SantKabirNagar

Nov 20 2023, 09:07

*आस्था के महापर्व पर विधायक गणेश चौहान उठाया माथे पर दौरा*

रमेश दूबे

आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर संतकबीरनगर नगर जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान ने जब माथे पर दौरा उठाया तो यह दृश्य देखकर लोग हतप्रभ रह गए। 

इसी के साथ विधायक ने क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगो को महापर्व की शुभकामना भी दी । 

उनके साथ शुभम पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, दूबे जी ,बबलू सिंह, संजय बहादुर सिंह राठौर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Nov 14 2023, 17:38

सिरसी में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग जख्मी,विधायक गणेश चौहान पहुंचे मौके पर


संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग ही ध्वस्त हो गई । चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

सूचना पाकर धनघटा से भाजपा विधायक गणेश चौहान भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिए।

पूरी घटना धनघटा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत सिरसी में राम भजन साहनी के घर घटित हुई।

SantKabirNagar

Nov 14 2023, 10:25

*एक बार फिर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में चला झाड़ू*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा की नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि उनके प्रतिनिधि और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में एक बार फिर मंगलवार को सवेरे 5:00 बजे से श्रमदान अभियान चलाया गया।

 जानकारी के लिए बता दें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ ,सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । नई नगर पंचायत होने के कारण कहीं-कहीं समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं । 

नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि हर मंगलवार को सवेरे 5:00 बजे हाथ में झाड़ू थम के सफाई अभियान में जुट जाते हैं । इसी के साथ सामूहिक रूप से सफाई कर्मी श्रमदान करने के लिए तमाम पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी उनके साथ इस अभियान में शामिल हो जाते हैं।

लोग ताज्जुब तक करने लगे जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशीं अपने हाथों मे कटर मशीन लेकर झाड़ियों को साफ करने लगे। ऐसे लगा ही नहीं जैसे पहली बार ऐसा काम कर रहे हो ।पूरे पेशेवर कर्मी की तरह उन्होंने कटर मशीन से घंटो साफ सफाई अभियान को बल दिया।

 इसके पूर्व यह कार्यक्रम किया जा चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कहा की नगर को स्वच्छ ,सुंदर, स्वस्थ, सुरक्षित बनाने में जन सहयोग,जन भागीदारी जरूरी है । इसके लिए यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में स्वैच्छिक रूप से लोग श्रमदान भी करते हैं । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के इस प्रयास की लोग सराहना करते नजर आ रहे हैं।

 मंगलवार को नगर पंचायत के बंडा बाजार में श्रमदान अभियान चलाया गया। खुद नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने हाथ में झाड़ू लेकर नगर की साफ सफाई की ।

इस मौके पर भाजपा जिला में महामंत्री गणेश पांडे, जिला मंत्री अशोक यादव साधु यादव, विजय बहादुर सिंह, अटल पांडे ,प्रमोद गोस्वामी ,रमेश चंद्र, प्रदीप अग्रहरि ,श्रीकान्त सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Nov 13 2023, 13:06

*मंदिर के महंत ने कुछ लोगों पर जान से मारने धमकी देने का लगाया आरोप, दिया प्रार्थना पत्र*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। मंदिर के महंत ने कुछ लोगों पर गाली देने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप। इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर कर दी है ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

 पूरा मामला है संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के सतहरा गांव का। सतहरा गांव में राम जानकी मंदिर स्थित है । जिसके मंहत चक्रेश जी हैं। उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है कि खजुरिया और सतहरा गांव के कुछ लोग मंदिर परिसर में घुस आए और उनको जान से मारने की धमकी दिए

 पुलिस ने मंदिर के महंत की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध धारा 147, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

SantKabirNagar

Nov 12 2023, 17:12

जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा के भाई पंकज शर्मा ने दर्जनों गांव में पहुंचकर किया मां लक्ष्मी की आरती, लिया लोगों का आशीर्वाद

खलीलाबाद /संतकबीरनगर। जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा के भाई पंकज शर्मा ने जिला पंचायत अजय शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में हाड़ापार, पायल पार,नैनी डीहा, रानी पार, नहसा, जोरवा, मंझरिया , गांव में मां लक्ष्मी के पंडाल में पहुंच कर मां लक्ष्मी के आंखों के पट को हटाकर पूजा अर्चना किया।

वहां उपस्थित सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया पंकज शर्मा ने कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा जिन भक्तों पर होती है वह फकीर से राजा हो जाते हैं उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां के चरणों में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

जब भी हमारी आवश्यकता आप गांव वालों को पड़े एक बार आवाज देकर देखेंगे हर सुख दुख में आपका बेटा हमेशा आपके लिए कदम से कदम मिलाकर चलता मिलेगा ! उन्होंने हर जगह पर दान देकर अपना आरती किया । इस अवसर पर राज यादव, कृष्णकांत शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित थे।

SantKabirNagar

Nov 11 2023, 16:25

चौरसिया समाज के नेता ने एक्शीयन पर लगाया गाली और दुर्व्यवहार का आरोप,

संत कबीर नगर- चौरसिया समाज के नेता धर्मेंद्र चौरसिया ने विद्युत विभाग के एक्शीयन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। इसको लेकर धर्मेद्र चौरसिया ने मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश मानवधिकार आयोग और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत भी की है।

अपने पत्र में धर्मेंद्र चौरसिया ने बताया है कि कमर्शियल कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के ऑफिस पर गए थे। जहां संबंधित बाबू से फोन पर बात हुई। उन्होंने ऑफिस में 5 मिनट बैठने को कहा। इस दौरान वे अपने बुलाने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच विद्युत विभाग के एक्शीयन रणधीर आए और वहां बैठने का कारण पूछने लगे। चौरसिया के मुताबिक उन्होंने मैंने कहा कि वे साहब का इंतजार कर रहा हूं। धर्मेद्र चौरसिया उन्हें पहचान नहीं पाए। जिसको एक्शीयन रणधीर नाराज हो गए, उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा साहब कौन है। इस पर उन्हें भद्दी भद्दी गाली देते हुए जलील किया गया।

धर्मेंद्र चौरसिया ने कहा है कि एक्शीयन के इस बर्ताव से वे कापी आहत हैं। उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है, जीने की इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा ऐसा जीवन में पहली बार हुआ है। इस खबर से चौरसिया समाज ने दुख व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अपने भेजे गए शिकायती पत्र में मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

इस बारे में जब स्ट्रीट बज खलीलाबाद ब्यूरो चीफ दिलीप उपाध्याय ने फोन द्वारा विद्युत विभाग के एक्शीयन रणधीर से उनके ऊपर लगे हुए आरोप के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह मिस अंडरस्टैंडिंग है। ऐसा मेरे द्वारा कोई बर्ताव नहीं किया गया है ना ही मैंने कोई गाली दी है।

SantKabirNagar

Nov 11 2023, 13:59

सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद ने वृद्धाश्रम में मनाई दिवाली


संतकबीर नगर- सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अलशिफा नेचर वेदा क्लीनिक के संरक्षक, सैकड़ों पुरस्कार विजेता,वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर अखलाक अहमद ने वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों के बीच अपनी दीपावली मनाई।

डॉक्टर अखलाक अहमद ने कहा कि जिनका कोई सहारा नहीं है उनके बीच पहुंचकर दीपावली मनाने का अंदाज ही कुछ अलग होता है। जितना आनंद यहां मिलता है उतना आनन्द कहीं नहीं मिलता है। डॉक्टर अखलाक अहमद दीपावली हो या होली हो हर साल वृद्धा आश्रम-अनाथ आश्रम में पहुंचकर अपनी खुशियां उनके बीच बांटते हैं।

उन्होंने कहा मां बाप के रोशन करने से ही पूरा जहां रोशन है। जो किसी कारणवश अपने परिवार से दूर हैं उनके बीच पहुंचकर मिठाई खाना और दीप जलाना अपने आप में अलग ही खुशी देता है। डॉक्टर अखलाक अहमद ने कहा सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर हुई थी जिस पर ट्रस्ट खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा है।

SantKabirNagar

Nov 11 2023, 13:51

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने नगर पंचायत कर्मचारियों को किया सम्मानित

संत कबीर नगर- जनपद के नगर पंचायत कार्यालय हैसर बाजार धनघटा पर दीपावली की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत कर्मचारियों को समानित किया गया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटे थे। इसी की खुशी मे तभी से दीपो का पर्व दीपावली मनाई जाती है।उन्होने सबके जीवन मे प्रकाश और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय, जिला महामंत्री गणेश पाण्डेय, जिला मंत्री अशोक यादव ने भी समबोधित किया।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बब्बन शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष दिलीप राय, सच्चिदानंद निगम,राजीव गुप्ता, रवि अग्रहरि, अटल पांडे, सभासद सोनू, सभासद अवधेश कसौधन, सभासद शिव प्रकाश सिंह, सभासद सोहन चौधरी, सभासद पिंटू चौधरी सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर पंचायत कर्मचारी को अंक वस्त्र मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Nov 09 2023, 16:32

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने पत्रकारों की क्रिया सम्मानित

संत कबीर नगर जनपद के नव सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धपघटा नगर पंचायत कार्यालय पर बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।

पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है । पत्रकार समाज के लिए जीता और मरता हूं।

पत्रकार अपनी कलम की ताकत से सरकार की कमजोरी को जनता के सामने रखता है वहीं सरकार की अच्छाइयों को भी जनता के सामने परोसता है। पक्ष विपक्ष की संक्षिप्त बातें पत्रकार निस्वार्थ भाव से समाज में रखता है ।ऐसे मे पत्रकारो को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है ।

कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय ,जिला मंत्री अशोक यादव साधु, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ।

इस मौके पर पत्रकार बुद्ध सागर मिश्रा ,खगेन्द्र मिश्रा, परमात्मा यादव ,अयाज, सौरभ तिवारी, घनश्याम तिवारी, घनश्याम शुक्ला, रमेश दुबे ,गिरधारी लाल जायसवाल ,अमित मिश्रा, अमित पांडे ,बुधराम यादव, यशवंत यादव, नियाज अहमद, अकील अहमद, रमेश दुबे ,रमेश चंद्र ,रवि यादव, रवि प्रजापति ,देवानंद पांडे, अश्वनी पांडे, विंध्यवासिनी यादव ,रामानुज गुप्ता, अखिलेश यादव ,बीडी पाठक, शिवराम चतुर्वेदी, बलवंत पांडे सहित अन्य तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Nov 04 2023, 14:09

आदर्श सैन्य कैरियर एकेडमी की परेड ग्राउंड पर हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन


संतकबीरनगर- जनपद के हैसर विकासखंड के आदर्श सैन्य कैरियर एकेडमी हैसर बाजार के ग्राउंड पर भाई सहदेव यादव जी द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शानदार तरीके से किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व MLC संतोष यादव सन्नी भैया, के डी यादव चाचा जी(वरिष्ठ नेता सपा), पूर्व प्रमुख नाथनगर शिवनाथ यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी मनीषा पासवान, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम साहब, फायर ब्रांड वक्ता सुनील सिंह जी, वीरेंद्र यादव(प्रधान जी), पूर्व प्रधान हरिश्चंद यादव जी, युवा नेता विश्वा यादव का योगदान अहम रहा।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जनार्दन यादव ने किया, रैफरी की भूमिका में एकेडमी के पीटीआई विजय सिंह यादव (भूतपूर्व सैनिक) के साथ तमाम उपस्थित युवा साथी उपस्थित रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रिंस यादव (अंबेडकर नगर) प्रथम स्थान , चैंपियन यादव (जौनपुर) और दिनेश यादव (संत कबीर नगर) तृतीय स्थान हासिल किए।