बिजली विभाग द्वारा किसान मजदूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा: ज़ीशान सिद्दीकी
अशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। भाकियू (अ)जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बिजली विभाग के M D सहाब की उपस्तिथ ना होने के कारण बिजली विभाग के S K डारेक्टर पवार से की मुलाक़ात
जिला प्रभारी ने कहा बिजली विभाग के कुछ भस्ट अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे है ऐसे अधिकारीयों पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।
जिला प्रभारी ने बताया की ताज एक समाजसेवी है पिछले एक साल से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला।
समाजसेवी ताज ने बताया की मुजफ्फरनगर के शामली स्टेण्ड बिजली घर पर दिनांक 1/8/2022 को बिजली विभाग दुवारा चेकिंग की गईं जिसमे 18 बिजली चोरो को पकड़ा गया चेकिंग मे मौजूद बिजली विभाग के S D O इंद्रपाल, जेई जितेंद्र G2 सेकिंड मनोज कुमार, पेट्रोल मेन शौकिंदर, सविदा कर्मी पंकज कुमार सविदा कर्मी विकास कुमार दुवारा चेकिंग का 18 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया जिसमे एक रिक्शा पार्किंग भी मौजूद थी लेकिन F I R मे सिर्फ 17 ही मुकदमे डाले गए रिक्शा पार्किंग सर्विन्दर
s/o कालू को छोड़ा गया जिसकी रिपोट सिर्फ कागजो मे ही भरी गईं थी।
समाजसेवी ताज ने बताया एक बड़ी अवैध उगाही करली गईं वो 18 वी F I R मेरे पास मौजूद है मौका मिलने पर में सारे सबूत अधिकारियों को दिखा दूंगा।
भाकियू (अ ) जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा के 10 दिन मे जांच कर इन सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा संगठन के आला अधिकारियों से वार्ता कर एक बड़ा आंदोलन बिजली विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ किया जाएग।
Dec 08 2023, 13:09