*ग्रामीण डाक सेवकों ने पकड़ी आंदोलन की राह,डाकघर में ठप हुआ कामकाज*
अंबेडकर नगर।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की देशव्यापी हड़ताल से पोस्ट ऑफिस की सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।शैलेश वर्मा के नेतृत्व में जलालपुर डाकघर पर ग्रामीण डाक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और मुख्य गेट बन्द कर धरना देते हुए सेवाओं को ठप कर दिया।
मुख्य गेट बंद रहने से लोग गेट से ही बैरंग वापस लौटने को मजबूर हुए।जमा,निकासी,पार्सल,रजिस्ट्री, आधार कार्ड संबंधी सेवाए ठप हो जाने से लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सहालग के मौसम में मांगलिक कार्यों के चलते खाते में जमा रुपए निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगो को निराशा हाथ लगी।राधे रमण मिश्रा, उत्कर्ष सिंह,नंदलाल मौर्य,संतराम यादव,वशिष्ठ मिश्र, निरकला,रोहित कन्नौजिया समेत अनेक इस दौरान मौजूद रहे।
बता दें कि जीडीएस समिति द्वारा अनुशंसित 12, 24, 36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ जीडीएस वेतन वृद्धि,सामूहिक बीमा, जीडीएस ग्रेच्युटी,जीडीएस चिकित्सा सुविधा,पेंशन एवं एसडीएस में वृद्धि,सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक आगे बढ़ाने एवं नगदीकरण, जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवम कार्य समय को चार व पांच घंटे से बढ़कर 8 घंटे किए जाने की मांगों को लेकर अयोध्या मंडल अध्यक्ष बृज किशोर सिंह और मंडल सचिव रामकुमार यादव उर्फ काका के आवाहन पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवम कर्मचारी आंदोलन रत हैं।
Dec 13 2023, 12:43