परीक्षा केंद्रों की डीएम को भेजी रिपोर्ट, जल्द घोषणा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान गत दिनों कर दिया गया है। लेकिन अभी तक कालीन नगरी में परीक्षा केंद्रों को लेकर जांच पड़ताल ही चल रही है।
डीएम की ओर से गठित 12 सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है। उम्मीद है कि एक दो दिनों में केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। आशंका है कि 11 केंद्रों में बदलाव हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए गत माह 24 नवंबर को 93 केंद्रों की अंनतिम सूची जारी किया था।
संसाधनों की कमी के कारण सात राजकीय विद्यालयों को पहले ही सूची से बाहर कर दिया गया था। 93 केंद्रों को लेकर विभिन्न विद्यालयों की तरफ से कुल 126 आपत्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास आई थी। जिसमें विद्यार्थियों के केंद्रों की दूरी व आवंटन का मामला, पूर्व में कई साल तक केंद्र रहे विद्यालय के न बनने जैसी शिकायतें शामिल रहें।
प्रस्तावित केंद्रों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 12 अधिकारियों की टीम लगाई गई थी। जिनको 41 विद्यालयों का निरीक्षण का सत्यापन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था। 11 दिसंबर को ही अधिकारों ने सत्यापन रिपोर्ट विभाग को दिया था। भदोही तहसील में तीन, ज्ञानपुर में चार और औराई में चार विद्यालयों में संसाधनों की कमी मिली थी। डीआईओएस विकालय भारती ने बताया कि सत्यापन की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। एक दो दिनों में केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा।
इन बिन्दुओं काकिया गया है सत्यापन
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट, बाउंड्रीवॉल , अग्निशमन यंत्र, पेजयल, शौचालय, संपर्क मार्ग, विद्युत कनेक्शन, कंप्यूटर की उपलब्धता, परीक्षा केंद्र की खिड़की , दरवाजे, वायरस, रिकार्डर, प्रधानाचार्य, प्रबंधन कक्ष निरीक्षक के समय विद्यालय का फोटोग्राफ आदि का सत्यापन किया गया है।
इतने विद्यार्थी करेंगे दिमागी कसरत
डीआईओएस विकालय भारती ने बताया कि इस साल 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
आपत्तियों के बाद जांच हो गई है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों का ऐलान कर दिया जाएगा। बताया कि इस साल हाईस्कूल में 30 हजार 186 विद्यार्थी है, जिसमें 15 हजार 361 छात्र तथा 14 हजार आठ सौ छात्राएं है। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 25 हजार 967 विद्यार्थी है। जिसमें 13 हजार 821 छात्र व 12 हजार 146 छात्राएं है।
Dec 16 2023, 11:54