Ambedkarnagar

Dec 10 2023, 12:32

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने लगाया हत्या का आरोप

अंबेडकर नगर। 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद पिता ने जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए जलालपुर कोतवाली में तहरीर दी है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के मित्तूपुर मार्ग का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका अन्तिका का विवाह बीती 2022 की फरवरी में संदीप के साथ धूमधाम से हुआ था। 2 दिन पूर्व अचानक तबीयत खराब हुई।

निजी अस्पताल में इलाज के बाद हालत बिगड़ी तो मेदांता अस्पताल हेतु रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही विवाहिता की मौत हो गई।

मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था, मारपीट की जाती थी। ससुराल वालों ने पुत्री को चाउमीन में जहर दे दिया जिससे उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई।

ससुराल पक्ष का कहना है कि घर पर कोई नहीं था बसखारी निमंत्रण में जाने के दौरान ही फोन आया कि तबीयत खराब है, हम सब पहुंचे और अस्पताल भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख लखनऊ लेकर गए, जहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।वहीं पुलिस का कहना है कि शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ambedkarnagar

Dec 09 2023, 14:53

मोरंग लदी ट्रॉली बनी मौत का दूत, युवक ने गंवाई जान

अंबेडकर नगर- मोरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली एक युवक के लिए मौत बन गई। इस मोरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक युवा बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मामला औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा का है। जहां नगर क्षेत्र में बस्ती जनपद के दुबौलिया निवासी परमानंद तिवारी मोरंग नदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वही नगर क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना से मची अफरा तफरी के बीच चालक फरार होने में सफल रहा। मौके पर पहुंची टांडा कोतवाली पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही ट्रैक्टर ट्राली कोशिश कर दिया।

भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रण का परिणाम बने इस हादसे से लोगों में रोष व्याप्त है। तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों पर अंकुश लगाने की आवाज तेज हो गई है।

Ambedkarnagar

Dec 09 2023, 14:51

अंबेडकर नगर डीएम का सराहनीय प्रयासःयूपीडा ने सौंपी बड़ी धनराशि का चेक, होगा जिले का विकास

अंबेडकर नगर- डीएम के सराहनीय प्रयास से अंबेडकर नगर जनपद में औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक गलियारा को शासन की मंजूरी मिल गई है। जनपद में दो योजनाओं का अनुमोदन हुआ है। इसी कड़ी में यूपीडा के अधिकारी द्वारा लोहिया भवन सभागार में डीएम अविनाश सिंह को 50 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस दौरान मौजूद एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय ने धनराशि आवंटन के लिए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि औद्योगिक गलियारे से जनपद के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही बड़े बड़े उद्योगों की स्थापना की जा सकेगी, जिससे जनपद भी प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में अपना योगदान दे सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार को विकास के लिए कृत संकल्पित बताया गया।

इस मौके पर सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ सदानंद गुप्ता समेत यूपीडा के अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 09 2023, 14:04

अंबेडकरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला, नोएडा के एडिशनल डीसीपी बनेंगे नए एडिशनल एसपी

अंबेडकर नगर- पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के तबादले के बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का भी गैर जनपद तबादला हो गया है। इनकी जगह पर गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय को अंबेडकर नगर स्थानांतरित किया गया है। शासन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को जनपद प्रतापगढ़ पश्चिमी कहां पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

बता दें की पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस में प्रदेश भर में एएसपी रैंक के 42 अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं।दो दिन पहले ही अंबेडकर नगर में तैनात पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह को यूपी साइबर क्राइम का एसपी बनाया गया और जनपद में डॉक्टर कौस्तुभ को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

पुलिस कप्तान और एडिशनल एसपी की नई टीम से लोगों को न केवल बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने की जिम्मेदारी भरी बड़ी चुनौती का सामना अधिकारी द्वय की नई टीम को संभालनी होगी।

Ambedkarnagar

Dec 08 2023, 13:11

डीएम ने गोविंद साहब पहुंच किया निरीक्षण,पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेले की परखी तैयारी

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले की तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने मेले में दूर दराज से आए दुकानदारो और स्थानीय लोगों से समस्याओं के बारे में बात की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य,सुरक्षा,परिवहन,अलाव और चिकित्सा को लेकर समय पूर्व व्यवस्था हेतु डीएम ने निर्देश दिए।सुरक्षा को लेकर तालाब की बैरिकेडिंग के साथ ही निर्धारित मानक के भीतर ही साउंड बजाए जानासुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए।

कर्मचारियों - अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता,डीडीओ सुनील कुमार,एसडीम आलापुर, सीओ आलापुर, गोविंद साहब मठ अध्यक्ष समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 08 2023, 13:09

जिला बदर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई,पुलिस ने मुनादी कर नोटिस किया चस्पा

अंबेडकर नगर । गौहत्या निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुनादी करते हुए आदेश की प्रति अभियुक्त के घर पर चस्पा किया है।

मालीपुर थाने की आख्या और एसपी की संस्तुति पर मोनू पुत्र रामप्रताप निवासी ग्राम बैरागल, थाना मालीपुर,जनपद अंबेडकर नगर के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 2 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित किया गया था।

आदेश के अनुपालन में मालीपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में आरोपी मोनू के गांव बैरागढ़ में मुनादी करते हुए आदेश की प्रति अभियुक्त के घर पर चस्पा कर दी।

Ambedkarnagar

Dec 08 2023, 12:15

बिजली विभाग द्वारा किसान मजदूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा: ज़ीशान सिद्दीकी

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भाकियू (अ)जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बिजली विभाग के M D सहाब की उपस्तिथ ना होने के कारण बिजली विभाग के S K डारेक्टर पवार से की मुलाक़ात

जिला प्रभारी ने कहा बिजली विभाग के कुछ भस्ट अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे है ऐसे अधिकारीयों पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला प्रभारी ने बताया की ताज एक समाजसेवी है पिछले एक साल से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला।

समाजसेवी ताज ने बताया की मुजफ्फरनगर के शामली स्टेण्ड बिजली घर पर दिनांक 1/8/2022 को बिजली विभाग दुवारा चेकिंग की गईं जिसमे 18 बिजली चोरो को पकड़ा गया चेकिंग मे मौजूद बिजली विभाग के S D O इंद्रपाल, जेई जितेंद्र G2 सेकिंड मनोज कुमार, पेट्रोल मेन शौकिंदर, सविदा कर्मी पंकज कुमार सविदा कर्मी विकास कुमार दुवारा चेकिंग का 18 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया जिसमे एक रिक्शा पार्किंग भी मौजूद थी लेकिन F I R मे सिर्फ 17 ही मुकदमे डाले गए रिक्शा पार्किंग सर्विन्दर

s/o कालू को छोड़ा गया जिसकी रिपोट सिर्फ कागजो मे ही भरी गईं थी।

समाजसेवी ताज ने बताया एक बड़ी अवैध उगाही करली गईं वो 18 वी F I R मेरे पास मौजूद है मौका मिलने पर में सारे सबूत अधिकारियों को दिखा दूंगा।

भाकियू (अ ) जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा के 10 दिन मे जांच कर इन सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा संगठन के आला अधिकारियों से वार्ता कर एक बड़ा आंदोलन बिजली विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ किया जाएग।

Ambedkarnagar

Dec 07 2023, 13:57

पत्नी के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई सजा

अंबेडकर नगर।अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने पत्नी की हत्या कर शव रेल की पटरी पर फेंकने वाले पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बीती 2017 में चार फरवरी को अहिरौली थाना क्षेत्र के अटवाई गांव में विवाहिता मनीषा का शव रेल पटरी पर मिला था।

तत्समय मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को रेल पटरी पर फेंक देने का आरोप लगाते हुए राधेश्याम और शांतिदेवी के विरुद्ध शिकायत की थी।उक्त प्रकरण में न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए दस हजार रुपए अर्थदंड लगाया है।

Ambedkarnagar

Dec 07 2023, 12:15

प्रतिष्ठित विद्यालय की खेल प्रतियोगिता का भाजपा जिलाध्यक्ष ने काटा फीता

अंबेडकरनगर ।बीजेपी जिलाध्यक्ष और व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का फीता काट कर उद्घाटन किया।

अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर तहसील के कन्नूपुर स्थित संज्ञान ग्लोबल एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि खेल भावना से न केवल हमारी समझ का और विकास होता है बल्कि खेल हमें अनुशासित भी बनाते हैं।

उन्होंने बच्चो को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की सीख दी।

विद्यालय की तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में कल बैडमिंटन 100 मीटर रेस समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवराम मिश्र, उत्तर प्रदेश व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य शुभम अग्रहरि , स्कूल बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य समेत सभी शैक्षणिक स्टाफ और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 07 2023, 12:14

आदर्श विद्यालय का डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह ने बीएसए समेत पूरे प्रशासनिक अमले के साथ भियांव विकासखंड के मठिया स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था का जायजा लेते हुए बच्चों से संवाद किया,साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता परखी।

विद्यालय के रसोइयों द्वारा अपनी समस्या के बारे में डीएम को जानकारी दी गई,जिस पर डीएम ने त्वरित निर्देश देते हुए मौके पर ही शंका का समाधान किया वहीं अधिकारी विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।

इस दौरान आनंद कुमार सिंह,कृष्ण कुमार गुप्ता,धर्मेंद्र त्रिपाठी,अंकुर पटेल,रजनीश,प्रियंका,कंचन समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।