*सरयू स्नान घाट पर डूब रही बच्ची को जल पुलिस ने बचाया*

अयोध्या।अयोध्या में सरयू स्नान के दौरान अचानक काटन की वजह से बैरिकेडिंग में लगी जाल के नीचे से क्रास हो जाने से के कारण पलक पुत्री जयपाल जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष वैशाली गाजियाबाद की रहनी वाली है जो डूब रही थी।

तत्काल तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव व स्थानीय नाविक विशाल माझी,2 विशाल माझी बलराम यादव ने गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को सुपुर्द किया।

जिनके अथक प्रयास को देख कर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस को सैल्यूट कर और दिल से धन्यवाद दिया।अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है।

जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।

*अयोध्या सरयू तट पर संपन्न हुई छठ महापर्व*

अयोध्या।अयोध्या सरयू तट पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य के उदय होने के साथ सूर्यदेव का पूजन किया । इस अवसर पर छठ पर्व की महता के अनुरूप विधि विधान से सूर्यदेव को अर्घ्य देकर भांति भांति के फल तथा ठोकवा जैसी विशिष्ट मिष्ठान का भोग अर्पित किया । इस दौरान आस्था,उत्साह व उल्लास चरम पर रहा व्रती महिलाओं के साथ सहयोगी के रूप में बड़ी संख्या, में पुरुष व बच्चे भी सरयू तट पर पहुंचे ।

जिसके सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जल पुलिस व पुलिस मित्रों के सहयोग से छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव ,कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल लालमणि के कांस्टेबल कमरुद्दीन व पुलिस मित्र के विजय कुमार, अंकित मोदनवाल, सागर सोनी के द्वारा संपन्न किया गया ।

*अयोध्या में हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन करके किया अमन चैन की कामना*

अयोध्या।अयोध्या राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने राम जन्म भूमि और बजरंगबली का किया दर्शन देश में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना किया । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और पार्टी विस्तार की की कामना।

यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता जनपद में पार्टी के तरफ से आयोजित कार्यक्रम के बाद पार्टी के साथियों के साथ राम जन्म भूमि और बजरंगबली के दर्शन किए भगवान राम जन्मभूमि के स्थल पर बैठकर उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के लिए तथा पार्टी तथा देश के लिए प्रार्थना किया ।

उन्होंने बताया कि भगवान राम आदर्श रामराज्य की परिकल्पना जो गांधी जी और चौधरी चरण सिंह सिंह की थी उसी को साकार करने का प्रयास हमारे अध्यक्ष जयंत चौधरी जी कर रहे हैं । बजरंगबली के दर्शन के उपरांत होने प्रार्थना किया कि हमारे देश के दुष्टों का संघार हो और हमारी सनातन संस्कृति और देश में आपसी भाईचारा बना रहे।

*अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज रात दो बजे से होगी शुरू*

अयोध्या।अयोध्या में आज 14 कोसी परिक्रमा शुरू होगी । बताया जाता है कि करीब 20 लाख श्रद्धालु करेंगे परिक्रमा । बताया जाता है कि शुभ मुहूर्त रात्रि 2.09 बजे शुरू होगी परिक्रमा , 21 नवंबर रात्रि 11.38 तक चलेगी परिक्रमा ।

देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या । 42 किलोमीटर आस्था के पग पर पैदल नंगे पांव होती है परिक्रमा ।एटीएस की निगरानी में होगी परिक्रमा । जिला प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

*रामलला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का होगा चयन*

अयोध्या।रामलला के अर्चक के लिए 3000 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन । प्रशिक्षण के लिए 225 आवेदकों का हुआ साक्षात्कार । इस दौरान राम लला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का चयन होगा । भगवान की प्रतिमा के साथ होगा प्रायोगिक प्रशिक्षण ।

राम मंदिर ट्रस्ट के धार्मिक समिति का दो दिवसीय बैठक संपन्न ।दो दिवसीय बैठक के बाद गोविंद देवगिरी ने कहा कि रामलला की पूजन विधि की तैयारी की गई नियमावली । रामलला के प्रतिदिन होने वाले पूजन अर्चन के साथ वर्ष में होने वाले उत्सव पर भी हुआ मंथन । गुरुकुल के तर्ज पर साक्षात्कार में तय किए गए लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण ।

रामानंद संप्रदाय की परंपरागत रूप से पूजन अर्चन के लिए तैयार किए जाएंगे अर्चक । अयोध्या में ही जल्द शुरू होगा अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य ।

अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा के अवसर पर लागू हुई पार्किंग व्यवस्था

अयोध्या।20/21 को चौदह कोसी परिक्रमा में आने श्रद्धालुगण अपने वाहन को निम्न पार्किंग स्थल में वाहन को पार्क करेंगे।

गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग-

1. नया रोडवेज हाई-वे - (भारी वाहन)

2. साकेत पुल के बाये खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)

3 बैकुण्ठ धाम के दाहिने खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)

4 फटिकशिला आश्रम के बगल पार्किग- ( चार पहिया)

5 साकेत पेट्रोल पम्प के पिछे( दो पहिया)

लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनो की पार्किंग -

6 मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया/चार पहिया)

7 साकेत पुल के बाये पर्यटन विभाग की पार्किंग (बस/चार पहिया)

8 सूर्या पैलस के बगल खाली मैदान पार्किंग (बस/चार पहिया)

9 नया रोडवेज के सामने बनवारी का पुरवा पार्किंग (बस/चार पहिया)

अम्बेडकरनगर, टाण्डा से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग -.

9. कूढ़ाकेशवपुर- यश पेपर मिल के पास के0एस0 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण

स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)-

10. कूढ़ाकेशवपुर प्लांट के बगल खाली मैदान पार्किंग- (दो पहिया/चार पहिया)

सुल्तानपुर, रायबरेली से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग -

11. गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कालेज का खाली मैदान (चार पहिया)

12. नवीनमंडी परिसर (दो पहिया)

लखनऊ बाराबंकी से आने वाले वाहनों की पार्किंग-

13. पालीटेक्निक स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)

परिक्रमा में ड्यूटीरत अधि0/कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग-

14. सतरंगी पुल के बगल खाली स्थान

15. रामकथा पार्क के सामने पक्की/कच्ची पार्किग

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन लागू

अयोध्या। 20 नवंबर को समय 22ः00 बजे से दिनांक 22.11.2023 को 01ः00 बजे तक

1. अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें।

2. टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।

3. देवकाली बाईपास से दर्षननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

4. अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

5. मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

6. सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढी़ व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

7. गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

8. उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

9. साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।

10. आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा/बूथ नम्बर-4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।

11. बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।

12. लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

नोट-

1. शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें।

2. जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यों से संबंधित बैठक

अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमे समिति के उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी नितीश कुमार के अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिलाधिकारी संतकबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव भी शामिल हुई ।

समिति की बैठक का मुख्य एजेंडा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित संगीत एलबम के निर्माण के प्रथम चरण की वार्ता के उपरांत चरणबद्ध तरीके से की जाने वाली तैयारियों का रहा। मंडलायुक्त ने बताया कि जैसा कि पूर्व में चर्चा की गई थी कि भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के अयोध्या से जुड़े 11 प्रसंगों पर आधारित अलग-अलग लिरिक्स के माध्यम से एक संगीत अल्बम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अलग अलग विधा के प्रसिद्ध संगीतकारों से संगीत एलबम के निर्माण हेतु सम्पर्क किये जाने के सम्बंध में भी चर्चा की गयी थी।

जिसमे इन प्रसिद्व संगीतकारों से सम्पर्क का जिम्मा जिलाधिकारी संतकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर एवम प्रसिद्ध साहित्यकार यतीन्द्र मोहन मिश्र को सौपा गया था तथा श्री मिश्र भगवान श्री राम के अयोध्या से जुड़े प्रसंग भी उपलब्ध करायेगें ।

उन्होंने बताया कि श्री मिश्र द्वारा 11 प्रसंगों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है तथा जिलाधिकारी संतकबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि म्यूजिक एल्बम निर्माण हेतु प्रसिद्ध गायकों के अलावा ख्यातिलब्ध म्यूजिक कंपोजरो (गीतकारों) से संपर्क किया गया जिसमें से अधिकतम लोगो द्वारा म्यूजिक अल्बम निर्माण में काम करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की गई है ।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि एक चार्ट इस प्रकार बना लिया जाय कि किस आर्टिस्ट से किस प्रसंग व उन्हें क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवानी है। जिससे कि एक बेहतर रूप रेखा के साथ इस दिशा में कार्य किया जा सके ।

बैठक में उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सोहावल में रालोद प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सूडडू के नेतृत्व में हुआ राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दूबे का भव्य स्वागत

सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश सरकार से गन्ना का मूल्य ₹400 तक कुंतल घोषित करने की मांग करता है । उक्त बातें आज अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा में सोहावल ब्लॉक के तहसीनपुर टोल प्लाजा पर एक होटल में रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिस सुडडू मिश्रा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के विस्तार कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद के जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने संचालन अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौ राम सिंह पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अनिल दुबे ने बताया कि रालोद सपा के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है आने वाले लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा बारह सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है ।

श्री दुबे ने कहा कि रालोद हमेशा गांव गरीब किसान की लड़ाई लड़ता रहा है । उन्होने कहा कि बीकापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल का दबदबा रहा है जिसे अपने पुराने स्वरुप में लाया जा रहा है आने वाले दिनों में बीकापुर विधानसभा में रालोद मजबूत विकल के स्वरुप में निकलेगा इंडिया गठबंधन के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया कि 5 राज्यों में हो रहे।

विधानसभा के चुनाव में भी भाजपा पूरी तरह से हार के कगार पर है । उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार पूर्णतया हर मुद्दे पर फेल है नौकरी रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर इनसे पूछने पर यह पुनः धर्म का धंधा और मंदिर लेकर आते हैं जिससे जनता ऊब चुकी है हमारी पार्टी के साथी गांव गांव जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत जी के विचारों कोऔर रालोद की नीतियों को बताकर लोगों को जोड़े जिससे आने वाले दिनों में हम विधानसभा ही नहीं पूरे जनपद में एक मजबूत विकल्प रूप में तैयार हो सके ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और धन्यवाद दिया तथा लोगों से विधानसभा में अपने पुराने साथियों को पुनः जोड़ने जे लिए एक रणनीति बनाकर काम करने का आवाहन किया अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौ रामसिंह पटेल ने आए हुए मुख्य अतिथि दूबे और प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान का स्वागत किया ।

इस अवसर पर रालोद ज़िला अध्यक्ष बलराम यादव ने मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में अयोध्या जनपद में राष्ट्रीय लोकदल मुख्य पार्टी के रूप में दिखाई देगा। बैठक में युवा लोकदल के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा युवा महासचिव गौतम तिवारी रज्जन मिश्रा सूरत शर्मा संतोष मिश्रा गुड्डू राम मिलन वर्मा जिला उपाध्यक्ष रामजीवन बर्मा जिला सचिव बृजेश मिश्रा प्रताप शुक्ला रामसनेही कोरी अमरनाथ भाड़े राजेश तिवारी अवधेश तिवारी राम प्यारे पांडे सुधांशु पांडे कुलभूषण मिश्रा संजय मिश्रा दीनानाथ तिवारी अभय तिवारी दुर्गा शर्मा अंशु माली माधव दुबे भुलाई यादव प्रकाश पांडे बद्री भाड़े राकेश मिश्रा बाल्मीकि पांडे फौजी पांडे कन्हैया लाल रिंकू शुक्ला अनिल पांडे मोनू पांडे धीरज त्रिपाठी मोनू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जयंती समारोह पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं।

 वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी में अभूतपूर्व आत्मबल और दृढ़ इच्छा शक्ति थी।

 उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि श्रीमति इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में उच्च आय वाले भारतीयों पर मध्यम कर वृद्धि, बैंक राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसी योजनाएं प्रमुख थी ।

 स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधीजी ने प्रधान मंत्री के रूप में तीन पंचवर्षीय योजनाओं की अध्यक्षता किया , जिनमें से दो पंचवर्षीय योजनाये लक्षित विकास को पूरा करने में सफल रहीं । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, उमेश उपाध्याय ,बृजेश रावत, कवीन्द्र साहनी, प्रेम पांडे, जमील, मनोज, आदि उपस्थित रहे।