गया में मक्के की खेती को बढावा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, खेती करने वाले को कराया जायेगा निशुल्क बीज उपलब्ध


गया। गया शहर के चंदौती बाजार समिति स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिले में मक्के की खेती को बढावा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक ने किया। पौधा संरक्षण परामर्श एवं उपादान वितरण योजना वर्ष 2023-24 अन्तर्गत 24 प्रखंडों के 72 पंचायतों में पौधा संरक्षण पाठशाला एवं आत्मा द्वारा 23 किसान पाठशाला का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें 2375 कृषक प्रशिक्षु के रुप में भाग लेगे। कृषि विभाग के सचिव के द्वारा भी गया जिले में मक्के की खेती पर बल दिया गया है।

आत्मा द्वारा पहली बार स्वीट कार्न पर 10 किसान पाठशाला आयोजित किया जा रहा है। मक्का की खेती करने वाले कृषकों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही साथ मक्का की खेती करने वाले कृषकों को प्रशिक्षित करने के लिए ही आज प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छः सत्रों में आयोजित करने वाले किसान पाठशाला बी0टी0म0, ए0टी0म0, एवं कृषि समन्वयक भाग लिये।

मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक, (शष्य) द्वारा जानकारी दी गयी कि मक्का की खेती से मुनाफा अन्य फसलों की तुलना में ज्यादा होता है। इस कारण इसकी खेती को अधिक से अधिक करने करने हेतु कृषकों के बीच जागरुकता पर बल दिये। साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन के अनुकुल खेती करने के लिए किसानों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी की छः सत्रों में पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी बी0टी0म0, ए0टी0म0, एवं कृषि समन्वयक सुचारु रुप से प्रशिक्षण देने का कार्य करेगे।

आत्मा द्वारा पहली बार स्वीट कार्न पर खेती पर बल दिया जा रहा है। जो दस प्रखंडों में चलाया जा रहा है। मुख्य कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र आमस एस0बी0 सिंह द्वारा मौसम के अनुकुल खेती पर बल दिया गया। कृषि वैज्ञानिक श्री देवेन्द्र मंडल द्वारा मक्के की खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक द्वारा मक्का में लगने वाले कीट व्याधि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही साथ छः सत्रों में संचालित पौधा संरक्षण पाठषाला के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि परामर्शी सुदामा सिंह द्वारा मक्के की बुआई जीरो टिलेज मशीन से करने हेतु बल दिया गया।

*राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम पहुंचे राष्ट्रीय संरक्षक नाजिम बाजी के आवास पर हरिद्वार प्रोग्राम को लेकर की अहम वार्ता*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा संरक्षक नाजिम बाजी के आवास पर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का लगातार बढ़ाते परिवार को लेकर चर्चा करते हुए आने वाल दिन सोमवार को हरिद्वार में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन हरिद्वार के सालियर गांव के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम के आवस पर होने जा रहा है।

जिसमे सेंकड़ों की संख्या मे सदस्य्ता व नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे ओर किसान व मजदूरों के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय संरक्षक नाजिम बाजी के साथ राष्ट्रीय महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया भी मौजूद रहेगी और सैकड़ो पदाधिकारी काफिले के साथ ग्राम सालियार् जिला हरिद्वार में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

*ऑल इण्डिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की टीम ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के क्षेत्र खतौली के ग्राम गंगधाडी मे प्रदीप कुमार के साथ पूर्व से मकान के उपर चल रहे विवाद में आज ऑल एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के प्रदेश अध्यश देवेंद्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष गोपाल कश्यप, जिला अध्यक्ष विक्की चावला, जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष चौहान, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत व हरीश ठकराल के नेतृव मे पर्दीप कुमार ने उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव जी ने तत्काल रूप से मामले को सज्ञान मे लेते हुए ग्राम मे लेखपाल व उचित अधिकारीयो को भेजा जिसके बाद ग्राम के मोजीज व्यक्तियों ने दोनों पक्षो मे आपसी समझोता करवा दिया।

हिंदू संघर्ष समिति किसी भी कीमत पर हिंदू कॉलोनी में लैंड जिहादियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी: नरेंद्र पवार

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी की गली नंबर 5 में कॉलोनी निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया ।इस मीटिंग की अध्यक्षता तेजपाल सिंह के द्वारा की गई । इस मीटिंग में कॉलोनी निवासियों के आग्रह पर लगभग दो दर्जन हिंदू संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार (साधु) कॉलोनी निवासियों के बीच पहुंचे। कॉलोनी निवासियों ने हिंदू संघर्ष समिति के समक्ष अत्यंत गंभीर समस्या राखी कॉलोनी निवासियों ने बताया कि ब्रह्मपुरी एवं साकेत कॉलोनी में पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के विकृत मानसिकता की सोच वाले व्यक्ति लगातार हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में मकान एवं दुकान खरीद कर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कॉलोनी निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है ।

इस पर कॉलोनी वासियों के आग्रह पर पहुंचे हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने जिहादी मानसिकता के लोगों को कड़े शब्दों में संदेश दिया कि मुजफ्फरनगर शहर में अभी हिंदू संगठन जिंदा है मोहल्ले वासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इन विकृत मानसिकता के लोगों का इलाज इस शहर के हिंदू संगठन करने में सक्षम है नरेंद्र पवार ने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन इस विकृत मानसिकता के लोगों का बक्कल उतारने का काम करेंगे ।

नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि अभी 4 दिन पूर्व साकेत कॉलोनी की ही गली नंबर 8 में एक गलत मानसिकता के युवक द्वारा इस तरह की गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया था जिसका बयाना वापस करवा दिया गया है । अगर आगे भी इस तरह का प्रयास इन लोगों ने किया और शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास किया तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा । नरेंद्र पवार साधु ने कहा कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के आला अधिकारियों से मिलेगा और इन जिहादी मानसिकता वाले लोगों की संपत्ति की जांच की मांग भी करेगा ।

इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पवन मित्तल देशराज चौहान प्रवीण शर्मा रवि शर्मा ने भी अपने विचार रखें एवं मोहल्ले वासियों ने भी अपने विचार रखकर चिंता व्यक्त की । आज की सभा में संजय कुमार गौतम गणेश दत्त शर्मा अशोक शर्मा राकेश त्यागी अलंकार त्यागी नीरज गौतम प्रमोद त्यागी अक्षय शर्मा सुबोध दीक्षित देवेश कौशिक सभासद योगेंद्र सुभाष राणा डॉक्टर देशवाल सिंह डॉक्टर वीरेंद्र त्यागी देवदत्त नीरज शर्मा रामदत्त धीमान एडवोकेट अक्षय त्यागी अंकित त्यागी बृजमोहन शर्मा देवेंद्र त्यागी संदीप सिंह आदि मोहल्ले वशी उपस्थित रहे।

पहले लखनऊ और अब मुज़फ्फरनगर इस बार कल्लू चढ़ा पानी की टंकी पर

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। नवम्बर 2022 में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब एक युवक गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया।

आनन-फानन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी। तो जो जवाब मिला उससे सभी हैरान रह गए। युवक का कहना था कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता है। लेकिन इस बार जगह भी अलग, मांग भी अलग और पेड़ की जगह पानी की टंकी पर वही युवक अपने परिवार सहित चढ़ा जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मामला मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल का हैं जहा सुबह साढ़े छः बजे से बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के भौराकलां निवासी कल्लू पुरे परिवार सहित टंकी पर चढ़ गया जिसके बाद से सूचना मिलते ही पुरे पुलिस विभाग सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। क्योंकि कल्लू इस बार अकेला नहीं था उसके साथ उसके चार बच्चे बीवी भी साथ थी। कल्लू ने इस दौरान अपनी मांगो से सम्बंधित एक बड़े बैनर को भी टंकी पर रस्सीके सहारे लटकाया हुआ था।

जिसपर लिखा था की योगी जी मोदी जी मेरे नाम 8 बीघा जमीन का पट्टा मेरी पत्नी के नाम कराया जाएं साथ ही रहने के लिए एक आवास भी मुझे दिया जाएं।

हाईवोल्टेज चले इस ड्रामे में पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार टंकी पर चढ़े कल्लू को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन टंकी पर चढ़े कल्लू ने किसी की एक नहीं सुनी। करीब 05 घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कल्लू को प्रशासन मनाने में कामयाब रहा और वो अपने पुरे परिवार सहित निचे उतरा जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सास ली।

एफवीओ - अपनी मांगो को मनवाने के लिए अक्सर पीड़ित इंसान इस तरह की हरकते करता रहा हैं लेकिन बार बार इस तरह की हरकतों के हो जाने के बावजूद इनको रोकने का प्रयास आखिर घटना के बाद ही शुरू क्यों किया जाता हैं।

ग़नीमत रही की कल्लू की मांगों को पूरा करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया और वो सहमति से निचे उतर आया लेकिन अगर तस्वीर इसके विपरीत होती तो सरकारी नुमाइंदे शायद हाथ ही मलते रह जाते और एक बड़ी घटना सरकार की घटना पर सवालिए निशान खड़ा कर जाती।

जयंत चौधरी ने सरकार से चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने की मांग की

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण।

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए चौधरी साहब के जीवन से जुड़ी बातों को साझा किया तथा भाजपा सरकार पर किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह की उपेक्षा करने के आरोप लगाए।

जयंत चौधरी ने किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाते हुए सरकार पर उनकी अनदेखी करने की बात कही। जयंत चौधरी ने सरकार से चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने की मांग की।सभा की अध्यक्षता काजी आकिल व संचालन संगठन प्रदेश महासचिव अजीत राठी ने किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से मीरापुर विधायक चन्दन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रभात उर्फ गुड्डू तोमर, जिलाध्यक्ष सन्दीप मलिक, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अमित ठाकरान, जिला महासचिव सुन्दर गुर्जर, बाबा ओमबीर सिंह, गौडिय मठ के भक्ति भूषण महाराज, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष ललित सहरावत, नरेन्द्र भाईजी, बिन्नू राठी, वरूण सहरावत, राजीव राठी, कॉलेज प्रबन्धक डॉ. कर्णवीर सिंह, मनोज कुमार, डॉ. अलीशेर अन्सारी, रजनीश यादव, मरगूब मलिक, देवेन्द्र सिंह, नीशू कुमार, इंद्रजीत सिंह, मौ. समी, नवाब अली, लवी राठी, शुभम राठी आदि मौजूद रहे।

पुरकाजी व मीरापुर में बड़े सपा कार्यकर्ता सम्मेलन कराए जाएंगे-ज़िया चौधरी

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा की मासिक बैठक सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न हुई।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने सपा हाईकमान के निर्देशों की जानकारी देने के साथ कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा छुटी व नई वोट बनवाने तथा वोट में त्रुटि सही कराने के अभियान में सपा कार्यकर्ताओं की बूथों पर तैनात की गई टीम के द्वारा सक्रियता से वोट बनवाने पर उनको बधाई के साथ आगे भी वोट बनवाने के प्रयास करने का आह्वान किया।

पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर व सपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने अपने सम्बोधन में वोट बनवाने में जनता में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने पर जोर देते हुए पुरकाजी व मीरापुर विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत बड़े सपा कार्यकर्ता सम्मेलन दिसम्बर माह में ही आयोजित करने के लिए सपा संगठन के निर्णय को आवश्यक बताया।

सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेन्द्र पँवार नीटू, पवन बंसल,अमलेश शर्मा,सुखपाल सिंह, सुरेश प्रजापति व सपा नेता शौक़त अंसारी असद पाशा ने अपने सम्बोधन में प्रत्येक बूथ पर मजबूत कार्यकर्ताओ की टीम सक्रिय टीम तैयार करने पर ज़ोर देते हुए सभी जाति वर्ग में समाजवादी विचारधारा व नीतियों के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए कार्यकर्ताओ से अपील की।

मासिक मीटिंग को सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार,सपा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान,सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी, सभासद शहजाद चीकू,रमेश चंद शर्मा, हाजी इमरान सिद्दीकी, यशपाल सिंह हाजी इकबाल,इरफान टेम्पू खतौली, सुमित पँवार बारी,मास्टर अल्ताफ, ऐश मौहम्मद मेवाती,टीटू पाल रमन,वीरेंद्र तेजियांन,अंकित शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड नि० जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट,सपा नेता नवाब इम्तियाज,अब्बास अली,हाजी गुफरान तेवड़ा,रामपाल सिंह पाल,कदीर अहमद, श्याम सुंदर,अशोक नागपाल,मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा,नरेश पाल,पंकज सैनी,वसीम अहमद,नदीम राणा मुखिया,शाहीन राणा, सायरा,वीरपाल सिंह यादव,सईदुजम्मा बिरला,शकीला बेगम सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।

यज्ञ और योग के द्वारा अपने आप को जान कर ईश्वर उपासना करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करें:सुरेंद्र पाल सिंह

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। यज्ञ और योग भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के प्रदेश कार्यकारणीय सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के जन्मदिन पर यज्ञ करते हुए यज्ञ के ब्रह्मा यज्ञ आर्य ने व्यक्त किये।

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हवन की अग्नि ऊपर की ओर जाती है ठीक उसी प्रकार से हमारा कर्तव्य बनता है कि यह मानव जीवन पाकर हम भी अपनी आत्मा की उन्नति करें। इस प्रकार से यज्ञ और योग के द्वारा अपने आप को जान कर ईश्वर उपासना करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करें।

उन्होंने बताया कि ईश्वर सर्व व्यापक, सर्व अंतर्यामी, निराकार, अजर, अमर और सृष्टि का निर्माण करता है हमें ईश्वर की ही उपासना करनी चाहिए।

इस अवसर पर यज्ञ के यज्ञमान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि यह मनुष्य जीवन हमें बार-बार नहीं मिलता है। अगर इस जीवन में भी हमनें अच्छे निष्काम कर्म करके अपनी आत्मा की उन्नति नहीं की तो हमारा पृथ्वी पर मनुष्य जन्म लेना व्यर्थ होगा।हमें अपना जन्मदिन यज्ञ के द्वारा ही मनाना चाहिए।

केक काटना हमारी संस्कृति नहीं है। हमें अपनी भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में सहयोग करना चाहिए। आज हमारा युवा वर्ग अपनी संस्कृति को भूलता जा रहा है तथा पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर अपने जीवन को पतन के रास्ते पर ले जा रहा है।

मैं आज अपने जन्मदिन पर युवाओं का आवाहन करता हूं कि वह यज्ञ और योग के मार्ग पर चलकर अपने जीवन का उत्थान करें और अपने माता-पिता अपने जिले और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ओम सिंह तोमर एडवोकेट पूर्व जिला महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर, डॉक्टर जीत सिंह तोमर, नीरज बंसल ,डॉक्टर रामवीर बालियान, डॉक्टर अक्षय बालियान, ऋषि पाल, रविंद्र कविंदर बालियान,प्रदीप शर्मा, अंकुर मान, रजनी मलिक, राजेश, संगीता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण तथा शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए की जाएगी जिलाधिकारी से वार्ता

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। किसान क्रान्ति सेना के मण्डल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह क्रांतिसेना पदाधिकारियों सहित पहुंचे।

घासीपुरा सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए भाई बहन के परिवार के साथ दुःख किया साझा परिवार को सांत्वना दी ।

परिवार और क्षेत्र के लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया जल्द ही किसान क्रान्ति सेना द्वारा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय हेतू व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु की जाएगी वार्ता।

साथ में जिलाध्यक्ष शिवसेना मुकेश त्यागी, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना देवेन्द्र चौहान , युवा जिलाधक्ष जितेन्द्र गोस्वामी, क्रांतिसेना नेता संजीव वर्मा रहे उपस्थित।

सत्यप्रकाश धीमान क्रान्ति सेना में शामिल

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- सत्यप्रकाश धीमान निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी क्रान्ति सेना में शामिल हुए है। जल्द ही इन्हें संगठन में कोई दायित्व दिया जाएगा। आज क्रांति सेना कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा द्वारा पटका पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी प्रदेश उपध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, आनन्द प्रकाश गोयल, युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गोस्वामी, संजीव वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सचिन जोगी, सन्नी वर्मा आदि उपस्थित रहे।