Ambedkarnagar

Dec 07 2023, 12:15

प्रतिष्ठित विद्यालय की खेल प्रतियोगिता का भाजपा जिलाध्यक्ष ने काटा फीता

अंबेडकरनगर ।बीजेपी जिलाध्यक्ष और व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का फीता काट कर उद्घाटन किया।

अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर तहसील के कन्नूपुर स्थित संज्ञान ग्लोबल एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि खेल भावना से न केवल हमारी समझ का और विकास होता है बल्कि खेल हमें अनुशासित भी बनाते हैं।

उन्होंने बच्चो को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की सीख दी।

विद्यालय की तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में कल बैडमिंटन 100 मीटर रेस समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवराम मिश्र, उत्तर प्रदेश व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य शुभम अग्रहरि , स्कूल बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य समेत सभी शैक्षणिक स्टाफ और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 07 2023, 12:14

आदर्श विद्यालय का डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह ने बीएसए समेत पूरे प्रशासनिक अमले के साथ भियांव विकासखंड के मठिया स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था का जायजा लेते हुए बच्चों से संवाद किया,साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता परखी।

विद्यालय के रसोइयों द्वारा अपनी समस्या के बारे में डीएम को जानकारी दी गई,जिस पर डीएम ने त्वरित निर्देश देते हुए मौके पर ही शंका का समाधान किया वहीं अधिकारी विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।

इस दौरान आनंद कुमार सिंह,कृष्ण कुमार गुप्ता,धर्मेंद्र त्रिपाठी,अंकुर पटेल,रजनीश,प्रियंका,कंचन समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Ambedkarnagar

Dec 06 2023, 15:55

*परिनिर्वाण दिवस पर पूरी शिद्दत से याद किए गए डॉक्टर अंबेडकर*

अंबेडकर नगर।बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी संस्थाओं ने पूरी शिद्दत से याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Ambedkarnagar

Dec 06 2023, 15:51

*जीरो टॉलरेंस को लेकर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई*

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन में जिला प्रशासन ने नवंबर माह में छह दर्जन से अधिक लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की है।

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध में संलिप्त होने के आधार पर कुल 73 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर किया गया है।

जिला बदर किए गए इन लोगों पर एक से छह माह तक के लिए जिले की सीमा में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन का दावा है कि इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ जिले के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिला बदर के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने और जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है।

Ambedkarnagar

Dec 06 2023, 15:44

*पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए डॉक्टर नेल्सन मंडेला*

अम्बेडकर नगर । भारत रत्न से सम्मानित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और अश्वेतों के गांधी कहे जाने वाले नेल्सन आर मंडेला को उनकी दसवीं पुण्यतिथि प्रभावहीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर स्थित नेल्सन आर मंडेला स्मृति सोसाइटी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने डॉ मंडेला के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन समर्पित किये।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह ही मंडेला ने भी पूरा जीवन वंचितों के हक और हुकुम की लड़ाई तथा रंगभेद मिटाने के लिए समर्पित कर दिया उनके आदर्शों पर चलकर ही आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। इस मौके पर शैलरंजन श्रीवास्तव,राजन प्रजापति,रामदयाल गौतम,रितेश,राजू पाल, राजकुमार,सुरेश पाल,सूरज,दिलीप कुमार समेत कई मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 05 2023, 11:48

*मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में हुआ घायल*

अम्बेडकरनगर।चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।मीरपुर भट्ठे के पास अकबरपुर कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी असगर अली के पैर में गोली लगी है।

घटनाक्रम देर रात का है जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की।संदिग्ध को पुलिस द्वारा रुकवाए जाने पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया।

पूछताछ में घायल की पहचान अकबरपुर कोतवाली के अधियरवा निवासी असगर अली के रूप में हुई जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

विदित हो की बीती तीन दिसंबर को नाबालिग को खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने असगर अली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते संवेदनशील बने इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पूरे गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Ambedkarnagar

Dec 05 2023, 11:45

*अज्ञात कारणों से हवाई पट्टी के अंदर लगी आग,फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*

अंबेडकर नगर।अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते न केवल अफरा तफरी फैल गई बल्कि चल रही हवाओं के चलते आग बुझाने के काम में भी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।

मामला अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय हवाई पट्टी का बताया जा रहा,जहां देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।काफी बड़े इलाके में फैली आग की लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया।

 हालांकि सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ दर्जनों फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

चल रही हवाओं और विकराल दिख रही लपटों के बीच काफी बड़े क्षेत्र में फैली आग के बावजूद जान माल के नुकसान की अभी सूचना नहीं है।

Ambedkarnagar

Dec 05 2023, 11:37

*लगातार चल रहा जीत के जश्न का सिलसिला,नगर अध्यक्ष ने दिलाया जोश*

अंबेडकर नगर।एमपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के जश्न का सिलसिला लगातार जारी है। जिला कार्यालय अटल भवन पर रुझान आने के बाद से ही जहां जश्न का माहौल बन गया था ।वही विभिन्न मंडलों के मंडल कार्यायलयों पर भी शाम से लगातार जश्न मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में नगर भाजपा कार्यालय जलालपुर पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा की मौजूदगी में भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ गगन भेदी नारों और जयकारों के साथ खुशियां मनाई और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दुगने उत्साह से ऐतिहासिक विजय दर्ज करने का संकल्प दोहराया।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह यह विजय पीएम मोदी के चेहरे पर जनता की मोहर है। जनता ने भाजपा की नेशन नेशन और कार्य में विश्वास जताते हुए विजय श्री दिलाई है। अब दोगुने उत्साह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी को धरातल पर लाने का समय आ गया है,जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ संकल्पित है।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,विकास निषाद,कृष्ण गोपाल गुप्ता,मीसम रजा,सुरेंद्र सोनी,मानिक चंद्र सोनी,रोशन महानामा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 04 2023, 17:50

निर्वाचक नामावली को लेकर समीक्षा बैठक एडीएम ने कसे पेंच

अंबेडकर नगर। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को लेकर प्रशासन तेज रफ्तार से जुटा हुआ है। कोई भी अर्ह मतदाता छूट न जाए, इसके लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण से लेकर फॉर्म 6,7 और 8 के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने का काम जोर-शोर से किया जा रहा।

इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह के निर्देशानुसार एडीएम सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 की गहन समीक्षा की गई।सेक्टर एक से पचास तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट और कर्मचारी इस बैठक में मौजूद रहे।

बूथवार गहन समीक्षा के दौरान एक बूथ पर कोई भी फार्म 8 का फॉर्म नहीं मिला वहींसमीक्षा के दौरान मानक से अधिक मिले फॉर्म की स्थलीय जांच के निर्देश के साथ डीएम ने डोर टू डोर जाकर छूटे मतदाताओं से फॉर्म भराने के सख्त निर्देश दिए।साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने अपने बीएलओ सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्रित कराएं।

Ambedkarnagar

Dec 04 2023, 16:37

रासेयो शिविर का समापन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने जगाई देश सेवा की अलख

अंबेडकरनगर ।शिक्षा, खेल और पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में अग्रणी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में एनएसएस की दो इकाइयो में कुल 100 स्वयमसेवकों का विशेष शिविर राजेसुलतानपुर अंतर्गत संस्कृत पाठशाला में आयोजित किया गया था जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता गांधी स्मारक संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम दुबे ने की।

 मुख्य अतिथि के रूप में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह शामिल हुए। रासेयो शिविर के समापन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्रा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प प्रवचन और दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत से हुई। कार्यक्रम का संचालन मानसी पांडे और खुशी मद्धेशिया ने किया समारोह में आस्था गुप्ता, अर्चना यादव, गुलिस्ता बानो और सांघवी सिंह ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

शिविर के विभिन्न क्रिया कलापों के समापन के अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज मिश्र ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए देशहित को सर्वोपरि बताया और राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु स्वयं को प्रस्तुत करने को सर्वोच्च और महनीय उद्देश्य के लिए संकल्पित होने की अपील की।