मिट्टी से बने आकर्षक घरौंदों से सजा बाजार
धनबाद : दीपावली पर्व नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मिट्टी से बने आकर्षक घरौंदों से बाजार सज गया है। दिवाली को रोशनी का त्योहार माना जाता है।
उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सयुंक्त दल ने अबैध शराब के भट्टी पर किया छापामारी 1000 kg जावा महुआ तथा 25 लीटर चूलाई शराब बरामद*
*
सरायकेला : जिला उत्पाद अधीक्षक सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल,जिला सशस्त्र बल एंव खरसावां थाना ने संयुक्त द्वारा छापामारी कर खरसावां थानांतर्गत ग्राम कातीडिरी, रीडिंग दा, धातकीडीह सरायकेला आदि जगहों में संचालित अवैध देशी महुआ शराब भट्टी पर छापामारी कर 1000 kg जावा महुआ तथा 25 लीटर चूलाई शराब बरामद किया।
संबंधित फरार ,भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया गया।
सूत्र के अनुसार एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त का अभियान चलाकर लोगो को जागरुकता किया जा रहा है। दूसरी ओर देशी महुआ चुलाई से आम संचालको को कम समय पर मोटा रकम कमाने की जरिया बन गया है।
इस गोरख धंधा में संचालक द्वारा कुछ खाकी बर्दीधारी की मिली भगत से देशी शराब भट्टी के संचालक फलफूल रहा है। जब जब उत्पाद विभाग द्वारा देशी दारू भटी पर छापामारी करने पहुंचते हैं, उस समय कभी भी संचालक की गिरफ्तारी नही हो पाती है ।
सिर्फ भट्टी को ध्वस्त किया जाता है । और उसके विरोध मामला दर्ज होता है । उसके बाद संचालक द्व जुर्मना देकर छूट जाते हैं।
भाजपा का आरोप ईडी के अफसरों को नक्सलियों और गैंगस्टरों से मिल रही है धमकी, इसपर कांग्रेस ने क्या कहा जानने केलिए पढ़े पूरी खबर...
रांची : भारतीय जनता पार्टी ने हाल के दिनों में आई खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है जिनमें बताया जा रहा है कि झारखंड में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले की जांच कर रहे ईडी के अफसरों को नक्सलियों और गैंगस्टरों की ओर से धमकी दी जा रही है।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईडी के अफसर स्टेट स्पॉन्सर करप्शन की जांच कर रहे हैं। इस जांच को प्रभावित करने के लिए अधिकारियों को फर्जी मामलों में उन्हें फंसा कर डराने और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि है एक बहुत बड़ी साजिश है जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और उनके परिजनों को धमकी दी जा रही है।
वही उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि ईडी के अफसरों और उनके परिजनों को टारगेट करने से जुड़े पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
ईडी के अफसरों को मिली धमकी के विषय को लेकर जब कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की से बात की तो उन्होंने कहा कि अखबारों में आई इस तरह के बातो को लेकर आरोप लगाते है तो इसे कहा जा सकता है कि आप हर मुद्दे को राजनीति चसमे से देखते है। यह एक जांच का विषय है सरकार इस पर विचार कर जांच करेगी।
रांची के किशोर गंज में एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला, झुंड में आए लोगो ने किया हमला
विगत कुछ दिनों से राजधानी रांची में आपराधिक वारदातों का मामला बढ़ता दिख रहा है। जहां बड़े अपराधी रंगदारी के मामले में हत्या तक के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं आपराधिक चरित्र के लोग हर छोटे-छोटे मामलों में भी व्यवसायियों को डराने धमकाने एवं मारपीट के मामले में अपनी संलिपता दिखा रहे हैं।
ऐसा ही ताजा मामला राजधानी रांची के किशोरगंज चौक में 4 नवंबर की रात तकरीबन 9:30 के आसपास हुआ है। मामले की शुरुआत आपसी हल्की बहस से हुई और बाद में जानलेवा हमले पर जाकर रुकी। बीच बचाव करने आए किशोरगंज चौक स्थित प्रीति स्वीट के संचालक को एक पक्ष के लोगों ने दो बार जानलेवा हमला किया।
पहली बार की संख्या तकरीबन आठ से 10 लोगों की थी संख्या, जिन्होंने रात के 9:30 के करीब दुकान बंद करने के समय अचानक एकत्रित होकर उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला के बाद वहां से भाग खड़े हुए कुछ देर बाद फिर से दोबारा भारी संख्या अपराधिक प्रवृत्ति के लोग आकर उनके दुकान और घर के आसपास आकर हो हंगामा किया।
प्रीति स्वीट के संचालक के द्वारा संबंधित थाने में प्राथमिक की दर्ज कर दी जा चुकी है। अब उन्हें अपराधियों पर प्रशासन की ओर से करवाई का इंतजार है। इस घटना के बाद व्यवसायी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और इसे लेकर प्रशासनिक पहल के साथ सुरक्षा की मांग भी करते दिख रहे हैं।
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में बनाई जगह
झारखंड महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत ने कोरिया को 2-0 हराया। कोरिया को हराकर भारत एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। अब भारत बनाम जापान में होगी खिताबी भिड़ंत, तो वहीं कांस्य पदक के लिए खेलेंगे चीन और कोरिया।
कल शनिवार 4 नवंबर को दोनों टीमों ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बता दे कि पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-1 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0 से मात दी। चीन और कोरिया के बीच अब कांस्य पदक मुकाबला खेला जाएगा।
इस खिताबी जंग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले हाफ के अंदर ही 2-0 की बढ़त बना ली। मेजबान टीम के लिए पहला गोल सलीमा टेटे ने 11वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया इसके बाद वैश्नवी फाल्के ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके मुकाबले में भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं दाग पाई और भारत ने 2-0 की बढ़त को कायम रखते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। और सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, सेमीफाइनल में जापान और चीन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे जापान के लिए काना उराता ने 34वें और मियू सुजुकी ने 44वें मिनट में दूसरा गोल किया। चीन की ओर से एकमात्र गोल तियांतियन लोउ ने 11वें मिनट में दागा।
राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही थीं। इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थीं।
भारतीय वीमेंस टीम की हौसला अफजाई के लिए स्थानीय जनता के साथ साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कई खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पहुंचे हैं। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान सबिता ने कहा यह मैच काफी टफ था इसमें छोटी छोटी गलतियां हुई है फाइनल जितने के लिए उस पर हमललोगो को काम करना होगा।
लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है। भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है।
छत्तीसगढ़ में अपराधिक रूप से एकत्रित की गई धनराशी" भारत के चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी घटना- भाजपा
विदेश से भेजे गए करोड़ों रुपए एक पार्टी के लिए करने थे खर्च - भाजपा
ईडी के द्वारा की गई छत्तीसगढ़ में बड़ी कारवाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी मे मिले करोड़ों रुपए बरामद किए हैं। इसी मामले को लेकर आज रांची स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय मे पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस धन - बल की राजनीति करना चाहती है।
कैश बरामदगी को लेकर प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार किस प्रकार से अपनी सत्ता का उपयोग करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला कर रही है और वहां की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के संचालन और कैश कुरियर में काम करने वाले असीम दास से 5 करोड़ 39 लाख कैश बरामद हुई है जिसे कांग्रेस के नेता तक पहुंचने की बात आ रही है। जो कथित तौर पर पैसे पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भारत आया था।
वही प्रदीप वर्मा ने छत्तीसगढ़ में कैश बरामदगी के विषय पर कांग्रेस से कई सवाल खड़े किये। उन्होंने पूछा की क्या छत्तीसगढ़ में असीम दास के माध्यम से कांग्रेस को पैसा नहीं पहुंचाया जाता था? क्या यह सत्य है कि 2 नवंबर को असीम दास के पास से 5 करोड़ 39 लाख रूपया नही प्राप्त हुए। इस तरह के कई सवाल कांग्रेस से किए हैं वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के मामले मे जीरो टोलरेंस की नीति से काम कर रही है। और भ्रष्टाचार के दोषी बच नहीं पाएंगे।
राजधानी रांची के राजभवन के समीप न्याय की गुहार लगाई भारतीय सैनिक ने
न्याय की आस लिए भारतीय सेना में श्रीनगर में पदस्थापित हवलदार राजेश पोद्दार आज राजधानी रांची के राजभवन के समीप अपनी मांगो को लेकर धरना पर बैठे है। पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने भी इनकी मांग में सहयोग दिया।
न्याय की आश लिए राजेश पोद्दार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनकी मां संयुक्ता देवी की हत्या 14 अक्टूबर को कर दी गई थी। उनकी हत्या से पहले हवलदार राजेश पोद्दार को उनके मां की अपहरण की सूचना मिली थी। वहीं अगले तीन-चार दिनों के बाद उनकी लाश बोरे में बंद मिली, इस पूरे मामले को लेकर राजेश पोद्दार और पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य एकदिवसीय धरना पर बैठे हैं।
वहीं इस मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामले की जांच गंभीरता से नहीं की जा रही है गोड्डा पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी ज्ञापन सौंपा है
झारखंड राज्य के वित्त रहित शिक्षण संस्थानों की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
रांची: राज्य के सभी वित्त रहित इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व मदरसा के प्राचार्यों, प्रधानाचार्य व शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक आज नवंबर को हो रही है. बैठक दिन के 11 बजे से सर्वोदय निकेतन उच्च विद्यालय धुर्वा में शुरु हुआ. इसमें मांगों पर विचार-विमर्श कर आंदोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा. इस संबंध में शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष मंडल की बैठक हुई. इसमें बैठक के मुद्दे तय किये गये.
वित्त रहित शिक्षक व कर्मचारियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, स्कूल-इंटर कॉलेज का अधिग्रहण करने या घाटानुदान देने, इंटरमीडिएट शिक्षक कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली बनाने, वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही अनुदान की राशि चौगुनी करने, सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने, लंबित अनुदान की राशि दीपावली के पूर्व निर्गत करने आदि पर विचार कर रणनीति तैयार की जायेगी.
साथ ही आगे के आंदोलन पर निर्णय लिया जायेगा. बैठक में सुरेंद्र झा, कुंदन कुमार सिंह, अरविंद सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, रोत्तम सिंह, देवनाथ सिंह, मनीष कुमार, फज्लुल कादिर अहमद, गणेश महतो, एन के सिंह, रणजीत मिश्रा, अनिल तिवारी आदि उपस्थित थे.
आजसू पार्टी के मिलन समारोह में वाई बी एन विश्वविद्यालय के चेयरमैन तथा आरकेडीएफ ने आजसू का दामन थामा
रांची: 2024 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लग गई है। आजसू भी इससे अछूता नहीं है। आजसू पार्टी का कुनवा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनो प्रशासनिक अधिकारी के लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए थे।
वहीं आज 3 नवंबर को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के कांके रोड, रांची स्थित आवास में मिलन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमे वाई बी एन विश्वविद्यालय के चेयरमैन राम जी यादव तथा आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के डॉ राजीव रंजन आजसू पार्टी में समलित हुए।
आजसू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सुदेश महतो के विचार से प्रभावित होकर हम लोगों ने आजसू पार्टी ज्वाइन किया है। हमसे शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का विकास में जो भी सहयोग होगा हर संभव प्रयास करेंगे। गरीब छात्राओं के लिए हम लोग लगातार काम करते हैं और करते रहेंगे जो भी पार्टी काम देगी उसे भी करेंगे साथ में जहां भी संगोष्ठी का आयोजन होगा वहां हमेशा मौजूद रहेंगे।
सभी का स्वागत करते हुए सुदेस महतो ने कहा कि हम लोग सब मिलकर राज्य के विकास में जितना भी योगदान होगा हम लोग करेंगे। आजसू पार्टी हमेशा से सभी वर्ग के लिए समान काम करती है।
Nov 05 2023, 19:27