणय सूत्र में बंधे वर - वधू को आशीर्वाद दिया।

भदोही ब्लाक में विधायक जाहिद बेग ने दांपत्य सूत्र में बंधने वाले को आशीर्वाद दिया। समारोह में पहुंचे ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए इसे गरीबों के लिए वरदान बताया कहा कि इस योजना में एक पिता मनमुताबिक बेटी का विवाह कर सकता है।

परीक्षा केंद्रों की डीएम को भेजी रिपोर्ट, जल्द घोषणा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान गत दिनों कर दिया गया है। लेकिन अभी तक कालीन नगरी में परीक्षा केंद्रों को लेकर जांच पड़ताल ही चल रही है।

डीएम की ओर से गठित 12 सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है। उम्मीद है कि एक दो दिनों में केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। आशंका है कि 11 केंद्रों में बदलाव हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए गत माह 24 नवंबर को 93 केंद्रों की अंनतिम सूची जारी किया था।

संसाधनों की कमी के कारण सात राजकीय विद्यालयों को पहले ही सूची से बाहर कर दिया गया था। 93 केंद्रों को लेकर विभिन्न विद्यालयों की तरफ से कुल 126 आपत्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास आई थी। जिसमें विद्यार्थियों के केंद्रों की दूरी व आवंटन का मामला, पूर्व में क‌ई साल तक केंद्र रहे विद्यालय के न बनने जैसी शिकायतें शामिल रहें।

प्रस्तावित केंद्रों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 12 अधिकारियों की टीम लगाई गई थी। जिनको 41 विद्यालयों का निरीक्षण का सत्यापन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था। 11 दिसंबर को ही अधिकारों ने सत्यापन रिपोर्ट विभाग को दिया था। भदोही तहसील में तीन, ज्ञानपुर में चार और औराई में चार विद्यालयों में संसाधनों की कमी मिली थी। डीआईओएस विकालय भारती ने बताया कि सत्यापन की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। एक दो दिनों में केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा।

इन बिन्दुओं काकिया गया है सत्यापन

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट, बाउंड्रीवॉल , अग्निशमन यंत्र, पेजयल, शौचालय, संपर्क मार्ग, विद्युत कनेक्शन, कंप्यूटर की उपलब्धता, परीक्षा केंद्र की खिड़की , दरवाजे, वायरस, रिकार्डर, प्रधानाचार्य, प्रबंधन कक्ष निरीक्षक के समय विद्यालय का फोटोग्राफ आदि का सत्यापन किया गया है।

इतने विद्यार्थी करेंगे दिमागी कसरत

डीआईओएस विकालय भारती ने बताया कि इस साल 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

आपत्तियों के बाद जांच हो गई है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों का ऐलान कर दिया जाएगा। बताया कि इस साल हाईस्कूल में 30 हजार 186 विद्यार्थी है, जिसमें 15 हजार 361 छात्र तथा 14 हजार आठ सौ छात्राएं है। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 25 हजार 967 विद्यार्थी है। जिसमें 13 हजार 821 छात्र व 12 हजार 146 छात्राएं है।

*क्रीम रोल, नमकीन व छेना के नमूने फेल,नौ पर तीन लाख जुर्माना*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभागीय अधिकारी सख्त हो गए हैं। जांच में नमूना फेल होने पर नौ दुकानदारों पर दो लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया है। निर्धारित समय पर जुर्माना न जमा होने पर दुकानदारों को चिन्हित कर विभागीय एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। पूर्व में दुकानों पर छापेमारी कर जांच को नमूना संकलित कर भेजा गया था।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने बताया कि जांच को पूर्व में नमूना भेजा गया था। नमूना फेल होने पर संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना लगा है।

समय से जुर्माना न भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। भदोही शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से छेना मिठाई विक्रेता पर तीस हजार जुर्माना लगा है। एक दुकान से सरसों तेल का नमूना फेल होने पर दुकानदार के ऊपर 60 हजार, पिपरिस से गाय दूध विक्रेता पर तीस हजार, भदोही स्थित दुकान से क्रीम रोल विक्रेता पर 30 हजार, गोपीगंज स्थित एक दुकान से नमकीन का नमूना फेल होने से 35 हजार का जुर्माना लगा है।

इसी तरह महराजगंज हुसैनीपुर में बिना पंजीयन मुर्गा की बिक्री की जा रही थी। ऐसे में मुर्गा विक्रेता पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। गोपीगंज के एक दुकान से पेड़ा का नमूना फेल होने पर 15 हजार एवं नकली नमक की बिक्री करने वाले कारोबारी पर 30 हजार का जुर्माना लगा है। बताया कि पूर्व में जांच के बाद नमूना को भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद जुर्माना की कार्रवाई की गई। उधर, विभागीय सख्ती से मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों की बेचैनी बढ़ गई है।

*दिसंबर में बढ़ी ठिठुरन, शुरुआती 14 दिन पांच साल में सबसे गर्म, सर्द भरी हवा ने बढ़ाई सिहरन, अस्पताल पहुंच रहे मरीज, बदलते मौसम में सतर्कता जरू

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पश्चिमी विक्षोभ और मिचौंग चक्रवाती तूफान के कारण कड़कड़ाती दिसंबर माह के शुरुआती दिनों ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह शाम चल रही सर्द भरी हवाओं ने हर किसी को ठिठुरन को विवश कर दिया। इसके बाद भी पिछले पांच साल में दिसंबर के 14 दिन सबसे गर्म रहा। क्योंकि दिसंबर में न्यूनतम तापमान निरंतर लुढ़कता चला गया। फिर भी अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।

इस महीने में अभी तक न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया है। जिले में ठंड का असर भले ही बढ़ गया है। रात में तापमान लगातार गिर रहा है। वहीं दिन का तापमान अधिक रह रहा है। 2019 से अब तक दिन का तापमान गर्म रहा है, लेकिन रात को न्यूनतम पारा में गिरावट देखी गई है। जिसके कारण रात का ठंड बढ़ी है।

मौसम में हो रहे उतार - चढ़ाव के कारण इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। पिछले साल दिसंबर के शुरुआती माह में कोहरे का प्रभाव नहीं देखा गया था, लेकिन इस साल दिसंबर की शुरुआत कोहरे के साथ ही हुई है। पिछले तीन दिनों से गलन कि बात साल के मुताबिक इस साल ठंड अधिक पड़ेगी।‌ हालांकि यह ठंड खेती किसानी के दल से उत्तम हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अन्य सालों की अपेक्षा इस साल मौसम गर्म है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

*40 फीसदी करें फसल की सिंचाई, बेहतर होगी आलू की पैदावार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बढ़े ठंड और बेमौसम हुई बारिश के बाद किसानों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खासकर आलू की खेती करने वाले किसानों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार आलू की खेती करने वाले किसान अपने फसलों की सिंचाई 40 फीसदी से अधिक न करें। खेत में इतना ही पानी छोड़े कि वह मेड़ के ऊपर न आ पाएं। इससे पैदावार बेहतर होगी।

जिले के किसान रवि सीजन में फसलों की बोआई कर चुके हैं। अब वे फसलों की सिंचाई के कार्य में लगे हुए है। दूसरी तरफ किसानों का एक तबका अभी भी गेंहू के बोआई कार्य में जुटा है। हालांकि समय से आलू, चना, मटर और सरसों की बोआई कर चुके किसान फिलहाल फसल की पहली सिंचाई में व्यस्त हैं। ऐसे में फसलों की सिंचाई को लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है।

कृषि केंद्र बेजवां के फल, सब्जी विशेषज्ञ डॉ. एके चतुर्वेदी ने बताया कि आलू की सिंचाई में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अधिकांश किसान फसल को पानी से लबालब भर देते हैं। ऐसे में फसल को नुकसान होने का डर रहता है। अधिक पानी लगने से फसलों में रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिससे पैदावार पर असर पड़ता है।

फसल की अच्छी पैदावार के लिए केवल 40 फीसदी ही सिंचाई की जरूरत है। किसान ऐसी सिंचाई करें कि पानी से फसल न डूबे। आलू के मेड़ के ऊपर तक न जाये। पानी मेड़ के उपर जाने से मिट्टी गल जाती है, मेड़ बिगड़ जाता है। इससे फसल की पैदावार अच्छी नहीं होती है।

*पछुआ हवा से तापमान में हो रही गिरावट, बढ़ी गलन,आगामी सप्ताह में शुष्क व साफ रहेगा मौसम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पछुआ हवा चलने से मौसम हवा चलने से मौसम सर्द होता है जा रहा है। चल रही सर्द हवा से दिन - रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी सप्ताह मौसम शुरू व साफ रहेगा। लेकिन पछुआ हवा से पारा लुढ़कता जाएगा। अतिकतम तापमान 23 से न्यूनतम दस डिग्री सेल्सियस से भी डिग्री हो सकता है।