कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने आदर्श अस्पताल, एवं VIDEO CALL BASED TELEMEDICINE का शुभारंभ किया
झारखंड अब पशुपालकों को मिलेगी नई सुविधा। झारखंड सरकार ने आज से यहां के पशुपालकों के लिए आदर्श अस्पताल, एवं VIDEO CALL BASED TELEMEDICINE के माध्यम से नई पहल की शुरुआत की है। जिसका विधिवत शुभारंभ कृषि एवम पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने हेसाग स्थित रांची में किया।
निश्चित तौर यह कहा जा सकता है कि सरकार की इस शुरुआत से पशुपालकों को लाभ मिल सकता है। राज्य में अब 24x7 मोड पर एक स्टेट मॉडल पशु चिकित्सालय के खुलने से पशुपालक अपने पशुओं के बीमारी से संबंधित जानकारी कभी भी ले सकते है।
इस कार्यक्रम में आए झारखंड के कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी चिकित्सा को को एक अच्छी सलाह दी। उन्होंने चिकित्सकों को कहा कि आप जो भी दवा बताए उसका मोबाइल पर सही स्पेलिंग लिखकर भेजें ताकि किसानों को परेशानी ना हो।
राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि अभी जो आदर्श अस्पताल का शुभारंभ हुआ है वह इच्छा शक्ति के आधार पर कम बजट पर शुरू की गई है। परंतु आने वाले समय में मॉडल उपकरणों से सुसजित अस्पतालों को खोलने का प्रावधान है। साथ ही 236 पशु एंबुलेंस भी लाने वाले है। आने वाला है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पशुओं के चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद उनसे पशुओं की क्या स्थिति है इस विषय में भी लगातार फॉलो अप लिया जाएगा।
Nov 06 2023, 21:54