Ambedkarnagar

Dec 16 2023, 11:09

*आई एम होप ने कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-समाजसेवियों को किया सम्मानित, बांटे शिक्षा अनुदान*

अंबेडकर नगर- काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था इमाम मेहदी होप एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े दर्जन भर लोगो को सम्मानित करते हुए 46 अनाथ बच्चों को शिक्षा अनुदान प्रदान किया गया। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग आयोजन का हिस्सा बने।

जलालपुर नगर के जाफराबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए जौनपुर के प्रसिद्ध शिया धर्म गुरु मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने शिक्षा की अहमियत बताते हुए लोगों से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश को मजबूत बनाने की बात कही। इससे पूर्व होप फाउंडेशन के संस्थापक अबू तुराब ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव,कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अजीम अंसारी,मोहम्मद सद्दाम समेत दर्जन पर शिक्षा समाज से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि मौलाना सफदर हुसैन समेत अन्य अतिथियों के हाथों 46 अनाथ बच्चों को हमेशा की तरह दो- दो हजार रुपए का शिक्षा अनुदान दिया गया।

नियाज़ तौहीद सिद्दीकी के संचालन और नासिर अली के संयोजन में हुए कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन हाजी कमर हयात, समाजसेवी आशुतोष सिंह, राजकुमार सोनी ने भी संबोधित किया और फाउंडेशन के कार्य और विचारों को सराहा।कार्यक्रम के दौरान मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी,मौलाना जैगम अब्बास,हुसैन मेहंदी, मोहम्मद अब्बास,कासिम साबरी, मोहम्मद औन,मोहम्मद फैज, राजू, असगर अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 16 2023, 11:07

*विवाहिता को मार-पीटकर घर से निकाला, महिला ने एसपी से सुनाई व्यथा*

# _

अंबेडकर नगर- दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर घर से निकाल दी गई विवाहिता द्वारा एसपी से की गई शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जहांगीरगंज थाने की ककरही किशुनपुर की रहने वाली रंजीता का विवाह आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाने के पखुआडीह के सरजू प्रजापति के साथ बीते 2019 में धूम धाम से हुआ था। आरोप है की कुछ दिनों बाद ही दो लाख रुपए दहेज के साथ टीवी की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।

ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल, मायके ले जाकर छोड़ दिया। मारपीट और उत्पीड़न की शिकार विवाहिता ने एसपी से मिलकर व्यथा सुनाई।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति सरजू,ससुर पलकधारी,सास लीलावती,देवर त्रिवेणी,गंगा के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम,मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Ambedkarnagar

Dec 15 2023, 14:52

*डीएम के सख्त हुए तेवर,कार्यदाई संस्था पर लटकी कार्रवाई की तलवार*

अंबेडकरनगर।पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य की समीक्षा में सख्त हिदायत के बावजूद सुधार न होने पर जिलाधिकारी के तेवर सख्त हो गए अब भवन निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।शासन स्तर पर अवमुक्त हो चुकी धनराशि के बावजूद जिलाधिकारी के निवर्तन पर यह धनराशि अवमुक्त कराए जाने हेतु कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही नहीं की गई।

पीएम ने प्राथमिकता में शुमार कार्य की प्रतिदिन समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए परियोजना प्रबंधक, स्थानीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता समस्त को निर्देश दिए गए कि अब तक की गई कार्यवाही से लिखित रूप से अवगत कराएं।

निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए गए की समस्त पूर्व में की गई कार्रवाई और पत्राचार को सम्मिलित करते हुए कार्य संस्था की लचर प्रणाली के विरुद्ध जिलाधिकारी के स्तर से पत्राचार कराए। कार्यदाई संस्था के कार्य प्रणाली में दो दिन के अंदर यदि सुधार नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।

Ambedkarnagar

Dec 15 2023, 14:51

*नशे के चलते बढ़ी बात,बारात में घराती और बाराती पक्ष में हुई मारपीट*

अंबेडकरनगर।बारात में घराती व बाराती आपस में ही भिड़ गये।जमकर मारपीट के बीच एक घराती युवक का सिर फूट गया। काफी मान मनौवल के बाद किसी तरह दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ और शादी की रस्म पूरी हुई।

मामला मालीपुर थाना अंतर्गत धमरुआ बाजार का है जहां कटका के गांव से बारात आई थी।

मिली जानकारी के अनुसार द्वारपूजा की रस्म पर डीजे का चालक वाहन पीछे करने लगा लेकिन गड्ढे में फंस गया। जिस पर शराब के नशे में चालक घरातियों को बुरा भला कह कर अपमानित करने लगा।वाहन के पास खड़े घराती आयुष ने जब विरोध किया तो मारपीट हुई।

बचाव को जब तक घराती पहुंचते, किसी बाराती ने आयुष के सिर पर वार कर दिया।

घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। काफी मान मनौवल के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और शादी की रस्म पूरी हो सकी।

Ambedkarnagar

Dec 14 2023, 10:49

*अति प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की जगी आस, एसडीएम समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

अंबेडकरनगर।शासन द्वारा प्रत्येक जिले के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल एवं प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मांगे गए प्रस्ताव की कड़ी में नगर भाजपा उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा और सभासदों ने सैकड़ों साल पुराने मठिया मंदिर और शिवाला मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव दिया।

उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह, नगर पालिका ईओ यदुनाथ ने पालिका एवम राजस्व कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्संग भवन,स्नानागार,फर्श, संयुक्त कुर्सियां, सड़क के इंटरलॉकिंग सहित अन्य प्रस्तावित कार्यों का जायजा लिया।एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल तथा नगर पालिका को इस हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

लेखपाल रजनीश वर्मा,नगर पालिका लिपिक आज्ञाराम वर्मा, सभासद रमेश मौर्य,आशीष सोनी, अमित गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 14 2023, 10:48

*नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा*

अंबेडकर नगर।नाबालिक लड़की को बाग में पकड़ कर दुष्कर्म किए जाने के मामले में न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए 10-10 वर्ष के कारावास और 25-25 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

प्रकरण अंबेडकर नगर के जलालपुर थाने के एक गांव का है जहां बीते 7 दिसंबर 2022 को नाबालिग लड़की के पिता द्वारा हिमांशु पटेल और शिवांग पटेल के विरुद्ध दी गई तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो तथा एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पैरवी की।

सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य की विवेचना और मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप न्यायालय ने आरोपियों को दोषी ठहराते हुए कारावास और अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

Ambedkarnagar

Dec 13 2023, 12:45

*नवागत एसपी ने देर रात थानों का किया निरीक्षण,मची खलबली*

अम्बेडकरनगर।बेहतर पुलिसिंग देने के अपने दावे को अमली जामा पहनाते हुए नवागत एसपी के रात में आधा दर्जन थानों के औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस महकमे में खलबली मची रही।

बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने जहांगीर गंज और आलापुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्देश दिए।

एसपी ने हंसवर, राजेसुल्तान पुर और बसखारी थाने का निरीक्षण किया।थाना परिसर, कार्यालय, बंदीगृह, शस्त्रागार और शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान पुलिस महकमे में खलबली मची रही।

पुलिस अधीक्षक ने अपराध के प्रति भय का माहौल स्थापित करने और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के थानाध्यक्षों को निर्देश दिए।

Ambedkarnagar

Dec 13 2023, 12:44

*अवैध आक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई, जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण*

अंबेडकरनगर।चक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन द्वारा कई दिनों चली जद्दोजहद के बाद, तहसीलदार और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में,जेसीबी लगाकर हटा दिया गया।

प्रकरण कस्बे के विकास नगर कॉलोनी का है। तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका व राजस्व कर्मियों की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त करा कर चक मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराया।

बीते दिनों नगर के जाफराबाद निवासी शाहिद द्वारा चकमर्ग पर किए कब्जे के विरुद्ध लेखपाल धर्मेंद्र सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अतिक्रमण हटाने के क्रम में तहसीलदार संतोष कुमार,अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रमण हटवाया।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध शासन के निर्देश पर लगातार आगे भी प्रावधानों के तहत अतिक्रमण विरोधी कारवाइयां जारी रहेंगी।

Ambedkarnagar

Dec 13 2023, 12:43

*सरेबाजार चोरों ने उड़ाई बाइक, पीड़ित पहुंचा थाने*

अंबेडकरनगर।हौसला बुलंद चोरो ने भीड़ भाड़ वाले इलाके से सरे शाम एक मोटर सायकिल पर कर दी। बाइक चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने जलालपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

अरई ग्राम सभा के चुरैला निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि कर्बला कासिमपुर बाजार में इंटर कॉलेज के पश्चिम अपनी डीलक्स मोटर साइकल UP 45 AJ 8010 खड़ी कर सामान खरीद रहे थे। सामान खरीदने के बाद जब लौटे तो उस जगह पर मोटर साइकल नही मिली।आसपास के लोग द्वारा पूछताछ की लेकिन कही पता नही लगा।

काफी छानबीन के बाद सुराग न लगने पर पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बाइक की बरामद करने की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है प्राथमिक दर्ज करते हुए चोरी हुई बाइक की तलाश जारी है।

Ambedkarnagar

Dec 12 2023, 15:28

*ग्रामीण डाक सेवकों ने पकड़ी आंदोलन की राह,डाकघर में ठप हुआ कामकाज*

अंबेडकर नगर।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की देशव्यापी हड़ताल से पोस्ट ऑफिस की सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।शैलेश वर्मा के नेतृत्व में जलालपुर डाकघर पर ग्रामीण डाक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और मुख्य गेट बन्द कर धरना देते हुए सेवाओं को ठप कर दिया।

मुख्य गेट बंद रहने से लोग गेट से ही बैरंग वापस लौटने को मजबूर हुए।जमा,निकासी,पार्सल,रजिस्ट्री, आधार कार्ड संबंधी सेवाए ठप हो जाने से लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सहालग के मौसम में मांगलिक कार्यों के चलते खाते में जमा रुपए निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगो को निराशा हाथ लगी।राधे रमण मिश्रा, उत्कर्ष सिंह,नंदलाल मौर्य,संतराम यादव,वशिष्ठ मिश्र, निरकला,रोहित कन्नौजिया समेत अनेक इस दौरान मौजूद रहे।

बता दें कि जीडीएस समिति द्वारा अनुशंसित 12, 24, 36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ जीडीएस वेतन वृद्धि,सामूहिक बीमा, जीडीएस ग्रेच्युटी,जीडीएस चिकित्सा सुविधा,पेंशन एवं एसडीएस में वृद्धि,सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक आगे बढ़ाने एवं नगदीकरण, जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवम कार्य समय को चार व पांच घंटे से बढ़कर 8 घंटे किए जाने की मांगों को लेकर अयोध्या मंडल अध्यक्ष बृज किशोर सिंह और मंडल सचिव रामकुमार यादव उर्फ काका के आवाहन पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवम कर्मचारी आंदोलन रत हैं।