नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को मिले नए दायित्व की खुशी में भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को मिले नए दायित्व की खुशी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्यय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम् गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने नेता विधायक दल अमर कुमार बाउरी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, पुस्तक, प्रतिमा आदि दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से झारखण्ड विधान सभा ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर बाबुलाल मरांडी को मान्यता नहीं दी। जिस कारण जनता की समस्या को झारखण्ड विधानसभा के पटल पर नहीं रखा जा सका। जिसका सीधा खामियाजा राज्य की जनता को हुआ। उन्होंने कहा कि अब जब मुझे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है तो में राज्य की जनता को यह आश्वस्त करता हूँ। कि उनकी आवाज और उनके अधिकार को संवैधानिक रूप से सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती है कि राज्य की जनता का विकास हो। सरकार सिर्फ अपनी ही तिजोरी को भरने में लगी हुई है। लेकिन अब यह संभव नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अब जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक उठाने का काम करेगी।
Nov 07 2023, 17:08