झारखंड दफादार चौकीदार पंचायत का राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन
रांची: झारखण्ड राज्य दफ़ादार – चौकीदार पंचायत द्वारा 6 सूत्री लम्बित माँगों को लेकर आज राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।
इस धरना में बड़ी संख्या में चौकीदार शामिल हुए।
जिसकी अध्यक्षता राज्याध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने किया और अपनी मांगो को बताया। 6 सूत्री मांगों में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने हेतु सभी उपायुक्तों को आदेश देना, 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफ़ादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्त करने का आदेश सभी उपायुक्तों को देना, चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालकर नियुक्ति करने पर रोक लगाना, झारखण्ड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर बीट सृजित करना, सेवा-विमुक्त सभी चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने और 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार-दफ़ादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 (4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी करना।
Nov 25 2023, 11:35