शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन द्वारा शैक्षिक-सांस्कृतिक मेला-2023 का आयोजन


रांची : शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव के द्वारा 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से हज हाउस, कडरू में शैक्षिक और सांस्कृतिक मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा है. 

इसमें 20 से अधिक स्कूलों की भागीदारी होगी. कार्यक्रम में इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता, विज्ञान व कला प्रदर्शनी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यह जानकारी माही के मीडिया प्रभारी मुस्तकीम आलम ने दी. 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विस अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, झारखंड राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष, विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक बंधु तिर्की व अन्य गणमान्य को आमंत्रित किया गया है.

राज्यपाल बनने के बाद पहली बार पहुंचे अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर रघुवर दास,परिवार के साथ मनाएंगे दीपोत्सव

जमशेदपुर : ओडिशा का राज्यपाल बनने के बाद रघुवर दास शनिवार को पहली बार झारखंड आये. दिन के तीन बजे एग्रिको स्थित आवास पर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। 

भाजपा महानगर के प्रवक्ता प्रेम कुमार झा ने बताया कि स्वागत की तैयारी की गयी थी. शुक्रवार को राजभवन में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्यपाल रघुवर दास से शिष्टाचार मुलाकात की थी। 

रघुवर दास शनिवार को दोपहर हवाई मार्ग से भुवनेश्वर से रांची रवाना हुए. रांची हवाई अड्डा पर एक बजे उतरे. वहां से सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए

 तीन बजे वे एग्रिको आवास पहुंचें दिवाली में शहर में वे रहेंगे. गोवर्द्धन पूजा के बाद 14 नवंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे. 

उल्लेखनीय है कि रघुवर दास ने 31 अक्तूबर को ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

ओडिसा के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार रघुवर दास आज रांची पहुंचे जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया


रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने के बाद आज रांची आए जहां उन्हें एयरपोर्ट पर एसएसपी और उपायुक्त की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा कर उनका स्वागत किया। 

रघुवर दास इस बार दीपावली जमशेदपुर में मनाएंगे। रांची आने के थोड़ी देर बाद अपने धुर्वा स्थित आवास होते हुए जमशेदपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे। उनके स्वागत में आए हटिया के विधायक नवीन जसवाल ने बताया कि जिस प्रकार एक बूथ कमिटी से मुख्यमंत्री तक का सफर सफल नेतृत्व के तौर पर किए हैं। झारखंड से पहली बार किसी को राज्यपाल बनाया गया है यह हमारे लिए गर्व की बात है। 

एयरपोर्ट पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रघुवर दास ने मीडिया से कोई बात नहीं की। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस प्रकार झारखंड में मुख्यमंत्री के पद पर रहे रघुवर दास ने अपने 5 वर्षों कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया। उसी प्रकार राज्यपाल की भी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे उम्मीद जताई जा रही है।

देश की तीन युद्ध में भाग लेने वाले नायक देवराज तिवारी का आज हो रहा अंतिम संस्कार,कल सुबह 4.30 में हुआ था उनका निधन


देश के तीन युद्ध ,1962, 1965 और 1971 में अपना जोहर दिखाने वाले युद्धबीर नायक देवराज तिवारी नही रहे। उनका देहांत हो गया। उनकी अंत्येष्टि आज होगी।

जमशेदपुर के आकाशदीप प्लाजा स्थित क्वार्टर में रहने वाले देवराज तिवारी 10 जुलाई 1961 को भारतीय थल के इंजीनियरिंग कोर में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के बाद ही उन्हें 1962, 1965 एवं 1971 युद्ध में देश की रक्षा में लड़ने का सौभाग्य प्राप्त था। 

सफलतापूर्वक सेना में 20 साल सेवा देने के बाद 1 अगस्त 1981 को भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद केवल कंपनी में सेवा दिए। कल सुबह 4:30 बजे उनका टाटा मेन अस्पताल में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। 

परिवार के लोगों के इंतजार में उनका पार्थिव शरीर टाटा मर्चरी में रखा गया था।

 जहां से उनके सभी सगे संबंधी आने के बाद आज सुबह 8:00 बजे उनका पार्थिव शरीर टाटा मेन अस्पताल से आकाशदीप प्लाजा गोलमुरी स्थित उनके आवास पर लाया गया। जहां से पैतृक रीति रिवाज के बाद सैनिक सम्मान पूर्वक भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट के लिए अंतिम सम्मान यात्रा आज 10 बजे निकली जहाँ उनका अंतिम संस्कार हो रहा है।

 देवराज तिवारी की पत्नी का निधन अभी एक महीना पहले ही हुआ था। वह नियमित डायरी में अपनी कविता लिखते थे और दो दिन पूर्व भी अपनी कविता के माध्यम से अपने हृदय का उद्धार व्यक्त किये थे। इस महान योद्धा के सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधियों के अलावा लौह नगरी के तमाम देशभक्त शामिल होंगे। 

 अस्पताल में देवशंकर तिवारी को सहयोग पहुँचाने वाले लोगों में सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन दिनेश सिंह जावेद हुसैन हरेंदु शर्मा अजय केशरी प्रमोद कुमार राजू रंजन हँसराज सिंह सुरेंद्र मौर्या सतनाम सिंह आदि शामिल थे।

आज अंतिम संस्कार में काफी संख्यां में लोग शामिल हुए जो अश्रुपूरित नयनो से उन्हें अंतिम विदाई दिया।अभी समाचार लिखे जाने समय वैदिक रीति से उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट पर हो रहा है

साहिबगंज: ईडी ने एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को होगी पूछताछ

रांची: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन जारी किया है और 22 नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.

प्रकाश पर्व को लेकर सिक्खों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिला,प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित


रांची: श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि 25 नवंबर को रांतू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य विशेष दीवान सजाया जा रहा है.

 इसमें दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे और इन सभी श्रद्धालुओं के लिए सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी इसी मैदान में चलाया जाएगा.

झारखंड विधान सभा नियुक्ति मामले में जस्टिस एस जे मुखोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट सरकार को मिली

 हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा अद्यतन रिपोर्ट,अगली सुनवाई 7 दिसम्बर को

राँची: राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि एक सदस्यीय जस्टिस एस जे मुखोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट सरकार को मिल गयी है. अब सरकार इस पर आगे की कार्रवाई करेगी.

झारखंड हाइकोर्ट ने झारखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान प्रतिवादी राज्य सरकार व झारखंड विधानसभा सचिव का पक्ष सुना. 

इसके बाद खंडपीठ ने अगली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को मामले की अद्यतन जानकारी देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई सात दिसंबर को होगी.

2 अप्रैल 2018 को एसटी/ एससी विद्यार्थियों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने के निर्णय पर आदिवासी छात्र संघ ने सीएम हेमन्त सोरेन का जताया आभार

आदिवासियों मूलवासियों दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को पूरे मान- सम्मान के साथ दे रहे हक और अधिकार- सीएम हेमंत सोरेन

राँची: राज्य सरकार द्वारा 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान एसटी/ एससी विद्यार्थियों पर किए गए मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिए जाने पर आदिवासी छात्र संघ और समस्त आदिवासी -मूलवासी संगठन और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जोरदार स्वागत करते हुए आभार जताया जताया।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने झारखंडी आत्मा की लड़ाई लड़ी थी। आप पर लाठी डंडे चले थे। आपके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। इसे देखकर हमें भी काफी तकलीफ हुई थी। ऐसे में जब हमारी सरकार बनी तो इस तरह के मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए झारखंड के आदिवासी -मूलवासी के हित में लगातार निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका जोश और उत्साह को देखकर सरकार को भी ताकत मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 40 वर्षों के संघर्ष और आंदोलन के बाद हमें अलग झारखंड राज्य मिला । इस दौरान हज़ारों लोगों ने अपनी शहादत दी। लेकिन, अलग राज्य बन जाने के 20 वर्षों के बाद भी आदिवासी -मूल वासियों को उनका हक और अधिकार नहीं मिला। स्वाभिमानी झारखंडियों को हमेशा दिग्भ्रमित करने का प्रयास होता रहा। लेकिन, जब हमारी सरकार बनी तो यहां के आदिवासियों मूलवासियों दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को पूरे मान- सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोई ऐसा गिरोह है जो आदिवासियों -मूलवासियों को भ्रमित कर रहा है और सरकार की कार्यशैली को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे गिरोह से हमें अलर्ट रहना है। उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले सभी लोगों को आदिवासी- मूलवासी के साथ मिलकर रहना सीखना होगा और उनकी भावनाओं का ख्याल करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड और झारखंड वासियों के हितों, उम्मीदों, आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर लगातार कई निर्णय ले रही है । हमारे इन निर्णयों का परिणाम देखने को मिलना शुरू हो गया है और आने वाली पीढ़ी इसका और मजबूती के साथ फायदा उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने परीक्षा शुल्क के बारे में कहा कि हमारी सरकार के गठन के पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क काफी ज्यादा होता था, जिसे हमारी सरकार ने कम करने का निर्णय लिया। अब प्रतियोगिता परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को पूरी तरह माफ करने पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान रखें। आपको प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेज को करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है। विदेश में भी पढ़ाई के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप सरकार दे रही है।

नौजवानों को रोजगार देने की भी बात सीएम ने की चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी। उन्होंने कहा कि कई विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर नियुक्तियां हो चुकी है तो कई पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। आप इस सरकार पर विश्वास रखें । नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होने दी जाएगी।

पंचायत सचिवालय स्वयं संघ अर्धनग्न होकर झामुमो कार्यालय घेराव करने पहुंचे


पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ए कर्मी आज अपनी मांगो को लेकर झामुमो कार्यालय का घेराव करने के लिए अर्धनग्न अवस्था में होकर पहुंचे।

पीएसएस कर्मी अपनी 5 सूत्री मांगो को लेकर हरमू मैदान से लेकर झामुमो कार्यालय पहुंचे। जहां प्रशासन के द्वारा इन कर्मियों को बैरिकेटिंग कर रोक दिया गया। ये लोग वही अपना प्रदर्शन करने लगे। इनकी प्रमुख मांग है कि सरकार समायोजन कर स्थाईकरण किया जाए और एक निश्चित मानदेय दिया जाए।

 बता दे कि पंचायत सचिवालय स्वयं संघ अपनी मांगो को लेकर पिछले जुलाई महीने से लगातार राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे हुए हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को मिले नए दायित्व की खुशी में भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह


भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को मिले नए दायित्व की खुशी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्यय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम् गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने नेता विधायक दल अमर कुमार बाउरी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, पुस्तक, प्रतिमा आदि दे कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से झारखण्ड विधान सभा ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर बाबुलाल मरांडी को मान्यता नहीं दी। जिस कारण जनता की समस्या को झारखण्ड विधानसभा के पटल पर नहीं रखा जा सका। जिसका सीधा खामियाजा राज्य की जनता को हुआ। उन्होंने कहा कि अब जब मुझे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है तो में राज्य की जनता को यह आश्वस्त करता हूँ। कि उनकी आवाज और उनके अधिकार को संवैधानिक रूप से सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती है कि राज्य की जनता का विकास हो। सरकार सिर्फ अपनी ही तिजोरी को भरने में लगी हुई है। लेकिन अब यह संभव नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अब जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक उठाने का काम करेगी।