रांची होटवार जेल के क्लर्क हाजिर हुए ईडी ऑफिस, सबूतो को नष्ट करने का है आरोप
बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक, जेलर और क्लर्क को ईडी ने समन जारी था। आज होटवार जेल के क्लर्क दानिश पहुंचे ईडी कार्यालय। जहां ईडी शुरू की दानिश से पूछताछ। बताया जा रहा है कि सबूतों को नष्ट करने और ईडी के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के मामले को लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर समेत तीन जेल अधिकारियों को ईडी ने भेजा समन। वही ईडी ने क्लर्क दानिश को आज, 7 नवंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। इसी को लेकर ईडी के समन पर होटवार जेल के हेड क्लर्क दानिश ईडी कार्यालय पहुंच चुके है।
ईडी ने सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने और ईडी के गवाहों को धमकाने और ईडी अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के मामले को लेकर ईडी की जांच तेज हो गई है। बता दें ईडी ने होटवार जेल में सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने और ईडी के गवाहों को धमकाने और ईडी अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में झारखंड के तीन जेल अधिकारियों को समन जारी किया है। ईडी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक, जेलर और क्लर्क को ईडी ने समन जारी है।
बता दें, जेल में बंद आरोपियों और उसके सहयोगियों द्वारा ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने की सूचना पर ईडी ने 3 नवंबर को जेल में छापा मारा था। छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ अहम सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे। साथ ही क्लर्क दानिश का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया था।
Nov 07 2023, 15:21