*क्रीम रोल, नमकीन व छेना के नमूने फेल,नौ पर तीन लाख जुर्माना*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभागीय अधिकारी सख्त हो गए हैं। जांच में नमूना फेल होने पर नौ दुकानदारों पर दो लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया है। निर्धारित समय पर जुर्माना न जमा होने पर दुकानदारों को चिन्हित कर विभागीय एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। पूर्व में दुकानों पर छापेमारी कर जांच को नमूना संकलित कर भेजा गया था।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने बताया कि जांच को पूर्व में नमूना भेजा गया था। नमूना फेल होने पर संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना लगा है।
समय से जुर्माना न भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। भदोही शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से छेना मिठाई विक्रेता पर तीस हजार जुर्माना लगा है। एक दुकान से सरसों तेल का नमूना फेल होने पर दुकानदार के ऊपर 60 हजार, पिपरिस से गाय दूध विक्रेता पर तीस हजार, भदोही स्थित दुकान से क्रीम रोल विक्रेता पर 30 हजार, गोपीगंज स्थित एक दुकान से नमकीन का नमूना फेल होने से 35 हजार का जुर्माना लगा है।
इसी तरह महराजगंज हुसैनीपुर में बिना पंजीयन मुर्गा की बिक्री की जा रही थी। ऐसे में मुर्गा विक्रेता पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। गोपीगंज के एक दुकान से पेड़ा का नमूना फेल होने पर 15 हजार एवं नकली नमक की बिक्री करने वाले कारोबारी पर 30 हजार का जुर्माना लगा है। बताया कि पूर्व में जांच के बाद नमूना को भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद जुर्माना की कार्रवाई की गई। उधर, विभागीय सख्ती से मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों की बेचैनी बढ़ गई है।
Dec 15 2023, 19:14