Ambedkarnagar

Dec 05 2023, 11:48

*मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में हुआ घायल*

अम्बेडकरनगर।चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।मीरपुर भट्ठे के पास अकबरपुर कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी असगर अली के पैर में गोली लगी है।

घटनाक्रम देर रात का है जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की।संदिग्ध को पुलिस द्वारा रुकवाए जाने पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया।

पूछताछ में घायल की पहचान अकबरपुर कोतवाली के अधियरवा निवासी असगर अली के रूप में हुई जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

विदित हो की बीती तीन दिसंबर को नाबालिग को खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने असगर अली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते संवेदनशील बने इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पूरे गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Ambedkarnagar

Dec 05 2023, 11:45

*अज्ञात कारणों से हवाई पट्टी के अंदर लगी आग,फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*

अंबेडकर नगर।अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते न केवल अफरा तफरी फैल गई बल्कि चल रही हवाओं के चलते आग बुझाने के काम में भी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।

मामला अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय हवाई पट्टी का बताया जा रहा,जहां देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।काफी बड़े इलाके में फैली आग की लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया।

 हालांकि सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ दर्जनों फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

चल रही हवाओं और विकराल दिख रही लपटों के बीच काफी बड़े क्षेत्र में फैली आग के बावजूद जान माल के नुकसान की अभी सूचना नहीं है।

Ambedkarnagar

Dec 05 2023, 11:37

*लगातार चल रहा जीत के जश्न का सिलसिला,नगर अध्यक्ष ने दिलाया जोश*

अंबेडकर नगर।एमपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के जश्न का सिलसिला लगातार जारी है। जिला कार्यालय अटल भवन पर रुझान आने के बाद से ही जहां जश्न का माहौल बन गया था ।वही विभिन्न मंडलों के मंडल कार्यायलयों पर भी शाम से लगातार जश्न मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में नगर भाजपा कार्यालय जलालपुर पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा की मौजूदगी में भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ गगन भेदी नारों और जयकारों के साथ खुशियां मनाई और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दुगने उत्साह से ऐतिहासिक विजय दर्ज करने का संकल्प दोहराया।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह यह विजय पीएम मोदी के चेहरे पर जनता की मोहर है। जनता ने भाजपा की नेशन नेशन और कार्य में विश्वास जताते हुए विजय श्री दिलाई है। अब दोगुने उत्साह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी को धरातल पर लाने का समय आ गया है,जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ संकल्पित है।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,विकास निषाद,कृष्ण गोपाल गुप्ता,मीसम रजा,सुरेंद्र सोनी,मानिक चंद्र सोनी,रोशन महानामा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 04 2023, 17:50

निर्वाचक नामावली को लेकर समीक्षा बैठक एडीएम ने कसे पेंच

अंबेडकर नगर। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को लेकर प्रशासन तेज रफ्तार से जुटा हुआ है। कोई भी अर्ह मतदाता छूट न जाए, इसके लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण से लेकर फॉर्म 6,7 और 8 के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने का काम जोर-शोर से किया जा रहा।

इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह के निर्देशानुसार एडीएम सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 की गहन समीक्षा की गई।सेक्टर एक से पचास तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट और कर्मचारी इस बैठक में मौजूद रहे।

बूथवार गहन समीक्षा के दौरान एक बूथ पर कोई भी फार्म 8 का फॉर्म नहीं मिला वहींसमीक्षा के दौरान मानक से अधिक मिले फॉर्म की स्थलीय जांच के निर्देश के साथ डीएम ने डोर टू डोर जाकर छूटे मतदाताओं से फॉर्म भराने के सख्त निर्देश दिए।साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने अपने बीएलओ सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्रित कराएं।

Ambedkarnagar

Dec 04 2023, 16:37

रासेयो शिविर का समापन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने जगाई देश सेवा की अलख

अंबेडकरनगर ।शिक्षा, खेल और पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में अग्रणी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में एनएसएस की दो इकाइयो में कुल 100 स्वयमसेवकों का विशेष शिविर राजेसुलतानपुर अंतर्गत संस्कृत पाठशाला में आयोजित किया गया था जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता गांधी स्मारक संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम दुबे ने की।

 मुख्य अतिथि के रूप में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह शामिल हुए। रासेयो शिविर के समापन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्रा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प प्रवचन और दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत से हुई। कार्यक्रम का संचालन मानसी पांडे और खुशी मद्धेशिया ने किया समारोह में आस्था गुप्ता, अर्चना यादव, गुलिस्ता बानो और सांघवी सिंह ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

शिविर के विभिन्न क्रिया कलापों के समापन के अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज मिश्र ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए देशहित को सर्वोपरि बताया और राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु स्वयं को प्रस्तुत करने को सर्वोच्च और महनीय उद्देश्य के लिए संकल्पित होने की अपील की।

Ambedkarnagar

Dec 04 2023, 12:09

लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प दिलाया गया

अंबेडकरनगर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक तैयारी में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में वाेटर चेतन महा अभियान को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नये मतदाताओं को जोड़ने के काम में सहभागिता निभाते देखे जा रहे।

इसी क्रम में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर तहसील के वाजिदपुर स्थित बूथ पर दर्जनों की तादाद में नए मतदाता फॉर्म जमा करने के साथ साथ न केवल इलाके में सघन जन संपर्क कर वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई साथ ही मंडल के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर नृपेंद्र मौर्य, देवेंद्र मिश्रा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 03 2023, 15:30

दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस के द्वार पहुंची विवाहिता,लगाई गुहार

अंबेडकर नगर।शादी के बाद लाखों रुपए,बुलेट मोटर साइकिल और सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित की जा रही महिला ने ससुराली जनों के विरुद्ध न्याय की गु हार लगाई है।

सम्मनपुर थाने के सुलहन तारा गांव की अफसाना ने पति शाहिद,ससुर नूरुल हसन, सास मसूदन निशा समेत अन्य पर आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर में बताया है कि वह बीते 2020 में हुए निकाह में रुखसत होकर ससुराल गई थी।ससुराल वाले निकाह में उपहार स्वरूप मिले दान दहेज से खुश नहीं थे।

दो लाख रुपए,बुलेट गाड़ी,सोने की चेन की अतिरिक्त मांग को लेकर लगातार मारपीट की जाती रही।मौका पाकर ससुरालियों द्वारा पीड़िता को कमरे में बंद कर मारपीट की गई और सास द्वारा गला दबाकर मार डालने का प्रयास किया।

आसपास के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह जान बचाई और पीड़िता अपने मायके पहुंच सकी।

पीड़िता की तहरीर पर पति समेत ससुराली जन के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Ambedkarnagar

Dec 03 2023, 12:31

घर में घुसी तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति,फैली अफरातफरी

अंबेडकरनगर। बीती आधी रात को अनियंत्रित कार घर में घुस जाने से अफरा तफरी फैल गई। वही कर की चपेट में आकर चार बकरियो की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को अभिरक्षा में ले लिया।

प्रकरण तहसील आलापुर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियांव बावली चौक का है। जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती मध्य रात्रि में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार मारुति कार शाहबान के घर में घुस गई।दुर्घटना में गजाला, कमाल अशरफ,और मन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना में कार की चपेट में आकर चार बकरियां भी मर गईं।

टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस पास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को दबोच लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया हैं।वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Ambedkarnagar

Dec 03 2023, 12:30

दोहरे हत्याकांड में 10 को आजीवन कारावास की सजा

अंबेडकरनगर।दो वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर मामले के 10 आरोपियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में वर्ष 2021 में राजेसुल्तानपुर थानांतर्गत हुई इस घटना में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 2 भाइयों अनिल मिश्र और सुरेंद्र नाथ मिश्र की हत्या कर दी गई थी।उस वक्त इस दुस्साहसिक हत्याकांड से हड़कंप मच गया था।

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित इस मामले में दो वर्ष तक चले मुकदमे के बाद फैसला आया।मुकदमे में अमित सिंह, जगदंबा सिंह,चंद्रशेखर, संतोष, चंद्रभान, भरत यादव, नागेंद्र पांडेय, राजीव पांडेय,डब्लू पांडेय और छोटई यादव को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

Ambedkarnagar

Dec 02 2023, 14:16

समीक्षा बैठक में ऋण योजनाओं को लेकर बैंक अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश

अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सितंबर तिमाही में सभी बैंकों के परफॉर्मेंस की गहन समीक्षा की गई तथा बैंकों को रोजगार पर योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।

सीडीओ अनुराग जैन की मौजूदगी में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने केसीसी ऋण लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सघन अभियान चलाने और ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को और अधिक ऋण वितरण करने के लिए निर्देश दिया।

शिक्षा लोन,मुद्रा योजना, एचएसजी,एनआरएलएम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु 31 दिसंबर तक का समय देते हुए बगैर लापरवाही लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम डॉक्टर सदानंद गुप्ता,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर समेत बैंकों के डीसी समेत अधिकारी मौजूद रहे।