गुरु नानक देव जी के 555 वें जन्मोत्सव को लेकर पहले दिन निकाली गई प्रभात फेरी।
रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर पहले दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के पहले दिन बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. कुज्जू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रामदयाल सिंह चोपड़ा हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।
"गुरु नानक की वडियाई सिमर ,नानक घर के गोले,है तन मन वसया सोई, सुख तेरा दित्ता लाए" शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.
प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर सुबास चौक झंडा चौक चट्टी बाजार लोहार टोला से होते हुए होटल वेव्स के समीप स्व ज्ञान सिंह छाबड़ा के घर पहुंची जहां छाबड़ा परिवार की ओर से समूह साथ संगत का स्वागत किया गया.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर सरदार पपिंदर सिंह खंबे ने सरदार महिपाल सिंह छाबड़ा को सरूपा देकर सम्मानित किया. यहां छाबड़ा परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, जितेंद्र सिंह पवार, कुलजीत सिंह कालरा, तेजिंदर सिंह सोनी, रघुवीर सिंह,जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, गुरप्रीत सिंह कुलवंत मारवाह, जगजीत सिंह, पलविंदर सिंह बल,गुरजीत सिंह सलूजा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, राजा कालरा, नीतू सिंह जस्सल, स्वीटी सोनी, सुमी जोली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर बलविंदर कौर शामिल हुए।
Nov 20 2023, 12:40