Ranchi

Nov 25 2023, 19:15

बीजेपी ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पर उठाया सवाल,इस मामले में हेमंत सरकार को घेरा


रांची: बीजेपी ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पर सवाल खड़ा करते हुए, सोरेन सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जब भी राज्य सरकार से सवाल किया जाता है तो इसपर गलत टिप्पणी करते है। हर बार अपने आप को बचाने के लिए केन्द्र पर फेंक देते है। और कहती है कि केंद्र सरकार के अंदर यह अधिकार आता है।

प्रतुल शाहदेव ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य को यह अधिकारउ दिया है कि वह राज्य उमें घुसपैठियों को चिन्हित कर सकते है। यह कानून है कि जो घुसपैठिये गलत तरीके से आधार पंजीकृत कर लिया है उसे रद्द कर सकते है। 

सरकार के अधिकारी भी बंगलादेशी घुसपैठ के मामले को छुपाने में लगे है।लोहरदगा में पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट6 बताती है कि यहां बंगलादेशी घुसपैठ नही है। लेकिन स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में साफ है कि यहां बंगलादेशी घुसपैठ है। 

इसके अलावा दुमका और जामताड़ा और गोड्डा का भी यही हाल है। 

इसके बावजूद जून 2023 में स्पेशल ब्रांच की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया था कि राज्य में बंगलादेशी घुसपैठियों के घुसने की सूचना है। 

बंगलादेशी घुसपैठ पहले झारखंड पहुंचते है और फिर उसके बाद सीमावर्ती मदरसे में शरण लेकर दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

Ranchi

Nov 25 2023, 18:11

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 105 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम पर पाँच नए स्कीम की शुरुआत


 इस अवसर पर उड़ान, आईसीसीडबल्यू, यूनि पे प्लस, किसान आई तत्काल एवं स्वनिधि लॉन्च किया

रांची: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची द्वारा 105वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ सदस्य, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों, और ग्राहक शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि पदमश्री से सम्मानित समाजसेवी अशोक भगत, अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह, उप अंचल प्रमुख आलोक कुमार, उप अंचल प्रमुख विजय कुमार रॉय एवं क्षेत्र प्रमुख सोनालिका द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । 

इस अवसर पर एमडी एवं सीईओ द्वारा पाँच नए स्कीम उड़ान, आईसीसीडबल्यू, यूनि पे प्लस, किसान आई तत्काल एवं स्वनिधि को लॉन्च किया गया। साथ ही बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मणि मैखलई द्वारा उक्त समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर सभी स्टेकहोल्डर्स, ग्राहकों, स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को 105वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आए समाजसेवी एवं पदमश्री से सम्मानित अशोक भगत ने यूनियन बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी और 105 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास एवं उपलब्धियों को वहाँ उपस्थित सदस्यो के साथ साझा किया । इस अवसर पर अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह ने बैंक के विकास यात्रा से संबन्धित तथ्यों और आंकड़े प्रस्तुत करते हुये सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के क्षेत्र प्रमुख सोनालिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उक्त स्थापना दिवस समारोह का समापन किया।

Ranchi

Nov 25 2023, 18:10

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 105 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम पर पाँच नए स्कीम की शुरुआत


 इस अवसर पर उड़ान, आईसीसीडबल्यू, यूनि पे प्लस, किसान आई तत्काल एवं स्वनिधि लॉन्च किया

रांची: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची द्वारा 105वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ सदस्य, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों, और ग्राहक शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि पदमश्री से सम्मानित समाजसेवी अशोक भगत, अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह, उप अंचल प्रमुख आलोक कुमार, उप अंचल प्रमुख विजय कुमार रॉय एवं क्षेत्र प्रमुख सोनालिका द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । 

इस अवसर पर एमडी एवं सीईओ द्वारा पाँच नए स्कीम उड़ान, आईसीसीडबल्यू, यूनि पे प्लस, किसान आई तत्काल एवं स्वनिधि को लॉन्च किया गया। साथ ही बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मणि मैखलई द्वारा उक्त समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर सभी स्टेकहोल्डर्स, ग्राहकों, स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को 105वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आए समाजसेवी एवं पदमश्री से सम्मानित अशोक भगत ने यूनियन बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी और 105 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास एवं उपलब्धियों को वहाँ उपस्थित सदस्यो के साथ साझा किया । इस अवसर पर अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह ने बैंक के विकास यात्रा से संबन्धित तथ्यों और आंकड़े प्रस्तुत करते हुये सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के क्षेत्र प्रमुख सोनालिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उक्त स्थापना दिवस समारोह का समापन किया।

Ranchi

Nov 25 2023, 18:04

झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय छठवा राज्य सम्मेलन का शुभारंभ


राजधानी रांची के पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभागार में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय छठवा राज्य सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। जिनके खुले सत्र का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा किया गया। 

इस सम्मेलन में राज्य के कर्मचारी महासंघ से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय महासम्मेलन में कर्मचारी महासंघ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा और अपनी संबंधित मांगों को किस प्रकार से राज्य सरकार तक पहुंचना है इस विषय में भी चिंतन किया जाना है।

महासम्मेलन में आए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि कर्मचारी महासंघ की ओर से अपने विषय और विसंगतियों को लेकर सरकार के समक्ष मांग रखती रही है। इनके मांगों पर सरकार विचार करेगी और निकट भविष्य में पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास करेगी।

Ranchi

Nov 25 2023, 12:07

आज राँची कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरु नानक देव का 554 वां प्रकाश मनाया जाएगा

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने जानकारी दी कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 554 वां प्रकाश पर्व 25 नवंबर को रांची के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा.

 इस उपलक्ष्य में सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा. इसमें जिसमें सिख पंथ के विश्व विख्यात कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले तथा भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे. 

मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा.

Ranchi

Nov 25 2023, 12:04

रांची: राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा 26, 27 व 28 नवंबर को रजभवन के समक्ष डालेगा महापड़ाव


रांची: राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 26, 27 व 28 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष महापड़ाव ऐतिहासिक होगा.

 ये बातें प्रेस वार्ता में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक, एटक के महासचिव अशोक यादव, एक्टू के सचिव शुभेंदु सेन, इंटक के संजीव सिन्हा, सीटू के अनिर्वान बोस, अखिल भारतीय किसान महासभा के पूरन महतो, मजदूर नेता अजय कुमार सिंह, आदिवासी जन अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा ने कहीं.

Ranchi

Nov 25 2023, 12:00

विंध्याचल मेडिकल हॉल एवं हृदयम हार्ट क्लिनिक के द्वारा आज झुमरीतिलैया में हृदय रोग के उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर

विंध्याचल मेडिकल हॉल एवं हृदयम हार्ट क्लिनिक रांची के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत कुमार सोनी शहर के स्मार्ट बाजार के पीछे काशी हाइटस् में स्थित विंध्याचल मेडिकल हॉल में हृदय रोग से संबंधित उपचार करते हुए परामर्श देंगे.

 यह जानकरी विंध्याचल मेडिकल हॉल के संचालक शिखर भदानी ने दी. उन्होंने बताया कि डॉ साकेत कुमार सोनी विंध्याचल मेडिकल हॉल में सुबह 9:30 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे. इस दौरान हाई ब्लड प्रेशर, छाती में भारीपन, दर्द, थकान, कमजोरी, सांस फूलना, धड़कन का तेजी से चलना, बच्चे के दिल में छेद, अवचेतना, चक्कर आना, लो पंपिंग हार्ट की जांच सहित हृदय रोग से संबंधित सभी समस्याओं की जांच करेंगे.

 जरूरतमंद मरीज मोबाइल नंबर 9852211141 पर संपर्क कर सकते हैं.

Ranchi

Nov 25 2023, 11:40

आज राँची कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरु नानक देव का 554 वां प्रकाश मनाया जाएगा


गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने जानकारी दी कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 554 वां प्रकाश पर्व 25 नवंबर को रांची के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा.

 इस उपलक्ष्य में सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा. इसमें जिसमें सिख पंथ के विश्व विख्यात कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले तथा भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे. 

मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा.

Ranchi

Nov 25 2023, 11:37

डोरंडा थाना क्षेत्र से एक आर्मी जवान का शव मिला पेड़ से लटका, शरीर में चोट जा निशान

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से एक आर्मी के जवान का शव पेड़ से लटका मिला है. जवान के शरीर पर चोट के भी निशान हैं. 

ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित आर्मी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जवान छुट्टी लेकर घर आने वाला था.

Ranchi

Nov 25 2023, 11:35

रांची : हिन्दपीढ़ी जागृति समिति की ओर से आज माता का भव्य जागरण आयोजित


रांची: हर साल की तरह इस बार भी हिन्दपीढ़ी जागृति समिति की ओर से माता का भव्य जागरण आयोजित किया जा रहा है. 25 नवंबर को हिंदपीढ़ी मिडिल स्कूल में जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इस साल जमशेदपुर से दलजीत दीवाना, धनबाद से श्वेता तिवारी, राधारानी और हरियाणा से जुगनू कलाकार माता का भजन प्रस्तुत करेंगे. 

कई मनोरम झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. समिति के अध्यक्ष सूरज प्रकाश छाबड़ा, सचिव नीतीश कुमार सिन्हा, मंत्री शक्ति रामायण सिंह ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरण में शामिल हों.