प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार करेंगे आज एसएसएलएनटी में 235 केवी के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन


Image 2Image 3

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को 235 केवी के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. इसका उद्घाटन प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार करेंगे.

 कॉलेज में यह प्लांट जेआरइडीए के सहयोग से लगाया गया है. इस प्लांट के शुरू होने से कॉलेज का बिजली बिल शून्य हो जायेगा. अगले चरण में बीबीएमकेयू के नये परिसर में जेआरइडीए के सहयोग से 1400 केवी का सोलर प्लांट लगाया जाना है. इसमें एकेडमिक ब्लॉक के ऊपर 950 केवी, प्रशासनिक भवन के ऊपर 290 केवी, परीक्षा व केंद्रीय पुस्तकालय भवन के ऊपर 140 केवी और कुलपति आवास के ऊपर 20 केवी का सोलर प्लांट लगाया जायेगा.

झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री कल्याणी शरण के पति का निधन, अंत्येष्टि आज


Image 2Image 3

राँची: झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री कल्याणी शरण के पति उपेंद्र शरण का रविवार की शाम निधन हो गया. टाटा मोटर्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उपेंद्र शरण टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा से जुड़े थे. 

उनका अंतिम संस्कार सोमवार को भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जायेगा. शवयात्रा उनके टेल्को स्थित रोड नंबर 7, के-3-74 से दिन में 12 बजे घाट के लिए निकलेगी. 

भाजपा नेता कुणाल षाडंगी, अंकित आनंद समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: भारत ने जीता खिताब, जापान को हराकर दूसरी बार हासिल किया स्वर्ण पदक , चीन को मिला कांस्य

Image 2Image 3

रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजयरथ जारी रखते हुए झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला जीतकर दूसरी बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपये और प्रत्येक सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी ।

मेजबान टीम ने रविवार को मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जापान को 4-0 से हराया। वहीं, चीन ने कोरिया को 2-1 से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया। 

स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय टीम ने हाफ टाइम की समाप्ति तक 1-0 की बढ़त बना ली थी। भारत के लिए यह गोल संगीता कुमारी ने 17वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया। मैच के दूसरे हाफ में भी अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखा और तीन गोल और दाग दिए। टीम के दूसरा गोल नेहा ने 46वें, तीसरा गोल लालरेमसियामी ने 57वें और चौथा तथा अंतिम गोल वंदना कटारिया ने 60वें मिनट में किया। 

भारत की इस संस्करण में सात मैचों में यह लगातार सातवीं जीत थी। भारतीय टीम के लिए संगीत कुमारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल किए जबकि चीन की जियाकी झोंग सात गोल के साथ टॉप स्कोरर रहीं।

जगुआर पुलिसकर्मियों को 7 वें पीआरसी के अनुरूप विशेष सुविधा /भत्ता देने का झारखड मंत्रिपरिषद में मिली मंजूरी

Image 2Image 3

 सीएम सोरेन ने कहा-आप राज्य के जनता की सेवा करें, सबके हितों का ध्यान सरकार रखेगी

झारखंड जगुआर में कार्यरत पुलिसकर्मियों को 7वें पीआरसी के आलोक में विशेष सुविधा /भत्ता को पुनरीक्षित करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने पर झारखंड चतुर्थ वर्गीय पुलिस कर्मचारी संघ और झारखंड जगुआर ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभार जताया है। 

आज ढोल- नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आईएएस हो या चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी। हमारे लिए सभी एक समान है। यह सरकार सभी को एक नज़रिये से देखती है। आप सभी सरकार के आंख, नाक और कान है । आप राज्य की जनता की सेवा करें। सबके हितों का ध्यान सरकार रखेगी।

सीएम हेमंत ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के हित में सरकार काम कर रही है। उनकी समस्याओं को यथासंभव दूर कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास कर रही है। मैं यह तो दावा नहीं कर सकता कि सभी चीज़े सही हो गई है, लेकिन इसकी शुरुआत जरूर है। 

उन्होंने ने कहा आम लोगों के प्रति हमारी जितनी जिम्मेदारी है उतनी जिम्मेदारी आपकी भी है। आप पूरी मानवता और संवेदना के साथ आम नागरिकों की सेवा करें। मेरा आपसे कहना है कि सरकार की जो सोच है, उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़े। हर चेहरे पर खुशी और मुस्कान लाने का हम प्रयास कर रहे हैं। यह सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास कर रही है। आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करें, जो भी कमियां होगी, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर झारखंड चतुर्थ वर्गीय पुलिस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी की सरकार जो कहती है, वह करती है। आप अपने कार्यों से हमारे दिलों में पहुंचे हैं। इस अवसर पर झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, झारखंड जगुआर के अध्यक्ष जीतराम स्वांसी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार रवि, शाखा मंत्री विकास, समेत संघ के तमाम सदस्य मौजूद थे।

मिट्टी से बने आकर्षक घरौंदों से सजा बाजार

Image 2Image 3

धनबाद : दीपावली पर्व नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मिट्टी से बने आकर्षक घरौंदों से बाजार सज गया है। दिवाली को रोशनी का त्योहार माना जाता है।

उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सयुंक्त दल ने अबैध शराब के भट्टी पर किया छापामारी 1000 kg जावा महुआ तथा 25 लीटर चूलाई शराब बरामद*

*

Image 2Image 3

सरायकेला : जिला उत्पाद अधीक्षक सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल,जिला सशस्त्र बल एंव खरसावां थाना ने संयुक्त द्वारा छापामारी कर खरसावां थानांतर्गत ग्राम कातीडिरी, रीडिंग दा, धातकीडीह सरायकेला आदि जगहों में  संचालित अवैध देशी महुआ शराब भट्टी पर  छापामारी कर 1000 kg जावा महुआ तथा 25 लीटर चूलाई शराब बरामद किया। 

संबंधित फरार ,भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया गया। 

सूत्र के अनुसार एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त का अभियान चलाकर लोगो को जागरुकता किया जा रहा है। दूसरी ओर देशी महुआ चुलाई से आम संचालको को कम समय पर मोटा रकम कमाने की जरिया बन गया है।

 इस गोरख धंधा में संचालक द्वारा कुछ खाकी बर्दीधारी की मिली भगत से देशी शराब भट्टी के संचालक फलफूल रहा है। जब जब उत्पाद विभाग द्वारा देशी दारू भटी पर छापामारी करने पहुंचते हैं, उस समय कभी भी संचालक की गिरफ्तारी नही हो पाती है ।

 सिर्फ भट्टी को ध्वस्त किया जाता है । और उसके विरोध मामला दर्ज होता है । उसके बाद संचालक द्व जुर्मना देकर छूट जाते हैं।

भाजपा का आरोप ईडी के अफसरों को नक्सलियों और गैंगस्टरों से मिल रही है धमकी, इसपर कांग्रेस ने क्या कहा जानने केलिए पढ़े पूरी खबर...


Image 2Image 3

रांची : भारतीय जनता पार्टी ने हाल के दिनों में आई खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है जिनमें बताया जा रहा है कि झारखंड में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले की जांच कर रहे ईडी के अफसरों को नक्सलियों और गैंगस्टरों की ओर से धमकी दी जा रही है। 

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईडी के अफसर स्टेट स्पॉन्सर करप्शन की जांच कर रहे हैं। इस जांच को प्रभावित करने के लिए अधिकारियों को फर्जी मामलों में उन्हें फंसा कर डराने और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि है एक बहुत बड़ी साजिश है जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और उनके परिजनों को धमकी दी जा रही है।

वही उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि ईडी के अफसरों और उनके परिजनों को टारगेट करने से जुड़े पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

ईडी के अफसरों को मिली धमकी के विषय को लेकर जब कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की से बात की तो उन्होंने कहा कि अखबारों में आई इस तरह के बातो को लेकर आरोप लगाते है तो इसे कहा जा सकता है कि आप हर मुद्दे को राजनीति चसमे से देखते है। यह एक जांच का विषय है सरकार इस पर विचार कर जांच करेगी।

रांची के किशोर गंज में एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला, झुंड में आए लोगो ने किया हमला


Image 2Image 3

विगत कुछ दिनों से राजधानी रांची में आपराधिक वारदातों का मामला बढ़ता दिख रहा है। जहां बड़े अपराधी रंगदारी के मामले में हत्या तक के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं आपराधिक चरित्र के लोग हर छोटे-छोटे मामलों में भी व्यवसायियों को डराने धमकाने एवं मारपीट के मामले में अपनी संलिपता दिखा रहे हैं।

 ऐसा ही ताजा मामला राजधानी रांची के किशोरगंज चौक में 4 नवंबर की रात तकरीबन 9:30 के आसपास हुआ है। मामले की शुरुआत आपसी हल्की बहस से हुई और बाद में जानलेवा हमले पर जाकर रुकी। बीच बचाव करने आए किशोरगंज चौक स्थित प्रीति स्वीट के संचालक को एक पक्ष के लोगों ने दो बार जानलेवा हमला किया।

 पहली बार की संख्या तकरीबन आठ से 10 लोगों की थी संख्या, जिन्होंने रात के 9:30 के करीब दुकान बंद करने के समय अचानक एकत्रित होकर उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला के बाद वहां से भाग खड़े हुए कुछ देर बाद फिर से दोबारा भारी संख्या अपराधिक प्रवृत्ति के लोग आकर उनके दुकान और घर के आसपास आकर हो हंगामा किया।

प्रीति स्वीट के संचालक के द्वारा संबंधित थाने में प्राथमिक की दर्ज कर दी जा चुकी है। अब उन्हें अपराधियों पर प्रशासन की ओर से करवाई का इंतजार है। इस घटना के बाद व्यवसायी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और इसे लेकर प्रशासनिक पहल के साथ सुरक्षा की मांग भी करते दिख रहे हैं।

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में बनाई जगह

Image 2Image 3

झारखंड महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत ने कोरिया को 2-0 हराया। कोरिया को हराकर भारत एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। अब भारत बनाम जापान में होगी खिताबी भिड़ंत, तो वहीं कांस्य पदक के लिए खेलेंगे चीन और कोरिया।

कल शनिवार 4 नवंबर को दोनों टीमों ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बता दे कि पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-1 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0 से मात दी। चीन और कोरिया के बीच अब कांस्य पदक मुकाबला खेला जाएगा। 

इस खिताबी जंग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले हाफ के अंदर ही 2-0 की बढ़त बना ली। मेजबान टीम के लिए पहला गोल सलीमा टेटे ने 11वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया इसके बाद वैश्नवी फाल्के ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके मुकाबले में भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। 

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं दाग पाई और भारत ने 2-0 की बढ़त को कायम रखते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। और सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

इससे पहले, सेमीफाइनल में जापान और चीन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे जापान के लिए काना उराता ने 34वें और मियू सुजुकी ने 44वें मिनट में दूसरा गोल किया। चीन की ओर से एकमात्र गोल तियांतियन लोउ ने 11वें मिनट में दागा। 

राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही थीं। इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थीं। 

भारतीय वीमेंस टीम की हौसला अफजाई के लिए स्थानीय जनता के साथ साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कई खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पहुंचे हैं। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान सबिता ने कहा यह मैच काफी टफ था इसमें छोटी छोटी गलतियां हुई है फाइनल जितने के लिए उस पर हमललोगो को काम करना होगा।

लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है। भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है।

छत्तीसगढ़ में अपराधिक रूप से एकत्रित की गई धनराशी" भारत के चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी घटना- भाजपा


Image 2Image 3

विदेश से भेजे गए करोड़ों रुपए एक पार्टी के लिए करने थे खर्च - भाजपा

 ईडी के द्वारा की गई छत्तीसगढ़ में बड़ी कारवाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी मे मिले करोड़ों रुपए बरामद किए हैं। इसी मामले को लेकर आज रांची स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय मे पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस धन - बल की राजनीति करना चाहती है।

कैश बरामदगी को लेकर प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार किस प्रकार से अपनी सत्ता का उपयोग करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला कर रही है और वहां की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के संचालन और कैश कुरियर में काम करने वाले असीम दास से 5 करोड़ 39 लाख कैश बरामद हुई है जिसे कांग्रेस के नेता तक पहुंचने की बात आ रही है। जो कथित तौर पर पैसे पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भारत आया था।

वही प्रदीप वर्मा ने छत्तीसगढ़ में कैश बरामदगी के विषय पर कांग्रेस से कई सवाल खड़े किये। उन्होंने पूछा की क्या छत्तीसगढ़ में असीम दास के माध्यम से कांग्रेस को पैसा नहीं पहुंचाया जाता था? क्या यह सत्य है कि 2 नवंबर को असीम दास के पास से 5 करोड़ 39 लाख रूपया नही प्राप्त हुए। इस तरह के कई सवाल कांग्रेस से किए हैं वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के मामले मे जीरो टोलरेंस की नीति से काम कर रही है। और भ्रष्टाचार के दोषी बच नहीं पाएंगे।