Muzaffernagar

Dec 05 2023, 14:25

हिंदू संघर्ष समिति किसी भी कीमत पर हिंदू कॉलोनी में लैंड जिहादियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी: नरेंद्र पवार

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी की गली नंबर 5 में कॉलोनी निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया ।इस मीटिंग की अध्यक्षता तेजपाल सिंह के द्वारा की गई । इस मीटिंग में कॉलोनी निवासियों के आग्रह पर लगभग दो दर्जन हिंदू संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार (साधु) कॉलोनी निवासियों के बीच पहुंचे। कॉलोनी निवासियों ने हिंदू संघर्ष समिति के समक्ष अत्यंत गंभीर समस्या राखी कॉलोनी निवासियों ने बताया कि ब्रह्मपुरी एवं साकेत कॉलोनी में पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के विकृत मानसिकता की सोच वाले व्यक्ति लगातार हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में मकान एवं दुकान खरीद कर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कॉलोनी निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है ।

इस पर कॉलोनी वासियों के आग्रह पर पहुंचे हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने जिहादी मानसिकता के लोगों को कड़े शब्दों में संदेश दिया कि मुजफ्फरनगर शहर में अभी हिंदू संगठन जिंदा है मोहल्ले वासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इन विकृत मानसिकता के लोगों का इलाज इस शहर के हिंदू संगठन करने में सक्षम है नरेंद्र पवार ने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन इस विकृत मानसिकता के लोगों का बक्कल उतारने का काम करेंगे ।

नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि अभी 4 दिन पूर्व साकेत कॉलोनी की ही गली नंबर 8 में एक गलत मानसिकता के युवक द्वारा इस तरह की गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया था जिसका बयाना वापस करवा दिया गया है । अगर आगे भी इस तरह का प्रयास इन लोगों ने किया और शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास किया तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा । नरेंद्र पवार साधु ने कहा कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के आला अधिकारियों से मिलेगा और इन जिहादी मानसिकता वाले लोगों की संपत्ति की जांच की मांग भी करेगा ।

इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पवन मित्तल देशराज चौहान प्रवीण शर्मा रवि शर्मा ने भी अपने विचार रखें एवं मोहल्ले वासियों ने भी अपने विचार रखकर चिंता व्यक्त की । आज की सभा में संजय कुमार गौतम गणेश दत्त शर्मा अशोक शर्मा राकेश त्यागी अलंकार त्यागी नीरज गौतम प्रमोद त्यागी अक्षय शर्मा सुबोध दीक्षित देवेश कौशिक सभासद योगेंद्र सुभाष राणा डॉक्टर देशवाल सिंह डॉक्टर वीरेंद्र त्यागी देवदत्त नीरज शर्मा रामदत्त धीमान एडवोकेट अक्षय त्यागी अंकित त्यागी बृजमोहन शर्मा देवेंद्र त्यागी संदीप सिंह आदि मोहल्ले वशी उपस्थित रहे।

Muzaffernagar

Dec 04 2023, 14:11

पहले लखनऊ और अब मुज़फ्फरनगर इस बार कल्लू चढ़ा पानी की टंकी पर

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। नवम्बर 2022 में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब एक युवक गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया।

आनन-फानन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी। तो जो जवाब मिला उससे सभी हैरान रह गए। युवक का कहना था कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता है। लेकिन इस बार जगह भी अलग, मांग भी अलग और पेड़ की जगह पानी की टंकी पर वही युवक अपने परिवार सहित चढ़ा जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मामला मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल का हैं जहा सुबह साढ़े छः बजे से बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के भौराकलां निवासी कल्लू पुरे परिवार सहित टंकी पर चढ़ गया जिसके बाद से सूचना मिलते ही पुरे पुलिस विभाग सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। क्योंकि कल्लू इस बार अकेला नहीं था उसके साथ उसके चार बच्चे बीवी भी साथ थी। कल्लू ने इस दौरान अपनी मांगो से सम्बंधित एक बड़े बैनर को भी टंकी पर रस्सीके सहारे लटकाया हुआ था।

जिसपर लिखा था की योगी जी मोदी जी मेरे नाम 8 बीघा जमीन का पट्टा मेरी पत्नी के नाम कराया जाएं साथ ही रहने के लिए एक आवास भी मुझे दिया जाएं।

हाईवोल्टेज चले इस ड्रामे में पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार टंकी पर चढ़े कल्लू को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन टंकी पर चढ़े कल्लू ने किसी की एक नहीं सुनी। करीब 05 घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कल्लू को प्रशासन मनाने में कामयाब रहा और वो अपने पुरे परिवार सहित निचे उतरा जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सास ली।

एफवीओ - अपनी मांगो को मनवाने के लिए अक्सर पीड़ित इंसान इस तरह की हरकते करता रहा हैं लेकिन बार बार इस तरह की हरकतों के हो जाने के बावजूद इनको रोकने का प्रयास आखिर घटना के बाद ही शुरू क्यों किया जाता हैं।

ग़नीमत रही की कल्लू की मांगों को पूरा करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया और वो सहमति से निचे उतर आया लेकिन अगर तस्वीर इसके विपरीत होती तो सरकारी नुमाइंदे शायद हाथ ही मलते रह जाते और एक बड़ी घटना सरकार की घटना पर सवालिए निशान खड़ा कर जाती।

Muzaffernagar

Dec 02 2023, 19:11

जयंत चौधरी ने सरकार से चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने की मांग की

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण।

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए चौधरी साहब के जीवन से जुड़ी बातों को साझा किया तथा भाजपा सरकार पर किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह की उपेक्षा करने के आरोप लगाए।

जयंत चौधरी ने किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाते हुए सरकार पर उनकी अनदेखी करने की बात कही। जयंत चौधरी ने सरकार से चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने की मांग की।सभा की अध्यक्षता काजी आकिल व संचालन संगठन प्रदेश महासचिव अजीत राठी ने किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से मीरापुर विधायक चन्दन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रभात उर्फ गुड्डू तोमर, जिलाध्यक्ष सन्दीप मलिक, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अमित ठाकरान, जिला महासचिव सुन्दर गुर्जर, बाबा ओमबीर सिंह, गौडिय मठ के भक्ति भूषण महाराज, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष ललित सहरावत, नरेन्द्र भाईजी, बिन्नू राठी, वरूण सहरावत, राजीव राठी, कॉलेज प्रबन्धक डॉ. कर्णवीर सिंह, मनोज कुमार, डॉ. अलीशेर अन्सारी, रजनीश यादव, मरगूब मलिक, देवेन्द्र सिंह, नीशू कुमार, इंद्रजीत सिंह, मौ. समी, नवाब अली, लवी राठी, शुभम राठी आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 02 2023, 17:29

पुरकाजी व मीरापुर में बड़े सपा कार्यकर्ता सम्मेलन कराए जाएंगे-ज़िया चौधरी

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा की मासिक बैठक सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न हुई।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने सपा हाईकमान के निर्देशों की जानकारी देने के साथ कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा छुटी व नई वोट बनवाने तथा वोट में त्रुटि सही कराने के अभियान में सपा कार्यकर्ताओं की बूथों पर तैनात की गई टीम के द्वारा सक्रियता से वोट बनवाने पर उनको बधाई के साथ आगे भी वोट बनवाने के प्रयास करने का आह्वान किया।

पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर व सपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने अपने सम्बोधन में वोट बनवाने में जनता में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने पर जोर देते हुए पुरकाजी व मीरापुर विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत बड़े सपा कार्यकर्ता सम्मेलन दिसम्बर माह में ही आयोजित करने के लिए सपा संगठन के निर्णय को आवश्यक बताया।

सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेन्द्र पँवार नीटू, पवन बंसल,अमलेश शर्मा,सुखपाल सिंह, सुरेश प्रजापति व सपा नेता शौक़त अंसारी असद पाशा ने अपने सम्बोधन में प्रत्येक बूथ पर मजबूत कार्यकर्ताओ की टीम सक्रिय टीम तैयार करने पर ज़ोर देते हुए सभी जाति वर्ग में समाजवादी विचारधारा व नीतियों के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए कार्यकर्ताओ से अपील की।

मासिक मीटिंग को सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार,सपा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान,सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी, सभासद शहजाद चीकू,रमेश चंद शर्मा, हाजी इमरान सिद्दीकी, यशपाल सिंह हाजी इकबाल,इरफान टेम्पू खतौली, सुमित पँवार बारी,मास्टर अल्ताफ, ऐश मौहम्मद मेवाती,टीटू पाल रमन,वीरेंद्र तेजियांन,अंकित शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड नि० जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट,सपा नेता नवाब इम्तियाज,अब्बास अली,हाजी गुफरान तेवड़ा,रामपाल सिंह पाल,कदीर अहमद, श्याम सुंदर,अशोक नागपाल,मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा,नरेश पाल,पंकज सैनी,वसीम अहमद,नदीम राणा मुखिया,शाहीन राणा, सायरा,वीरपाल सिंह यादव,सईदुजम्मा बिरला,शकीला बेगम सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 02 2023, 14:27

यज्ञ और योग के द्वारा अपने आप को जान कर ईश्वर उपासना करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करें:सुरेंद्र पाल सिंह

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। यज्ञ और योग भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के प्रदेश कार्यकारणीय सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के जन्मदिन पर यज्ञ करते हुए यज्ञ के ब्रह्मा यज्ञ आर्य ने व्यक्त किये।

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हवन की अग्नि ऊपर की ओर जाती है ठीक उसी प्रकार से हमारा कर्तव्य बनता है कि यह मानव जीवन पाकर हम भी अपनी आत्मा की उन्नति करें। इस प्रकार से यज्ञ और योग के द्वारा अपने आप को जान कर ईश्वर उपासना करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करें।

उन्होंने बताया कि ईश्वर सर्व व्यापक, सर्व अंतर्यामी, निराकार, अजर, अमर और सृष्टि का निर्माण करता है हमें ईश्वर की ही उपासना करनी चाहिए।

इस अवसर पर यज्ञ के यज्ञमान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि यह मनुष्य जीवन हमें बार-बार नहीं मिलता है। अगर इस जीवन में भी हमनें अच्छे निष्काम कर्म करके अपनी आत्मा की उन्नति नहीं की तो हमारा पृथ्वी पर मनुष्य जन्म लेना व्यर्थ होगा।हमें अपना जन्मदिन यज्ञ के द्वारा ही मनाना चाहिए।

केक काटना हमारी संस्कृति नहीं है। हमें अपनी भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में सहयोग करना चाहिए। आज हमारा युवा वर्ग अपनी संस्कृति को भूलता जा रहा है तथा पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर अपने जीवन को पतन के रास्ते पर ले जा रहा है।

मैं आज अपने जन्मदिन पर युवाओं का आवाहन करता हूं कि वह यज्ञ और योग के मार्ग पर चलकर अपने जीवन का उत्थान करें और अपने माता-पिता अपने जिले और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ओम सिंह तोमर एडवोकेट पूर्व जिला महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर, डॉक्टर जीत सिंह तोमर, नीरज बंसल ,डॉक्टर रामवीर बालियान, डॉक्टर अक्षय बालियान, ऋषि पाल, रविंद्र कविंदर बालियान,प्रदीप शर्मा, अंकुर मान, रजनी मलिक, राजेश, संगीता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण तथा शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Muzaffernagar

Dec 02 2023, 14:26

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए की जाएगी जिलाधिकारी से वार्ता

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। किसान क्रान्ति सेना के मण्डल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह क्रांतिसेना पदाधिकारियों सहित पहुंचे।

घासीपुरा सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए भाई बहन के परिवार के साथ दुःख किया साझा परिवार को सांत्वना दी ।

परिवार और क्षेत्र के लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया जल्द ही किसान क्रान्ति सेना द्वारा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय हेतू व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु की जाएगी वार्ता।

साथ में जिलाध्यक्ष शिवसेना मुकेश त्यागी, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना देवेन्द्र चौहान , युवा जिलाधक्ष जितेन्द्र गोस्वामी, क्रांतिसेना नेता संजीव वर्मा रहे उपस्थित।

Muzaffernagar

Dec 01 2023, 15:26

सत्यप्रकाश धीमान क्रान्ति सेना में शामिल

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- सत्यप्रकाश धीमान निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी क्रान्ति सेना में शामिल हुए है। जल्द ही इन्हें संगठन में कोई दायित्व दिया जाएगा। आज क्रांति सेना कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा द्वारा पटका पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी प्रदेश उपध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, आनन्द प्रकाश गोयल, युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गोस्वामी, संजीव वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सचिन जोगी, सन्नी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Muzaffernagar

Dec 01 2023, 09:53

*ज़ीशान सिद्दीकी के साथ सैकड़ो पदाधिकारीयों ने भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा से दिया इस्तीफ़ा, भाकियू(अंबावता) में जताई आस्था*

मुजफ्फरनगर। ज़ीशान सिद्दीकी अपनी पूरी टीम के साथ सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ फ़रीदाबाद किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता के आवास पर पहुँचे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने किसान यूनियन अम्बावता संगठन का कुनबा बढाने और किसानों के मुद्दे मज़बूती से उठाने पर विचार विमर्श करते हुए जिला मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत करने का फैसला लिया।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने मीटिंग में किसान नेता ज़ीशान सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया।

जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा किसानों की आवाज मजबूती से उठाने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता ने जो ज़िम्मेदारी मुझे दी है मैं पूरी महनत व लगन से उसे निभाने की कोशिश करुँगा।साथ ही संगठन का आभार प्रकट करते हुए जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी व उनकी पूरी टीम ने किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

ज़ीशान सिद्दीकी के जिला प्रभारी बनने की खबर फैली तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के फैसले का आभार प्रकट किया।जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ज़ब अपने निजी कार्यालय पर पहुंचे तो इकरार फारूकी व सलमान अंसारी अपनी टीम के साथ फूल मालाओं से जिला प्रभारी का भव्य स्वागत किया और मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।

उपस्थित पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं में प्रवीण अंबावता, जिला अध्यक्ष हर्षपाल मुजफ्फरनगर, जिला अध्यक्ष संदीप गुर्जर हापुड़, जिला अध्यक्ष गुड्डू गुर्जर मेरठ, किसान नेता शादाब कसार समेत सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Nov 30 2023, 16:24

पीड़ित मरीज के पक्ष में उतरे सामाजिक संगठन व एआईएमआईएम पार्टी

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ और पीड़ित मरीज के पक्ष में सामाजिक संगठन व राजनैतिक दल भी उतर चुके है। ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स लिबर्टी एंड सोशल जस्टिस प्रशासनिक निदेशक एडवोकेट संदीप दास ने एडीएम प्रशासन से मिलकर पैनल बनाकर जांच करने की मांग करते हुए मरीज की हर संभव मदद की मांग की एव ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी भी दर्जनों पदाधिकारियों के साथ एडीएम प्रशासन से मिले और हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

एडवोकेट संदीप दास ने बताया कि एडीएम प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में सीएमओ के द्वारा जांच के लिए पैनल बना दिया गया है।

एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी ने कहा कि हम उम्मीद करते है प्रशासन जल्द ही हॉस्पिटल के खिलाफ एक्शन लेगा, क्योंकि मरीज की हालत ठीक नहीं है, उसे ट्रीटमेंट की भी जरूरत है।

आपको बता दे कि निर्वाल हॉस्पिटल में पहली बार ये मामला नहीं हुआ बल्कि पहले भी निर्वाल हॉस्पिटल पर ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा था, जिससे मरीज की मौत हो गई थी, जिसमे हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया था।

Muzaffernagar

Nov 30 2023, 16:03

ज्ञापन पर कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से मिलकर गत 23 नवंबर 2023 को क्रांतिसेना द्वारा नुमाइश पंडाल में चल रहे दीपावली महोत्सव के नाम से मेले में मानको में कोताहि को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने पर रोष व्यक्त किया।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि क्रांति सेना द्वारा नुमाईश पंडाल में चल रहे हैं मेले में खुलेआम मांस की बिक्री, वाहन स्टैंड पर अवैध धन उगाही मेले में नौटंकी के नाम पर अश्लील नृत्य और म्यूजिक सिस्टम से जुड़े लाउडस्पीकरों की निर्धारित सीमा से ज्यादा आवाज के कारण हो रहे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को दिया गया था परंतु वही समस्या ज्यों की त्यों मेले में बनी हुई है।

जिसकी पुनः शिकायत को लेकर आज क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से वार्ता की जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अपर जिला अधिकारी द्वारा अपने अधिनस्थों को इस समस्या की रिपोर्ट देने के लिए कहा और क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर क्रांतिसेना के प्रतिनिधिमंडल में मनोज सैनी प्रदेश महासचिव योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शरद कपूर किसान क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह जिला प्रभारी अमित गुप्ता जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गोस्वामी देवेंद्र चौहान संजीव वर्मा बसंत कश्यप आदि उपस्थित रहे।