अंबेडकरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला, नोएडा के एडिशनल डीसीपी बनेंगे नए एडिशनल एसपी

अंबेडकर नगर- पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के तबादले के बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का भी गैर जनपद तबादला हो गया है। इनकी जगह पर गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय को अंबेडकर नगर स्थानांतरित किया गया है। शासन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को जनपद प्रतापगढ़ पश्चिमी कहां पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

बता दें की पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस में प्रदेश भर में एएसपी रैंक के 42 अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं।दो दिन पहले ही अंबेडकर नगर में तैनात पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह को यूपी साइबर क्राइम का एसपी बनाया गया और जनपद में डॉक्टर कौस्तुभ को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

पुलिस कप्तान और एडिशनल एसपी की नई टीम से लोगों को न केवल बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने की जिम्मेदारी भरी बड़ी चुनौती का सामना अधिकारी द्वय की नई टीम को संभालनी होगी।

डीएम ने गोविंद साहब पहुंच किया निरीक्षण,पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेले की परखी तैयारी

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले की तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने मेले में दूर दराज से आए दुकानदारो और स्थानीय लोगों से समस्याओं के बारे में बात की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य,सुरक्षा,परिवहन,अलाव और चिकित्सा को लेकर समय पूर्व व्यवस्था हेतु डीएम ने निर्देश दिए।सुरक्षा को लेकर तालाब की बैरिकेडिंग के साथ ही निर्धारित मानक के भीतर ही साउंड बजाए जानासुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए।

कर्मचारियों - अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता,डीडीओ सुनील कुमार,एसडीम आलापुर, सीओ आलापुर, गोविंद साहब मठ अध्यक्ष समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला बदर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई,पुलिस ने मुनादी कर नोटिस किया चस्पा

अंबेडकर नगर । गौहत्या निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुनादी करते हुए आदेश की प्रति अभियुक्त के घर पर चस्पा किया है।

मालीपुर थाने की आख्या और एसपी की संस्तुति पर मोनू पुत्र रामप्रताप निवासी ग्राम बैरागल, थाना मालीपुर,जनपद अंबेडकर नगर के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 2 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित किया गया था।

आदेश के अनुपालन में मालीपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में आरोपी मोनू के गांव बैरागढ़ में मुनादी करते हुए आदेश की प्रति अभियुक्त के घर पर चस्पा कर दी।

बिजली विभाग द्वारा किसान मजदूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा: ज़ीशान सिद्दीकी

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भाकियू (अ)जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बिजली विभाग के M D सहाब की उपस्तिथ ना होने के कारण बिजली विभाग के S K डारेक्टर पवार से की मुलाक़ात

जिला प्रभारी ने कहा बिजली विभाग के कुछ भस्ट अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे है ऐसे अधिकारीयों पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला प्रभारी ने बताया की ताज एक समाजसेवी है पिछले एक साल से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला।

समाजसेवी ताज ने बताया की मुजफ्फरनगर के शामली स्टेण्ड बिजली घर पर दिनांक 1/8/2022 को बिजली विभाग दुवारा चेकिंग की गईं जिसमे 18 बिजली चोरो को पकड़ा गया चेकिंग मे मौजूद बिजली विभाग के S D O इंद्रपाल, जेई जितेंद्र G2 सेकिंड मनोज कुमार, पेट्रोल मेन शौकिंदर, सविदा कर्मी पंकज कुमार सविदा कर्मी विकास कुमार दुवारा चेकिंग का 18 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया जिसमे एक रिक्शा पार्किंग भी मौजूद थी लेकिन F I R मे सिर्फ 17 ही मुकदमे डाले गए रिक्शा पार्किंग सर्विन्दर

s/o कालू को छोड़ा गया जिसकी रिपोट सिर्फ कागजो मे ही भरी गईं थी।

समाजसेवी ताज ने बताया एक बड़ी अवैध उगाही करली गईं वो 18 वी F I R मेरे पास मौजूद है मौका मिलने पर में सारे सबूत अधिकारियों को दिखा दूंगा।

भाकियू (अ ) जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा के 10 दिन मे जांच कर इन सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा संगठन के आला अधिकारियों से वार्ता कर एक बड़ा आंदोलन बिजली विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ किया जाएग।

पत्नी के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई सजा

अंबेडकर नगर।अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने पत्नी की हत्या कर शव रेल की पटरी पर फेंकने वाले पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बीती 2017 में चार फरवरी को अहिरौली थाना क्षेत्र के अटवाई गांव में विवाहिता मनीषा का शव रेल पटरी पर मिला था।

तत्समय मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को रेल पटरी पर फेंक देने का आरोप लगाते हुए राधेश्याम और शांतिदेवी के विरुद्ध शिकायत की थी।उक्त प्रकरण में न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए दस हजार रुपए अर्थदंड लगाया है।

प्रतिष्ठित विद्यालय की खेल प्रतियोगिता का भाजपा जिलाध्यक्ष ने काटा फीता

अंबेडकरनगर ।बीजेपी जिलाध्यक्ष और व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का फीता काट कर उद्घाटन किया।

अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर तहसील के कन्नूपुर स्थित संज्ञान ग्लोबल एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि खेल भावना से न केवल हमारी समझ का और विकास होता है बल्कि खेल हमें अनुशासित भी बनाते हैं।

उन्होंने बच्चो को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की सीख दी।

विद्यालय की तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में कल बैडमिंटन 100 मीटर रेस समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवराम मिश्र, उत्तर प्रदेश व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य शुभम अग्रहरि , स्कूल बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य समेत सभी शैक्षणिक स्टाफ और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

आदर्श विद्यालय का डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह ने बीएसए समेत पूरे प्रशासनिक अमले के साथ भियांव विकासखंड के मठिया स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था का जायजा लेते हुए बच्चों से संवाद किया,साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता परखी।

विद्यालय के रसोइयों द्वारा अपनी समस्या के बारे में डीएम को जानकारी दी गई,जिस पर डीएम ने त्वरित निर्देश देते हुए मौके पर ही शंका का समाधान किया वहीं अधिकारी विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।

इस दौरान आनंद कुमार सिंह,कृष्ण कुमार गुप्ता,धर्मेंद्र त्रिपाठी,अंकुर पटेल,रजनीश,प्रियंका,कंचन समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

*परिनिर्वाण दिवस पर पूरी शिद्दत से याद किए गए डॉक्टर अंबेडकर*

अंबेडकर नगर।बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी संस्थाओं ने पूरी शिद्दत से याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

*जीरो टॉलरेंस को लेकर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई*

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन में जिला प्रशासन ने नवंबर माह में छह दर्जन से अधिक लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की है।

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध में संलिप्त होने के आधार पर कुल 73 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर किया गया है।

जिला बदर किए गए इन लोगों पर एक से छह माह तक के लिए जिले की सीमा में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन का दावा है कि इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ जिले के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिला बदर के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने और जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है।

*पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए डॉक्टर नेल्सन मंडेला*

अम्बेडकर नगर । भारत रत्न से सम्मानित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और अश्वेतों के गांधी कहे जाने वाले नेल्सन आर मंडेला को उनकी दसवीं पुण्यतिथि प्रभावहीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर स्थित नेल्सन आर मंडेला स्मृति सोसाइटी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने डॉ मंडेला के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन समर्पित किये।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह ही मंडेला ने भी पूरा जीवन वंचितों के हक और हुकुम की लड़ाई तथा रंगभेद मिटाने के लिए समर्पित कर दिया उनके आदर्शों पर चलकर ही आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। इस मौके पर शैलरंजन श्रीवास्तव,राजन प्रजापति,रामदयाल गौतम,रितेश,राजू पाल, राजकुमार,सुरेश पाल,सूरज,दिलीप कुमार समेत कई मौजूद रहे।