अपडेट: पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक चल रही है जोर-शोर से तैयारी


Image 2Image 3

आज पीएम मोदी रांची में करेंगे रोड शो , कल जाएंगे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु 

पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएम इस कार्यक्रम के लिए 14 नवंबर की देर शाम ही रांची पहुंच जाएंगे।और रांची में पीएम भव्य रोड शो करेंगे। जिसके बाद 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर खूंटी के उलिहातू में जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां वह उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे।  

आप को बता दे कि 14 नवंबर की ही देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच जाएंगे। यहां वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन जाने के क्रम में हीनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, रातू रोड चौराहा होते हुए प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर आमलोग उनका स्वागत करेंगे। भाजपा इस रोड शो के अवसर पर आम लोगों से मोबाइल की रोशनी जलाकर पीएम का स्वागत करने की अपील कर रही है। स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी में विशेष उत्साह है।

आज पीएम मोदी आएंगे झारखंड की राजधानी राँची,अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में देगे राज्य की जनता को कई सौगात

Image 2Image 3

(झारखंड डेस्क)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 14 नवंबर, 2023 से झारखंड का दौरा करेंगे। वे 15 नवंबर को सुबह करीब 9.30 बजे भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे। इसके बाद वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव पहुंचेंगे।

वहां वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। नरेन्द्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।

प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस, 2023 के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और ‘प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।

 इस अवसर पर प्रधानमंत्री-किसान योजना की 15 वीं किस्त भी जारी करेंगे। झारखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

जनजातीय गौरव दिवस पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ करेंगे शुरू

प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू करेंगे। यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरुकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित होगी। संभावित लाभार्थियों का नामांकन इस यात्रा के दौरान मिले विवरणों के जरिए किया जाएगा।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री झारखंड के खूंटी में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले जिलों से शुरू होगी। देश के सभी जिलों को 25 जनवरी, 2024 तक कवर करेगी।

प्रधानमंत्री पीवीटीजी मिशन

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक अनुपम पहल – ‘प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (प्रधानमंत्री पीवीटीजी) मिशन’ का शुभारंभ भी करेंगे। 

18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी 22,544 गांवों (220 जिलों) में रहते हैं, जिनकी आबादी लगभग 28 लाख है।

ये जनजातियां बिखरी हुई, दूरस्थ, दुर्गम बस्तियों में और अक्सर वन क्षेत्रों में रहती हैं। इसलिए लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट वाले इस मिशन में पीवीटीजी परिवारों और इनके आवासों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं से युक्त करने की योजना बनाई गई है।

इसके अलावा पीएमजेएवाई, स्किल सेल ,रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, शत-प्रतिशत टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री पोषण, प्रधानमंत्री जनधन योजना आदि के लिए आवश्यक निर्देश देकर लागू करने के दिशा में कार्य निर्धारित किये जायेंगे।

किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि के 15 वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री-किसान) के अंतर्गत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त राशि, 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से जारी की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 14 किस्तों में 2.62 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

पीएम करेंगे कई योजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित

इस अवसर पर प्रधानमंत्री रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों में लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें :-

एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा सेक्शन के 52 किमी लंबे हिस्से को चार लेन का करना;

 एनएच114 A के बासुकीनाथ-देवघर सेक्शन के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन का करना;

 केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट; और, आईआईआईटी रांची के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की आधारशिला रखना शामिल है।

इन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा

आईआईएम रांची का नया परिसर; 

आईआईटी आईएसएम धनबाद का नया छात्रावास; 

बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो; 

हटिया-पकरा सेक्शन, 

तलगरिया-बोकारो सेक्शन और जारंगडीह-पतरातू सेक्शन को डबल करना शामिल है। 

इसके अलावा, झारखंड में 100% रेलवे विद्युतीकरण की उपलब्धि भी प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।

उतराखंड में निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखण्ड श्रमिकों की मदद का आदेश दिया सीएम हेमंत सोरेन ने, टीम हुई रवाना

Image 2Image 3

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद उत्तराखंड के उतरकाशी में ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच निर्माणधीन टनल में हुए दुर्घटना के फलस्वरुप झारखण्ड के श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के लिए तीन सदस्यीय टीम उत्तराखंड रवाना हो गई है। 

टीम में जैप आईटी के सीईओ भुनेश प्रताप सिंह, ज्वाइंट लेबर कमिश्नर राजेश प्रसाद एवं ज्वाइंट लेबर कमिश्नर प्रदीप रॉबर्ट लकडा शामिल हैं। इन श्रमिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु और घटना स्थल पर भ्रमण करने एवं समय-समय पर अद्यतन स्थिति से दूरभाष पर अवगत कराने का निदेश टीम को दिया गया है।

दरअसल रविवार को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन टनल के अचानक धंस जाने से कुल 40 श्रमिक टनल में फंस गए हैं, जिसमें कुछ श्रमिक झारखण्ड के भी हैं। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखण्ड के श्रमिकों के मदद के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधमंडल को उत्तराखण्ड भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे हुए सभी श्रमिकों के शीघ्र कुशलता की कामना की है।

सीटू नेता और अखिल भारतीय कोयला मजदूर फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. वासुदेव आचार्या का निधन,उनका धनबाद से था गहरा नाता

Image 2Image 3

धनबाद : सीटू नेता एवं अखिल भारतीय कोयला मजदूर फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. वासुदेव आचार्या का आज हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।पिछले कुछ दिनों से वहां उनका इलाज चल रहा था। वे कोयला मजदूरों, के लिए सड़क से सांसद तक लड़ते रहे। वे बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से  9 बार लोकसभा सदस्य रहे और अपने दल माकपा‌ के संसदीय दल के उपनेता बनकर मजदूर किसानों का एतिहासिक काम करते रहें हैं।

वासुदेव आचार्या का धनबाद के कतरास से गहरा संबंध था अनेक आंदोलन में वे यहां शामिल हुए और मार्गदर्शन किए है। डीसी रेल लाईन आंदोलन में भी वासु दा का सहयोग रहा। 

धनबाद के रामकनाली कोलियरी में वासुदेव आचार्या,बिनोद बाबू और बक्शी दा ने सभा कर ग्रामीणों जे रक्षा किए थे।केशलपुर बस्ती के ग्रामीणों का घर और दूकान डोजरिंग कर ढाहा जा रहा था । वासु दा के आने के बाद डोजरिंग रूका।

धनबाद में वासुदेव दा का‌ कार्यक्रम बराबर हुआ करता था तथा उनसे सलाह लेने लोग उनके पास जाय करते थे।

वासुदेव आचार्या को कोयलांचल के मजदूर कभी नहीं भुला सकते हैं मजदूर आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा है। 

कोलियरी के मज़दूरों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि- आज लग रहा है कि हम मजदूर अभिभावक विहीन हो गये है?

वासु दा जीएनएम हाई स्कूल में भी आम सभा किए थे, झरिया में वासु दा शिक्षा ग्रहण किए , छात्र जीवन से लेकर अंतिम समय तक वासुदेव आचार्या धनबाद कोयलांचल का नेता एवं आंदोलनकारी बनकर रह गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 को रांची आयेंगे, 15 नवंबर को झारखंड वासियों के साथ स्थापना दिवस उलिहातू में मनाएंगे

Image 2Image 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 14 नवंबर को ही झारखंड आ जाएंगे पहले वह 15 नवंबर को झारखंड आने वाले थे। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिया। 

 झारखंड की जनता 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस मनाएगी। जबकि जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था। यह सब जानकारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने बताया। 

15 नवंबर को प्रधानमंत्री, भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलीहातू जाएंगे। मरांडी ने कहा कि राज्य गठन के 23 वर्ष हो चुके हैं। इस दौरान उनके नेतृत्व के साथ अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड ने विकास के कई आयाम गढ़े हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब झारखंड उग्रवाद की समस्या से ग्रसित था। मजदूर किस प्रकार पलायन करने को मजबूर थे। लेकिन भाजपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार झारखंड में कई गाथाएं है। 

वही बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। धनबाद का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक वहा इस प्रकार से कोयला चोरी नही हुई है।

प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में हुआ परिवर्तन,अब अपने निर्धारित कार्यक्रम से पहले यानी 14 नवंबर को पहुंचेंगे राँची,करेंगे राँची में रोड शो भी


Image 2Image 3

राँची। ;(डेस्क खबर )अभी-अभी खबर आई है कि, PM मोदी अपने प्रस्तावित कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को ही झारखंड आ जाएंगे। पहले जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस यानी 15 नवंबर को झारखंड पहुंचने वाले थे। वहीं 14 नवंबर की शाम को ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी राजधानी रांची में रोड शो करेंगे।

रोड शो के दौरान पीएम रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक जाएंगे। रात में वे राजभवन में विश्राम करेंगे। 15 नवंबर की सुबह वे सबसे पहले रांची के जेल चौक स्थित ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ जाएंगे। इसके बाद वे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे।

फिर पीएम खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू के लिए रवाना होंगे। उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही उनके परिजनों के साथ बातचीत करेंगे।

बताते चलें कि, खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे। पीएम यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे। इसके आलावा वे भगवान बिरसा मुंडा की धरती से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान वे पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म व पोर्टल की लॉन्चिंग भी करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा।

कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। खूंटी में कार्यक्रम के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से ही रांची एयरपोर्ट आएंगे। उसके बाद अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

उत्तरकाशी में सुरंग धसने के कारण उसके अंदर फंसे 40 मज़दूरों में झारखंड और बिहार के मज़दूर भी हैं शामिल


Image 2Image 3

उत्तराखंड सरकार युद्धस्तर पर कर रही है बचाव कार्य, सुरक्षित निकालने का दिया भरोसा

 झारखंड (डेस्क) उत्तरकाशी के तहसील सिलक्यारा में निर्माणधीन टनल(सुरंग)धसने से फंसे 40 मज़दूरों में झारखंड के मज़दूर भी शामिल है। जो लिस्ट सामने आया है उसके अनुसार सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों में 4 बिहार, 15 झारखंड, 3 पश्चिम बंगाल, 5 उड़ीसा, 8 यूपी, 2 असम, 1 हिमाचल प्रदेश और 2 उत्तराखंड के हैं। 

मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

इधर टनल के भीतर मलबा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए डीएम को भी ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया। सभी को अलर्ट पर रहने को निर्देशित किया गया है। 

इधर केंद्र सरकार ने भी।उत्तराखंड सरकार को श्रमिकों के सकुशल बाहर निकालने में मदद का भरोसा दिलाया। केंद्रीय एजेंसियों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन टनल का लगभग 30 मीटर के हिस्से में मलबा आ गया। टनल की छोर से लगभग 270 मीटर अंदर 30 मीटर क्षेत्र में मलबा आने के कारण 40 मजदूर सुरंग में ही फंस गए।

 हालांकि टनल में फंसे हुए मजदूर घटनास्थल से कुछ दूरी पर हैं लेकिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए मजदूरों को पानी के पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। 

रेस्क्यू की अपडेट और सहायता के लिये उत्तरकाशी पुलिस की हेल्पलाइन +917455991223 भी जारी की गई है।

ड्रिल मशीन से शुरू हुआ कार्य

प्रशासन ने टीएचडीसी और जल संस्थान से ड्रिल मशीन मंगवाई है। वहीं क्षेत्र में नेटवर्किंग की दिक्कत को देखते हुए सेटेलाइट फोन भी मौके पर भेजा गया है। चिन्यालीसौड़ हेलीपैड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम और चार एंबुलेंस की तैनाती भी मौके पर की गई है। डीएम अभिषेक रुहेला ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें तत्काल अपने-अपने कार्य स्थल पर रिपोर्ट करने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए हैं। टनल से मलबा हटाने और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए एस्केप पैसेज बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। एसपी उत्तरकाशी, उप जिलाधिकारी डुंडा, सीडीओ खुद मौके पर डटे हुए हैं।

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित प्रभात तारा मैदान में खड़ी बस और ट्रक में लगी आग,मची अफरा-तफरी

Image 2Image 3

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित प्रभात तारा मैदान में रविवार की देर रात खड़ी ट्रक और बस में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. 

जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक आग बुझी, तब तक बस और ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल कर राख हो गया. आग लगने के पीछे का सटीक कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने दिवाली का अवसर देख घटना को अंजाम दिया गया.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बिरसा मुंडा की धरती से पीएम मोदी शुरु करेंगे संकल्प यात्रा

Image 2Image 3

राँची: भगवान बिरसा मुंडा की धरती से पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह जानकारी दी और सभी से जनजातीय समाज की कला-संस्कृति, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान देने और जनजातीय विरासत का उत्सव मनाने की अपील की.

लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर मालदा डिवीजन की जीआरपी सक्रिय, आज से होगी साहिबगंज स्टेशन पर चेकिंग

Image 2Image 3

साहिबगंज: मालदा डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले साहिबगंज रेलवे स्टेशन में पिछले कई दिनों से चोरों द्वारा रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी की घटना को लेकर जीआरपी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. 

इस मामले को लेकर जीआरपी पुलिस ने लगातार रेलवे स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जीआरपी के थाना प्रभारी राजीद खान ने बताया कि स्टेशन परिसर में नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. ताकि चोर उचक्के किसी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दे सके. साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गयी कि स्टेशन परिसर में यदि कोई संदिग्ध स्थिति में पाया जाता है तो उसे निश्चित रूप से कानून संगत कार्रवाई की जायेगी.