सीटू नेता और अखिल भारतीय कोयला मजदूर फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. वासुदेव आचार्या का निधन,उनका धनबाद से था गहरा नाता
धनबाद : सीटू नेता एवं अखिल भारतीय कोयला मजदूर फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. वासुदेव आचार्या का आज हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।पिछले कुछ दिनों से वहां उनका इलाज चल रहा था। वे कोयला मजदूरों, के लिए सड़क से सांसद तक लड़ते रहे। वे बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से 9 बार लोकसभा सदस्य रहे और अपने दल माकपा के संसदीय दल के उपनेता बनकर मजदूर किसानों का एतिहासिक काम करते रहें हैं।
वासुदेव आचार्या का धनबाद के कतरास से गहरा संबंध था अनेक आंदोलन में वे यहां शामिल हुए और मार्गदर्शन किए है। डीसी रेल लाईन आंदोलन में भी वासु दा का सहयोग रहा।
धनबाद के रामकनाली कोलियरी में वासुदेव आचार्या,बिनोद बाबू और बक्शी दा ने सभा कर ग्रामीणों जे रक्षा किए थे।केशलपुर बस्ती के ग्रामीणों का घर और दूकान डोजरिंग कर ढाहा जा रहा था । वासु दा के आने के बाद डोजरिंग रूका।
धनबाद में वासुदेव दा का कार्यक्रम बराबर हुआ करता था तथा उनसे सलाह लेने लोग उनके पास जाय करते थे।
वासुदेव आचार्या को कोयलांचल के मजदूर कभी नहीं भुला सकते हैं मजदूर आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा है।
कोलियरी के मज़दूरों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि- आज लग रहा है कि हम मजदूर अभिभावक विहीन हो गये है?
वासु दा जीएनएम हाई स्कूल में भी आम सभा किए थे, झरिया में वासु दा शिक्षा ग्रहण किए , छात्र जीवन से लेकर अंतिम समय तक वासुदेव आचार्या धनबाद कोयलांचल का नेता एवं आंदोलनकारी बनकर रह गए।
Nov 13 2023, 20:23