रासेयो शिविर का समापन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने जगाई देश सेवा की अलख
अंबेडकरनगर ।शिक्षा, खेल और पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में अग्रणी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में एनएसएस की दो इकाइयो में कुल 100 स्वयमसेवकों का विशेष शिविर राजेसुलतानपुर अंतर्गत संस्कृत पाठशाला में आयोजित किया गया था जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता गांधी स्मारक संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम दुबे ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह शामिल हुए। रासेयो शिविर के समापन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्रा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प प्रवचन और दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत से हुई। कार्यक्रम का संचालन मानसी पांडे और खुशी मद्धेशिया ने किया समारोह में आस्था गुप्ता, अर्चना यादव, गुलिस्ता बानो और सांघवी सिंह ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
शिविर के विभिन्न क्रिया कलापों के समापन के अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज मिश्र ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए देशहित को सर्वोपरि बताया और राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु स्वयं को प्रस्तुत करने को सर्वोच्च और महनीय उद्देश्य के लिए संकल्पित होने की अपील की।
Dec 04 2023, 17:50