*मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक ने किया हड़ताल, डाक सेवा बाधित होने पर परेशान हो रहे उपभोक्ता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित पोस्ट ऑफिस पर पहुंचे ग्रामीण डाक सेवक ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए हड़ताल शुरू कर दिया । हड़ताल कर रहे ग्रामीण डाक सेवक ने कहा कि हमारे विभिन्न मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा हम सभी ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन तक हड़ताल पर रहेंगे । ग्रामीण डाक सेवक के हड़ताल पर चले जाने के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।
बता दें की प्रदेश यूनियन के निर्देश पर आज ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट ऑफिस ज्ञानपुर पहुंचकर नारेबाजी के साथ अपनी आवाज बुलंद किया। और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। डाक सेवक के हड़ताल पर चले जाने के कारण ग्रामीण डाक सेवा कार्य बाधित हो गया है और उपभोक्ता काफी परेशान हैं। ज्ञानपुर क्षेत्र के 10 ग्रामीण डाक शाखा के कर्मचारी हड़ताल में शामिल है।
हड़ताल कर रहे कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी ग्रामीण डाक सेवक से 8 घंटे कार्य कराया जाता है और 4 घंटे का पैसा दिया जाता है। हम सभी को 8 घंटे का पैसा दिया जाए ,ग्रेजुएटी 5 लाख किया जाए,180 दिन की छुट्टी दी जाय एवं डाक सेवक को लैपटॉप, प्रिंटर समेत अन्य सुविधाएं दी जाए ।जिससे ग्राहकों को सही समय पर सेवा प्रदान किया जा सके। अपने विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट ऑफिस ज्ञानपुर पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
हड़ताल में यह ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारी हैं शामिल
विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । जिसमें ग्रामीण शाखा रामपुर, नत्थईपुर ,पाली ,अच्वर ,चक किशनदास ,चक सुंदर ,दशरथपुर, लक्ष्मण पट्टी एवं सदौपुर शाखा के कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं । जिससे ग्रामीण डाक सेवा प्रभावित हो रहा है और उपभोक्ता परेशान है।
Dec 14 2023, 16:05